Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 11 दिसंबर 2017

13 से 30 तक करो सर्वे जनप्रतिनिधियों का लो सहयोग- विधायक मंगल सिंह

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

घोड़ाडोंगरी 
 नगर के जनपद पंचायत कार्यालय में कुमार को चोपना क्षेत्र में पट्टे के सर्वे को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एके शर्मा तहसीलदार रमेश मेहरा सीईओ दानिश अहमद खान की उपस्थिति में घोड़ाडोंगरी एवम् शाहपुर ब्लाक के आरआई पटवारी व पंचायत सचिवों की बैठक ली | विधायक मंगल सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि चोपना क्षेत्र में 40 से  50 वर्षों से रह रहे हैं वहां पर कई लोग काबीज कहीं है और नाम कहीं और है उन्हें कब्जे के आधार पर पट्टी दिलाने का कार्य किया जाए उन्होंने पटवारियों को निर्देशित किया कि 13 से 30 दिसंबर तक इस कार्य को अभियान के तौर पर पटवारी सचिव रोजगार सहायक  एक दल के रूप में समपंन करे दल गांव में घर घर जाकर सर्वे करेंगे एवं एकत्रित जानकारी के आधार पर जिनका पट्टा नहीं है उनका पट्टा बनाएंगे उन्होंने कहा कि उनके द्वारा तैयार कि गई सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा के लिए 30 दिसंबर को पुनः बैठक आयोजित होगीे जिसमें तैयार रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा की  इस कार्य के लिए 13 दिसंबर मंगलवार को चोपना ग्राम पंचायत  मे सरपंच जनपद सदस्य गणमान्य नागरिकों एवम जिला पंचायत सदस्य की बैठक रखी गई है जिसमें उन्हें भी इस कार्य में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया जाएगा उन्होंने दल के सदस्यों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों  गण मान्य नागरिकों द्वारा दिए गए सुझाव मार्गदर्शन को अनदेखा ना करें एवं उनके द्वारा बताए गए लोगों का निष्पक्षता के साथ सर्वे करें एवं पात्र को लाभ दें बैठक में बड़ी संख्या में पटवारी आरआई रोजगार सहायक  उपस्थित थे

बहुविकलांग रेंगती बच्ची को शासन की सहायता का इन्तजार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)


मुलताई से 10  किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत परसठाणी में एक भूमिहीन मजदूरी से अपना जीवन यापन कर  गुजरा करने वाले श्रमिक धनजी बावड़े की दो लाडली लक्ष्मी है. जिसमे से बड़ी लड़की सामान्य है और कक्षा चौथी में पड़ रही है।  दुसरी  लड़की जो चार साल की है जन्म से ही बहुविकलांग है।  वह पोलियो की बीमारी से ग्रस्त है. वह  जन्म से अभी तक  रंगती है. बोलना नहीं सकती और  सुनाई भी नहीं देता है। उसकी रीढ़ की हड्डी में बिलकुल जान नहीं है , वह धरती पर पीठ के बल रेंग कर इधर उधर खसकती है , उसके मजदूर माता पिता उसको अपने हाथो से दैनिक क्रिया अन्य दैनिक कार्य पुरे करते है। 
मध्य प्रदेश सरकार ने नर सेवा ही मानव सेवा सही को आधार मान करके सामाजिक न्याय विभाग के तत्वा धान में 18 भिन्न भिन्न योजना संचालित है। इस को इनमे से एक योजना मध्यप्रदेश के छह वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजन को आथिर्क सहायता 18  जून 2009 से दो साल बाद 500 रुपए प्रति माह समग्र पोर्टल पर नाम आने के बाद मिलेगा। 
ये परिवार का गरीबी रेखा में नाम तो है लेकिन आज तक राशन नहीं मिला है। ये ग्राम परसठा णी में वर्तमान सरपंच छोटे लाल जी के घर के सामने वाले घर में रहते है। इनकी परेशानी गांव के हर व्यक्ति को मालुम है।  सरकारी मदद के लिए की बार प्रयास कर  चुके है।  प्रदेश सरकार के दो सालो का इन्तजार है। न बोलती है , सुनती है , चल सकती नहीं। रेंगती है ऊपर से माता पिता मजदुर और अनपढ़  है। 

बस की टक्कर से पाड़े की मौत , ग्रामीणों ने कब्जे में ली बस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर ।आमला

ब्लाक आमला के एक गांव खरपडाखेड़ी में बस की टक्कर से हुई बोदे की मौत के मामले में ग्रामीणों ने भैंस के बोदे ( पाड़े ) की हर्जाना राशि के लिए सड़क पर ही बस के पहिये रुकवा दिए । मिली जानकारी के मुताबिक ब्लाक के ग्राम खरपडाखेड़ी के मोहन मालवीय की भैंस के बोदे ( पाड़े )की बस क्रमांक MH A 9315 से टकराने से मौत हो गई । इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बस रोककर बोधे  ( पाड़े ) का हर्जाना 12 हजार रुपये मांगे ,वही राशि नही देने के कारण बस को अपने कब्जे में कर ली । वही बस में बैठे यात्री इस दुर्घटना के बाद परेशान हो रहे ।

चोरों के डर से ग्रामीण दे रहे रात में पहरा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। चिचोंडा मुलताई


मुलताई सहित आस पास के इलाकों में इनदोनो चोरो का आतंक जोरों पर है और ऐसे में लोगो मे चोरी का भय व्याप्त है । ग्राम चिचोण्डा के ग्रामीण में तो चोरी को लेकर ये आलम है कि अब पुलिस का काम भी ग्रामीणों को करना पड़ रहा है । ग्राम के रहवासी बारी बारी से रात में गश्त लगाते है। ग्राम के रहवासियों ने ग्रामीण मीडिया को बताया कि 4 संधिग्ध लोग ने पहले तो ग्राम चिचंडा का भ्रमन किया फिर ग्राम के ही यशवंत कसारे के खेत में दोपहर से इंतजार किया यशवंत के गौपालक पिंटू ने जिसकी सूचना गाँव में दी गाँव के लोगों को जिस पर शक हुआ और जब ग्रामीण उनसे पूछताछ करने गये तो वे ग्रामनो को देख कर भागने लगे जहाँ ग्राम के रेल्वे स्टेशन पास जनक साहू से 1चोर टकराया जिसने उसे आवाज़ ना करने और किसी को कुछ ना बताने के लिए धमकाया जिसकी सूचना डायल १०० पर की गयी जिसमें कोई कार्यवाही नहीं की गयी जिससे ग्रामनो में रोष व्याप्त है  चूँकि 9-12-17 को ही ग्राम के मधु घागरे की साइकिल चोरी हुई थी चोर को ग्राम हतनापुर के लोगों ने पकड़ा था ।

माँ ताप्ती सरोवर में छोड़ रहे टेंकर से पानी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई

क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते  हुए नगर के युवाओं ने ताप्ती सरोवर में टैंकर  से पानी छोड़ा। नगर के युवा लगातार टैंकर से  पानी लाकर सरोवर में छोड़ रहे हैं। रविवार को  ताप्ती भक्त अजय यादव, चिंटू  खन्ना,  बब्बल सेवतकर, झब्बू ठाकुर सहित अन्य युवाओं ने टैंकर से पानी  छोड़ा। सेवतकर ने बताया नगर के लुकमान  का पुत्र शेख शाहिद सड़क दुर्घटना में घायल  हो गया था। जिसके जल्द स्वस्थ होने के लिए  भी सामूहिक रूप से प्रार्थना की। इसके पहले  बंधु बारंगे ने टैंकर से सरोवर में पानी छोड़ा।  लगातार सरोवर में पानी छोड़ने से सरोवर का  जलस्तर भी बना हुआ है।

संत सुफल भगत जयंती: शोभायात्रा निकली, सेवा का लिया संकल्प

ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई| 

संत सुफल भगत की जयंती पर ताप्ती तट स्थित कुनबी मंगल भवन से पंच समाज समन्वय संगठन  ने बाजे-गाजे से शोभायात्रा निकाली। जो प्रमुख मार्गों से होते हुए बैरियर नाका स्थित अांबेडकर प्रतिमा स्थल पर  पहुंची। जहां शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत हुआ। इसके बाद यात्रा सुफल भगत मंगल भवन पहुंची।  जहां भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनीष माथनकर, संतोष महाराज और नगर अंत्योदय समिति अध्यक्ष प्रहलाद  साहू की उपस्थिति में संत सुफल भगत के छायाचित्र का पूजन कर कार्यक्रम शुरू हुआ। पंच समाज समन्वय  संगठन के मुख्य सचिव करण झारे ने बताया समाजबंधुओं ने बाबा साहेब अांबेडकर के बताए हुए मार्ग पर  चलने, समाज को नशा मुक्त करने, शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने का संकल्प लिया।


चिखलीकलां में कुएं में मिला नवजात का भ्रूण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर । मुलताई

  ब्लॉक के ग्राम चिखलीकलां में  एक किसान के खेत के कुएं में  नवजात का भ्रूण पानी में तैरता  मिला। किसान गोंड्या पंवार के  खेत में स्थित कुएं पर रविवार  सुबह बकरी चराने वाला युवक  पहुंचा था। युवक ने कुएं के पानी  में नवजात शिशु को तैरते हुए देखा।  सूचना गांव के राजेंद्र को दी। राजेंद्र ने इसकी सूचना ग्राम कोटवार को  दी। कोटवार की सूचना पर दुनावा  चौकी प्रभारी संदीप परतेती मौके पर  पहुंचे। कुएं से नवजात को बाहर  निकाला। एसआई परतेती ने बताया  कुएं में मिला भ्रूण अविकसित था।  मौके का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया है।

किसानों ने रुकवाया हरदौली डैम का काम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई

 हरदौली जल आवर्धन के तहत बन  रहे डेम काम शुरू होते ही विवाद  शुरू हो गया है। डेम के भूमिपूजन  पर ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर  सवाल उठे थे। अब कार्य शुरू  होते ही विवाद की स्थिति बनने  लगी है। शनिवार को ठेकेदार  डेम निर्माण के लिए जेसीबी और  पोकलेन मशीन लेकर निर्माण  स्थल पर पहुंचा। उसने खिनिया  बाई बुवाड़े के खेत में खुदाई शुरू  कर दी। सूचना मिलते ही खिनिया  बाई के पति हीराजी बुवाड़े मौके पर  पहुंचे। खुदाई कर रहे ठेकेदार के  कर्मचारियों से खुदाई नहीं करने की  बात कही। इसके बाद भी खुदाई  शुरू रहने पर हीराजी सहित अन्य किसान मशीन के सामने खड़े हो गए  और काम रुकवा दिया। हीराजी ने  बताया डेम के डूब में उनकी आधा  एकड जमीन का अधिग्रहण हुआ।  जिसका अभी तक मुआवजा नहीं  मिला है। ठेकेदार ने मशीन से डूब  क्षेत्र के अलावा अन्य कृषि भूमि लगभग दो एकड़ में खुदाई कर दी  है।  ठेकेदार ने बिना उनकी अनुमति के खेत में स्थाई टपरा बनाकर  अतिक्रमण कर लिया है। ठेकेदार  को दो दिन के भीतर अपना टपरा  और खेत में रखी सामग्री हटाने के  लिए कहा है।  ठेकेदार को काम करने से मना  करने के बाद भी खुदाई की जा रही  है। जिससे अभी तक जिन किसानों  को मुआवजा नहीं मिला है, उनमें  रोष है। किसानों का कहना है वह  डेम के लिए अपनी भूमि देने के  लिए तैयार हैं, लेकिन निर्माण के  पहले उन्हें मुआवजा दिया जाए।  बिना मुआवजा दिए खेत में खुदाई  सहित अन्य कार्यकिए जाने पर डेम  का विरोध करेंगे

अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, मौके पर नहीं मिला कोई भी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर आमला| 

एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली  अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि मौके  पर ड्राइवर नहीं मिला। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली  में कितने लोग सवार थे और कितने लोग  घायल हुए, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली  सकी। जानकारी के अनुसार रविवार 11 बजे  ट्रैक्टर-ट्रॉली आमला से खानापुर की तरफ  जा रही थी। ट्रॉली में ईंट भरी थी। खानापुर  नदी की पुलिया से गुजरने के पहले ही  ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खानपुर नदी  में जाकर पलट गई। इससे पूरी ईंट नदी में  बिखर गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार  ड्राइवर व अन्य लोगों के घायल होने का  अंदेशा है, लेकिन मौके पर किसी के नहीं  मिलने से इसकी कोई जानकारी नहीं हो लग  सकी। ट्रैक्टर ड्राइवर व ट्रैक्टर मालिक की  जानकारी जुटाई जा रही है।

दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने होटल से मिठाई, नमकीन चुराया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

खेड़ीसांवलीगढ़ | बस स्टैंड परिसर स्थित ताप्ती मिष्ठान भंडार में बीती रात चोरों ने पीछे की  दीवार में सेंध लगाकर चोरी की घटना को  अंजाम दिया। चोर 20 किलाे नमकीन और  मिठाइयां चुराकर ले गए। होटल संचालक  दिनेश गंगारे ने बताया उन्होंने इसकी रिपोर्ट  पुलिस चौकी खेड़ी में की है। इसके पहले भी  अग्रवाल होटल में भी चोरों ने पीछे के दीवार  तोड़कर चोरी थी। उस चोरी का भी अब तक  कुछ पता नहीं चल सका है।

कुए में गिरने से युवती की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई

कुएं पर पानी भरने गई  युवती गिरी, डूबने से मौत
 मुलताई| भगतसिंह वार्ड में कुएं पर पानी  भरने गई युवती की कुएं में  गिरने से मौत  हो गई। कंचना उर्फ रानी पवार (19)  अपनी छोटी बहन ऋषिका के साथ  वार्ड में स्थित कुएं पर बर्तन लेकर पानी भरन गई थी। कंचना ने कुएं से पानी  निकालकर अपनी छोटी बहन ऋषिका  की गुंडी भर दी। इसके बाद ऋषिका  पानी से भरी गुंडी लेकर घर पहुंच गई।  कंचना अन्य बर्तनों में पानी भरने लगी। लगभग दस मिनट तक कंचना पानी  लेकर घर नहीं पहुंची तो छोटी बहन  ऋषिका, पिता बसंत उसे देखने के लिए  कुएं पर पहुंचे। कुएं पर बर्तन दिखाई  दिए लेकिन कंचना नहीं थी। कुएं में  झांककर देखा तो कंचना दिखाई दी।  लोगों की मदद से कंचना को बाहर  निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां  डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें