ग्रामीण मीडिया सेण्टर
अंत्योदय मेले के माध्यम से 60 करोड़ से अधिक की राशि की लाभ/सामग्री वितरित
----------------------------------------------------------------------------------------
रोजगार मेले में 1634 युवाओं को रोजगार का दिया गया प्रस्ताव
-------------------------------------------------------------------------------
जिले में युवाओं को रोजगार एवं कौशल विकास के पूरे अवसर दिए जाएंगे- श्री हेमन्त देशमुख
------------------------------------------------------------------------------------------
मध्य प्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष श्री हेमन्त देशमुख ने कहा कि जिले में बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार एवं कौशल विकास के पूरे अवसर दिए जाएंगे। ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार में स्थापित करने के लिए बोर्ड विशेष प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि मुलताई में फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा स्थापित स्किल डेवलपमेंट सेंटर प्रदेश का तहसील स्तर पर प्रारंभ किया गया पहला कौशल विकास केन्द्र है। इससे इस क्षेत्र के युवाओं को निश्चित ही लाभ मिलेगा। श्री देशमुख शनिवार को मुलताई में आयोजित अंत्योदय एवं रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। इस मेले के माध्यम से क्षेत्र के एक लाख 30 हजार 616 हितग्राहियों को लगभग 60 करोड़ 8 लाख रूपए राशि का लाभ/सामग्री प्रदान की गई। रोजगार मेले में 1634 युवाओं को रोजगार का प्रस्ताव दिया गया। इस अवसर पर विधायक मुलताई श्री चन्द्रशेखर देशमुख, जिला योजना समिति के सदस्य श्री जितेन्द्र कपूर, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सदस्य श्री राजा पंवार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजेन्द्र शिवहरे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे।
कार्यक्रम में मुलताई विधायक श्री चन्द्रशेखर देशमुख ने कहा कि एफडीडीआई द्वारा मुलताई में प्रारंभ किए गए स्किल डेवलपमेंट सेंटर से क्षेत्र को रोजगार एवं स्वरोजगार की दिशा में नई दिशा मिलेगी। मुलताई को स्किल डेवलपमेंट की दिशा में प्रदेश का मॉडल बनाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला योजना समिति के सदस्य श्री जितेन्द्र कपूर ने कहा कि सरकार चाहती है कि प्रदेश की जनता के साथ-साथ बैतूल को भी जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले। मुलताई में प्रारंभ किया गया स्किल डेवलपमेंट सेंटर इसी दिशा में कदम है। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के हर जरूरतमंद को सरकार की योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ मिले। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्री राजा पंवार एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजेन्द्र शिवहरे ने भी संबोधित किया।
अंत्योदय मेले के माध्यम से एक लाख 30 हजार 616 हितग्राही लाभान्वित
----------------------------------------------------------------------------------
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मेले के माध्यम से विकासखण्ड मुलताई अंतर्गत एक लाख 30 हजार 616 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया, जिनको लगभग 60 करोड़ 8 लाख रूपए राशि का लाभ/सामग्री का वितरण किया गया। जिनमें राजस्व विभाग अंतर्गत 480 हितग्राहियों को 161.91 लाख, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनांतर्गत 688 हितग्राहियों को 825.6 लाख, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 4162 हितग्राहियों को 449.44 लाख, सामाजिक न्याय पेंशन योजना अंतर्गत 9086 हितग्राहियों को 242.224 लाख, मनरेगा अंतर्गत 15642 हितग्राहियों को 664.60 लाख, एनआरएलएम अंतर्गत 187 हितग्राहियों को 87.70 लाख, उद्यानिक विभाग अंतर्गत 8 हितग्राहियों को 4.706 लाख, खाद्य विभाग अंतर्गत 85387 हितग्राहियों को 1343.93 लाख, पशु चिकित्सा विभाग अंतर्गत 33 हितग्राहियों को 57.36 लाख, लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत 457 हितग्राहियों को 539.26 लाख, कृषि विभाग अंतर्गत 11362 हितग्राहियों को 44.104 लाख, मत्स्य विभाग अंतर्गत 167 हितग्राहियों को 0.70 लाख, नगरपालिका मुलताई अंतर्गत 1174 हितग्राहियों को 1582.24 लाख, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 1364 हितग्राहियों को 0.63 लाख एवं वन विभाग अंतर्गत 394 हितग्राहियों को 3.65 लाख रूपए की राशि शामिल है।
रोजगार मेले में 1634 युवाओं को रोजगार का प्रस्ताव
-------------------------------------------------------------------
मेला स्थल पर मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा 1634 युवाओं को रोजगार का प्रस्ताव दिया गया।
स्किल डेवलपमेंट सेंटर का शुभारंभ
--------------------------------------------
इस दौरान पंचायत सचिव प्रशिक्षण केन्द्र में फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की तरफ से प्रारंभ किए गए स्किल डेवलपमेंट सेंटर का भी रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष श्री हेमन्त देशमुख, विधायक मुलताई श्री चन्द्रशेखर देशमुख, जिला योजना समिति के सदस्य श्री जितेन्द्र कपूर, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सदस्य श्री राजा पंवार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजेन्द्र शिवहरे द्वारा विधिवत् शुभारंभ किया गया। इस दौरान श्री हेमन्त देशमुख ने बताया कि इस स्किल डेवलपमेंट सेंटर के माध्यम से तीन कौशल उन्नयन केन्द्र खोले जाएंगे, जिसमें फुटवियर, जूट एवं वस्त्र डिजाइन विकास का कार्य शामिल होगा। भारतीय पटसन निगम के डीजीएम श्री कल्याण मजूमदार ने बताया कि जूट उद्योग के लिए लोगों को प्रशिक्षण देने हेतु यहां से प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाद में इनसे जूट सामग्री बनवाई जाएगी। वहीं वस्त्र मंत्रालय के श्री धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि गारमेंट स्वरोजगार के क्षेत्र में भी स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से कार्य किया जाएगा। इसके अलावा फुटवियर फैशन एवं लेदर जैसे संबंधी कार्यों का भी यहां से कौशल विकास करने का कार्य होगा।