Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

मुलताई में 9 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 अंत्योदय मेले का आयोजन
-------------------------------------------------------------------
रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष श्री हेमन्त देशमुख लेंगे भाग
---------------------------------------------------------------------------
जिले के विकासखण्ड मुलताई में 9 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से अंत्योदय मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले का आयोजन स्थल पंचायत सचिव प्रशिक्षण केन्द्र मुलताई होगा। इस मेले में हितग्राहियों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। इस मेले में मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष श्री हेमन्त देशमुख विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने बताया कि इस मेले के साथ रोजगार मेला भी आयोजित होगा, जहां विभिन्न कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवकों को रोजगार के प्रस्ताव दिए जाएंगे। 

स्किल डेवलपमेंट सेंटर का होगा शुभारंभ
----------------------------------------------------
मेले के दौरान मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा मुलताई के पंचायत सचिव प्रशिक्षण केन्द्र में युवाओं के स्किल डेवलपमेंट हेतु एफडीडीआई के सहयोग से प्रारंभ किए जा रहे स्किल डेवलपमेंट सेंटर का भी उद्घाटन किया जाएगा।  

रोजगार मेले का आयोजन
----------------------------------
अंत्योदय मेले के साथ ही पंचायत सचिव प्रशिक्षण केन्द्र पर रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियां बेरोजगारों की प्रशिक्षु कर्मी, मशीन ऑपरेटर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, राजमिस्त्री, बीमा अभिकर्ता के पदों पर भर्ती करेगी। रोजगार पाने हेतु आवेदक की योग्यता 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं आईटीआई उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 30 वर्ष अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों की प्रति व पासपोर्ट फोटो के साथ 9 दिसंबर को रोजगार मेले में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 07141-238591 पर संपर्क कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश में 30 दिन से बिजली की माँग 11 हजार मेगावॉट के ऊपर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 

भोपाल : शुक्रवार,19:22 IST
 
मध्यप्रदेश के रबी सीजन में पहली बार लगातार एक माह से बिजली की माँग 11 हजार मेगावॉट से ऊपर दर्ज हो रही है। गत 6 नवम्बर को पहली बार 11 हजार 57 मेगावॉट से बिजली की माँग प्रारंभ हुई थी। इसके बाद एक दिसम्बर को बिजली की माँग सबसे अधिक 11 हजार 857 मेगावॉट दर्ज हुई। प्रदेश में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में बिजली की औसत माँग में 1,041 मेगावॉट की वृद्धि हुई है। इस दौरान 5610 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई पहले की तुलना में अधिक की गई है। पिछले साल की तुलना में बिजली की माँग में वृद्धि होने का मुख्य कारण कृषि क्षेत्र में 10 घंटे सतत एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली की सप्लाई है। पूर्व वर्षों की तुलना में कृषि क्षेत्र के बढ़ने के साथ सिंचित क्षेत्र का बढ़ना भी महत्वपूर्ण है।
एक दिसम्बर को बिजली की सर्वाधिक माँग 11 हजार 857 मेगावॉट तक पहुँचने के अलावा 6 नवम्बर को 11 हजार 57, 8 नवम्बर को 11 हजार 152, 9 नवम्बर को 11 हजार 264, 10 नवम्बर को 11 हजार 321, 11 नवम्बर को 11 हजार 466, 13 नवम्बर को 11 हजार 515, 14 नवम्बर को 11 हजार 556, 17 नवम्बर को 11 हजार 697, 29 नवम्बर को 11 हजार 805 एवं 30 नवम्बर को 11 हजार 807 मेगावॉट अधिकतम माँग रही।
प्रदेश में नवम्बर में 69,049 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई की गई, जबकि पिछले साल नवम्बर में 64,157 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई की गई। चालू साल नवम्बर में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4892 लाख यूनिट अधिक बिजली की सप्लाई की गई।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी (इंदौर एवं उज्जैन) में रबी सीजन के इतिहास में पहली बार 5 हजार मेगावॉट से ऊपर की बिजली की माँग दर्ज हुई है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी (भोपाल एवं ग्वालियर) एवं पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी (जबलपुर, सागर एवं रीवा) में भी पहले की तुलना में बिजली की माँग में निरंतर वृद्धि दर्ज हो रही है।

पंचायत चुनाव में ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 

भोपाल :T
 
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम एवं उप निर्वाचन-2017 से जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच पद के अभ्यर्थियों को परम्परागत तरीके के साथ ही OLIN एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन नाम निर्देशन-पत्र भरने की सुविधा दी गई है। आयोग द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को OLIN के संबंध में अभ्यर्थियों के लिए मार्गदर्शिका भेज दी गई है।

बैतूल हाईवे पर एक्सीडेंट में बुजुर्ग की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


आमला:-आमला थाना अंतर्गत पँखा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में जहा एक बुजुर्ग की मौत हो गई वही एक अन्य गभीर रूप से घायल हो गया है।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अपने किसी परिजन के साथ जब अपनी बाइक MP 48ME9708 में पेट्रोल भरा कर सड़क पर आ रहे थे,उसी दौरान तेज गति से आ रही एक कार MP04CG1488 ने बाइक को उड़ा दिया।,घटना में बुजुर्ग श्यामू रावत 65 वर्ष की मौत हो गई ,वही नीलकंठ डोंगरे गभीर रूप से घायल हो गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।बताया गया है ,घटना के बाद लम्बे समय तक घायल सड़क पर ही पड़ा रहा।

महिला पटवारी ने ब्लैकमेलर का किया भंडाफोड़, ऑडियो सुने

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। भैंसदेही


ऑडियो सुने
Audio Part 1

Audio Part 2


पत्रकारिता जो कि संविधान का चौथा स्तंभ माना जाता है आजकल कुछ लोग इसे सिर्फ पैसे कमाने के धंधे के रुप में इस्तेमाल कर रहे हैं। यह लोग सोची-समझी प्लानिंग  करके  अधिकारियों व्यापारियों को डरा धमकाकर इनसे पैसेे लेने का काम कर रहे हैं। पत्रकारिता के नाम पर रिश्वतखोर एक ऐसे ही ब्लैकमेलर का  भांडा फोड़ा एक महिला पटवारी ने दिनांक 6-12-2017 को किया साथ ही महिला पटवारी संघ द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन भी सौपा गया।भैंसदेही तहसील में पदस्थ एक महिला पटवारी के नाम मोबाइल नंबर पर एक ब्लैकमेलर ने फोन लगाकर श्रीमती लक्ष्मी नरवरे को ₹5000 देने की बात कही।महिला पटवारी ने ग्रामीण मीडिया को जानकारी दी की ब्लैकमेलर द्वारा उन्हें कहा गया कि यदि आप विज्ञापन या सदस्यता के नाम पर ₹5000 नहीं देंगे तो मैं आप की झूठी शिकायत कर आपको फसा दूंगा और खबर भी लगा दूंगा।जिससे आपकी छवि खराब होगी। इसी संबंध में आज भैंसदेही के पटवारियों द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया। ईमानदारी के साथ कार्य करने वाले अधिकारियों से रिश्वत लेना और उन्हें डरा-धमकाकर   पैसा  लेना कुछ लोगों  का रोजगार  है ये पत्रकार तो नहीं हो सकते तो ये फिर है कौन। ग्रामीण मीडिया की आपसे एक विशेष अपील है यदि आप ईमानदारी से अपना दायित्व निर्वहन कर रहे हैं और आपको ऐसे किसी भी व्यक्ति द्वारा रिश्वत हेतु कॉल या संबंध में सूचना आती है आप तुरंत हमें सूचित करें। आज आपके पास आपके मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग की भी व्यवस्था उपलब्ध है आप सबूतों के साथ हम तक आए हम आपकी मदद करेंगे और पत्रकारिता को इस गंदे दाग से बचाने का हर सफल प्रयास करेंगे।
नोट हमारा इस न्यूज़ लिखने का उद्देश्य किसी को बदनाम करना नहीं है बल्कि साफ छवि के पत्रकारों को बदनाम करने वालो को सुधारना है।

पानी के लिए खल्ला सिपावा के किसान आपस में भिड़े

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ग्राम सिपवा के किसान  भिक्कु लाल पिता रामलाल ने अपनी शिकायत थाने में दर्ज करवाते हुए बताया कि वह ग्राम के राजू पवार के साथ दिनांक 5 दिसंबर सुबह तकरीबन 11:00 बजे अपने मोटर पंप देखने ग्राम खल्ला के डैम पर गए थे ग्राम खल्ला के पप्पू रघुवंशी ने उनसे बोला कि जितने भी सिपावा और सोनेगांव के लोगों ने इस डैम पर मोटर लगा रखी है वह हमें महीने के पैसे देने शुरू करें और इसी बात को लेकर दोनों किसानों में धक्का-मुक्की होने लगी जिसके बाद खल्ला के कुछ अन्य किसान भी वहां पहुंचे और उन्होंने किसानों की लगी मोटरों को  नुकसान पहुंचाया इस प्रकार उन्होंने ग्राम के 16 किसानों के मोटर को तोड़-फोड़ कर डैम में फेंक दिया।किसी ने क्या खूब कहा है कि अगला विश्व युद्ध पानी के लिए होने वाला है यह बात ग्रामों की इन लड़कियों के बाद सार्थक सार्थक होती नजर आती है। पुलिस द्वारा ग्रामीण की सूचना के बाद  ग्राम  खन्ना के पप्पू पिता दशरथ रघुवंशी सुजीत पिता डोलू सूर्यवंशी अल्केश पिता गन्ना सूर्यवंशी शेरू पिता प्रमोद सूर्यवंशी लल्लू पिता अशोक सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 294 427 506 और 34 में केस दर्ज कर लिया

भैंस से टकराई बाइक, दो घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| प्रभातपट्टन के पेट्रोल पंप के पास शाम को भैंस की टक्कर  से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिपला जामठी  (महाराष्ट्र) निवासी जनक बारंगे (55) और गुड़िया बरखाने (37)  बाइक से अपने गांव जा रहे थे। प्रभातपट्टन के पेट्रोल पंप के पास अचानक  मार्ग पर भैंस आ गई। जिससे बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर से जनक  और गुड़िया सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए  सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जनक के सिर में गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल रैफर किया। गुड़िया के हाथ और पैर में चोट आई है।

महिला ने शिक्षक के मरने की झूठी खबर दी , बंद हुई पेंशन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई

मैं अांबेडकर वार्ड निवासी रिटायर्ड शिक्षक  गुलाबराव कसारे हूं। भगतसिंह वार्ड में रहने  वाली हेमलता ने मेरे मृत होने की झूठी अर्जी  हाईकोर्ट जबलपुर में लगाकर मेरे आर्थिक लेन- देन पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिससे बैंक  से मेरी पेंशन बंद हो गई है। यह शिकायत  लेकर रिटायर्ड शिक्षक गुलाबराव कसारे थाना पहुंचे। थाने में आवेदन देकर मृत घोषित करने  की झूठी अर्जी देने वाली महिला के खिलाफ  कार्रवाई की मांग की। रिटायर्ड शिक्षक कसारे  ने बताया हेमलता मेरी दूसरी पत्नी होने का झूठा दावा करते हुए आधी पेंशन चाहती है।  उसने हाईकोर्ट में मेरे मृत होने की झूठी अर्जी  लगाकर बैंक से लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया।  हाईकोर्ट के आदेश को एसबीआई भोपाल और  एसबीआई शाखा मुलताई में दे दिया। जिससे  अक्टूबर महीने से पेंशन मिलना बंद हो गई।  रिटायर्ड शिक्षक ने बताया 2012 में भी हेमलता ने झूठी एफआईआर दर्ज कराई थी। कोर्ट के  आदेश के अनुसार वह हेमलता को छह हजार  रुपए प्रतिमाह दे रहा है। रिटायर्ड शिक्षक ने  शिकायत की जांच कर कार्रवाई करने की मांग  की है। पुलिस ने आवेदन जांच में लिया है। 

सड़क पर आए खल्ला के किसान, डेम पर अवैध मोटर लगाने का विरोध,

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

  खल्ला डेम से सिंचाई के लिए पानी ले जाने को लेकर  खल्ला, सिपावा और सोनेगांव के किसानों के बीच जंग  छिड़ गई है। खल्ला के किसानों ने डेम पर अवैध रूप  से लगी सोनेगांव और सिपावा के किसानों के मोटर  पंप हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों  ने थाना, जल संसाधन विभाग और तहसील पहुंचकर  अवैध मोटर पंप लगाकर पानी ले जाने वालों के खिलाफ  कार्रवाई की मांग की। खल्ला के किसानों ने थाना पहुंचकर टीआई सुनील लाटा से कहा डेम पर सोनेगांव  और सिपावा के किसानों ने अवैध रूप से 10 से 15  हार्सपावर के मोटर पंप लगाकर रखे हैं। जिससे डेम  का जल स्तर तेजी से कम हो रहा है। मोटर हटाने की  समझाइश देने पर दोनों गांव के किसानों ने थाने में झूठी  शिकायत दर्ज कराई है। किसानों का कहना है अब वह  खल्ला डेम से अन्य गांवों के किसानों को पानी नहीं ले  जाने देंगे। इस पर टीआई ने पानी को लेकर विवाद नहीं  करने की समझाइश दी। इसके साथ विवाद करने वालों  पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। 
टीआई को समस्या बताने के बाद किसान 
नारेबाजी करते हुए जल संसाधन उपसंभाग 
के कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में एसडीओ 
सीएल मरकाम नहीं होने से किसान धरना 
देकर बैठ गए। किसानों ने विभाग के 
अधिकारियों और कर्मचारियों पर सोनेगांव 
और सिपावा के किसानों से रुपए लेकर 
पानी देने का आरोप लगाया। लगभग डेढ़ 
घंटे तक किसान नारेबाजी करते रहे। 
इसके बाद एसडीओ मरकाम किसानों की 
समस्या सुनने पहुंचे। मरकाम ने डेम स्थल 
पर जाकर अवैध मोटर पंप लगाने वालों 
के खिलाफ कारवाई का आश ्र ्वासन दिया। 
जल संसाधन विभाग से निकलकर किसान 
तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां नायब 
तहसीलदार डीपी पटेल को अपनी समस्या
बताते हुए आवेदन दिया।

खेत में लगी आग, कृषि उपकरण जले

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| सोनोली रोड पर एक किसान के खेत  में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से खेत  में रखे कृषि उपकरण जल गए। किसान देवीराम  सोनी के खेत में दोपहर में अचानक आग लग  गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

बाइक की टक्कर से ग्रामीण गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| दुनावा-काठी जोड़ पर बाइक की टक्कर  से काठी निवासी ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। कैलाश बुवाड़े (45) दुनावा बाजार से  अपने गांव पैदल जा रहा था। पीछे से जीतूढाना निवासी अंकेश उइके ने बाइक से टक्कर मार  दी। अंकेश भी बाइक से गिरकर घायल हो गया।  घायलों को 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। कैलाश के सिर में गंभीर चोट आने से  जिला अस्पताल रैफर किया।

स्टेयरिंग फैल, बस खंती में गिरी, सभी सुरक्षित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

बरखेड़-घाटबिरोली मार्ग पर जामुनढाना के पास  यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क  किनारे खंती में गिर गई। बस में 25 यात्री सवार  थे। गति धीमी होने से बड़ा हादसा नहीं हुआ।  मुलताई से बरखेड़ होते हुए घाटबिरोली जाने  वाली यात्री बस का स्टेयरिंग जामुनढाना के पास  फेल हो गया। जिससे बस मार्ग से पांच फीट दूर  जाकर खंती में गिर गई। बस के अनियंत्रित होने  से यात्रियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। हालांकि यात्रियों को चोटें नहीं आईं। बस के खंती में घुसने  की सूचना मिलते ही बरखेड़ के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। बस में पांढरी और घाटबिरोली  के ग्रामीण सवार थे। घटना के बाद यात्री पैदल ही अपने गांव चले गए

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें