Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017

बैतूल टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के लिए सदस्यता शुल्क निर्धारित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


बैतूल टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के तत्वावधान में 26, 27 एवं 28 दिसंबर को जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुकरू में कुकरू ईको टूरिज्म एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा है। टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की वार्षिक सदस्यता शुल्क संस्थाओं के लिए 5000 एवं व्यक्तिगत 500 रूपए निर्धारित किया गया है। समिति के लिए संस्थागत अथवा व्यक्तिगत प्रवेश शुल्क 1000 रूपए निर्धारित है। कुकरू ईको टूरिज्म एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल से संबंधित जानकारी एसएओ जिला पंचायत (मो.-9669345975), एसडीएम भैंसदेही (मो.-9753350613) एवं सीईओ जनपद पंचायत भैंसदेही (मो.-9406582628) से प्राप्त की जा सकती है।

जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 19 दिसंबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

-----------------
-----------------------------------------------------
मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव वर्ष 2017-18 मंगलवार 19 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जिसमें एकांकी (नाटक), लोकगीत, लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य (कत्थक, भरतनाट्यम), शास्त्रीय वादन (सितार, गिटार, वीणा, तबला, बांसुरी), हारमोनियम वकृत्वकला विधाओं में प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी। 

प्रतिभागियों के नियम एवं शर्तें
---------------------------------------
प्रतिभागियों की आयु सीमा 15 से 29 वर्ष निर्धारित है। सभी विधाओं में साथी संगतकारों की आयु 15 से 29 वर्ष ही होगी। प्रतिभागी को आयु सत्यापन हेतु अपनी अंकसूची (जन्मतिथि सहित) की छायाप्रति लेकर आना आवश्यक है। प्रतिभागी को दो नवीनतम कलर फोटोग्राफ, प्रवेश फार्म पर एक फोटो चिपकाकर एवं एक संलग्न कर लेकर आना होगा। प्रतिभागी को वाद्य यंत्र, वेशभूषा एवं प्रतियोगिता की अन्य आवश्यक सामग्री स्वयं की लेकर आना होगा। प्रतिभागी को अपने निवास के सत्यापन हेतु आधार कार्ड (अनिवार्य रूप से), वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति साथ लेकर आना होगा। अन्य विकासखण्डों से आए प्रतिभागियों द्वारा यात्रा किराया टिकिट प्रस्तुत करने पर ही दिया जाएगा। 

प्रतिभागियों की संख्या एवं समय सीमा
---------------------------------------------------
लोकनृत्य हेतु प्रतिभागी संख्या-20 समय सीमा 15-5 मिनट, नाटक विधा में प्रतिभागी संख्या 12 समय सीमा 45-10 मिनट, लोकगीत विधा में प्रतिभागी संख्या 10 समय सीमा 7-4 मिनट, शास्त्रीय वादन विधा में समय सीमा 10-15 मिनट, शास्त्री गायन विधा में समय सीमा-15 मिनट, शास्त्रीय नृत्य विधा में समय 15 मिनट निर्धारित है। जिला स्तरीय युवा उत्सव में विजयी प्रतिभागी एवं दल 20 दिसंबर को होशंगाबाद में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेंगे।
जिले के सभी शासकीय विद्यालय, आवासीय विद्यालय, छात्रावास, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शहर के अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े हुए सभी दल इस आयोजन में भाग ले सकते हैं।

विधानसभा में नजूल का प्रश्न, विधायक ने ये पूछा औऱ राजस्व मंत्री ने दिया ये जवाब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई
विधानसभा से प्राप्त जानकारी अनुसार

आपके विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने राजस्व मंत्री से विधान
मुलताई तहसील में नजूल के प्रचलित प्रकरण हेतु यह प्रश्न किया था जिसका राजस्व मंत्री जो आज मुलताई आरहे है उन्होंने ये जवाब दिया। आपको जानने का हक है

[राजस्व]

25. ( *क्र. 1700 ) श्री चन्‍द्रशेखर देशमुख : क्या राजस्व मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) मुलताई तहसील में मुलताई शहर नजूल भूमि में किस वर्ष से अधिसूचित किया गया है? राजपत्र की प्रति उपलब्‍ध करायें। नजूल भूमि के पट्टेधारियों के पट्टे नवीनीकरण की क्‍या प्रक्रिया है? (ख) प्रश्‍नांश (क) के अनुसार कितने वर्षों में पट्टे नवीनीकरण की कार्यवाही की जाती है, वर्तमान में मुलताई शहर में नवीनीकरण हेतु कितने पट्टेधारियों का नवीनीकरण शेष है? सूची उपलब्‍ध करायें। (ग) प्रश्‍नांश (ख) के अनुसार नजूल की भूमि को फ्री-होल्‍ड की कार्यवाही की प्रक्रिया के कुल कितने प्रकरणों की स्‍वीकृति दी एवं कितने प्रकरण मुलताई तहसील के मुलताई शहर के लंबित हैं? सूची उपलब्‍ध करायें। फ्री-होल्‍ड हेतु पट्टेधारियों से कितने समय में कितना शुल्‍क लिया जाकर पट्टा फ्री-होल्‍ड किया जाता है? निर्देश/आदेश की प्रति उपलब्‍ध करायें। (घ) मुलताई शहर के समस्‍त पट्टेधारियों के पट्टे फ्री-होल्‍ड करने हेतु कोई समय-सीमा है? यदि नहीं, तो कारण बतायें। यदि हाँ, तो समय-सीमा बतायें।

राजस्व मंत्री ( श्री उमाशंकर गुप्ता ) : (क) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र ''अ'' अनुसार। मुलताई अनुभाग अंतर्गत आवेदक द्वारा पट्टा नवीनीकरण हेतु आवेदन दिये जाने पर राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र के खण्‍ड चार क्रमांक-1 में दिये गये प्रावधानों के अनुसार नवीनीकरण की कार्यवाही की जाती है। (ख) पट्टा अवधि समाप्‍त होने के पश्चात् आवेदक द्वारा पट्टा नवीनीकरण हेतु आवेदन दिये जाने पर नवीनीकरण की कार्यवाही की जाती है। 1202पट्टेधारियों का नवीनीकरण शेष है, जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र ''ब'' अनुसार। (ग) कुल 55पट्टेधारियों को फ्री-होल्‍ड किया गया है। कोई प्रकरण लंबित नहीं है। सूची पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र ''स''अनुसार। पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र ''द''अनुसार।                         (घ) नियमानुसार कोई समय-सीमा निर्धारित नहीं है, नियम पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र ''द'' अनुसार है।

नोट वर्तमान विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा विधानसभा में प्रश्न पूछा गया परन्तु समस्या जस की तस है साथ ही पूर्व विधायक सुखदेव पांसे द्वारा भी जिला कलेक्टर से इसी संबंध में व्यापारियों की भेंट करवाई गई परन्तु निराकरण नही निकल।
जानकरी विधासभा भोपाल से प्राप्त 

SDM ने सुनी ग्रामीणों की समस्या किया तुरंत निराकरण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर  जूनापानी मुलताई|

 ग्राम जूनापानी में सीएफटी में एसडीएम   राजेश शाह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।   समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण   किया। एसडीएम ने ग्राम पंचायतों में चल रहे   निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में   सुबह 10 बजे से जूनापानी सहित आसपास  की ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों का समस्याओं से   संबंधित आवेदन लेकर पहुंचना शुरू हो गया   था। 156 आवेदन विभिन्न समस्याओं से जमा   हुए। जिसमें से पीएम आवास, नामांतरण,   बंटवारे, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने सहित   अन्य के थे। एसडीएम ने बताया अधिकांश   आवेदनों का मौके पर निराकरण किया। शेष  समस्याओं के निराकरण के लिए समय सीमा   निर्धारित की है।

पुलिया से नीचे गिरी बाइक, तीन घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

  मुलताई| ग्राम बघोलीबुजुर्ग जाने  वाले मार्ग पर स्थित पुलिया के ऊपर  से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।  जिससे बाइक पर सवार तीन युवक  गंभीर रूप से घायल हो गए।  सांवरी (छिंदवाड़ा) निवासी  जीतू यादव (24), विवेक रामटेके  (21) और तालिब खान (17)  बाइक से ग्राम बघोलीबुजुर्ग जा रहे  थे। रास्ते में मार्ग पर स्थित पुलिया  पर से बाइक अनियंत्रित हो गई।  जिससे बाइक सहित तीनों गिरकर  घायल हो गए।  ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को  सूचना दी। सूचना पर एंबुलेंस ने  तीनों को उपचार के लिए सरकारी  अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा  हैकि जीतू के चेहरे, सिर, विवेक  की नाक और तालिब के सि

बाइक दुर्घटना में बिजली कंपनी के कनिष्ठ यंत्री, हेल्पर घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर | मुलताई

 मासोद रोड पर दो बाइक की भिड़ंत  में रायआमला विद्युत वितरण  केंद्र में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री राकेश  भारद्वाज और लाइन हेल्पर रामदास नरवरे गंभीर रूप से घायल हो गए।  भारद्वाज और रामदास बाइक से  रायआमला से मुलताई की ओर आ  रहे थे। मासोद रोड पर ज्ञान मंदिर  के पास सामने से तेज गति से आ  रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी।  जिससे राकेश भारद्वाज को सिर में  और रामदास को हाथ और पैर में  चोट आई है।

दो गांवों के खलिहान में लगी आग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई| 

बाड़ेगांव और सिरसावाड़ी में दो खलिहानों में अज्ञात   कारणों से आग लग गई। आग से खलिहान में रखी मक्का की   फसल और कृषि उपकरण जलकर राख हो गए। नपा की फायर   ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई। बाड़ेगांव निवासी राजू बुआड़े के   खेत में स्थित खलिहान में दोपहर के समय अचानक आग लग   गई। आग से खलिहान में रखा घास और मक्का जलने लगी।   किसानों ने धुआं उठता देखा तो आग बुझाने पहुंचे। आग की   लपटें तेज होने से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। फायर   ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई। दूसरी घटना ग्राम सिरसावाड़ी   में हुई। किसान गोलू भुझाड़े के खलिहान में आग से मक्का,   सोयाबीन की फसल के साथ कृषि उपकरण जल गए। फायर   ब्रिगेड के पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी से   दोनों किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।

ट्रक वेन भिड़ंत, ट्रक पलटा, 3 लोग घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर।खेड़ीसांवलीगढ़| 

बीती रात करीब 8 बजे  खेड़ीसांवलीगढ़- बैतूल मार्ग पर करंजी नाले के  पास एक ट्रक सीजी -04 डीडी 2786 बटाना  दाल भरकर ला रहा था। इस दौरान सामने से  तेज रफ्तार कार एमपी 04-सीक्यू 3960 आ रही थी। दोनों की टक्कर हो गई। इससे कार में सवार  तीन लोग घायल हो गए। इन घायलों को किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। टक्कर के  बाद ट्राला भी पलट गया। ट्राले में सवार लोगों  को कांच फोड़कर सुरक्षित निकाल लिया गया।  ट्रक में बटाना भरा था, जो सड़क पर बिखर  गया। वेन भी टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई थी।  खेड़ी चौकी पुलिस मामले में कारवाई कर रह ्र ी है

बाइक भिड़ंत में आर्मी जवान सहित 3 युवक घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

  बैतूल | आमला-बैतूल मार्ग पर  बरसाली गांव के पास गुरुवार  दोपहर 2 बजे दो बाइक की  भिड़ंत हो गई। हादसे में आर्मी  जवान सहित 3 युवक घायल हो  गए। घायलों को जिला अस्पताल  में भर्ती कराया है। पुलिस के  अनुसार आर्मी जवान संतोष  सिंह परमार (25) और सलोन  सिंह के साथ बाइक से आमला  से बैतूल आ रहे थे। बरसाली के  पास सामने से आ रही बाइक  ने टक्कर मार दी। संतोष और  सलोन के पैरों में चोटें आईं हैं।  दूसरे बाइक चालक के बेहोश  होने कारण उसकी पहचान नहीं  हो पाई है।

महिला रेंजर का चार दिन बाद भी नहीं लगा पता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। बैतूल

पति फ़ोटो लेकर पूछताछ करता हुआ

 बैतूल | वन विस्तार और अनुसंधान  केंद्र की लापता महिला रेंजर नीता  शाह का चार दिन बाद भी कोई सुराग  नहीं लगा। गंज पुलिस तलाश के लिए  वन विभाग के कर्मचारियों से पछताछ ू कर रही है। पुलिस ने रेंजर की कॉल  डिटेल निकाली। लेकिन कॉल डिटेल  से भी पुलिस को कुछ खास नहीं मिल  सका। टीआई संतोष पंद्रे ने बताया  कॉल डिटेल निकाली है। कर्मचारियों  से भी पछताछ की जा रही है।

दो दिन बाद कुएं में मिला युवक का शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल साईंखेड़ा 

साईंखेड़ा थाने के सिंदुरजना गांव में घर  से रात में खेत में सिंचाई करने के लिए  निकले युवक का दो दिन बाद गांव के  ही एक कुएं में शव मिला। पुलिस ने  युवक के शव को कुएं से निकालकर  जांच शुरू कर दी है। एएसआई  एसआर मंडवी ने बताया युवक योगेश  पांसे 25 वर्ष रविवार रात खाना खाने  के बाद खेत में सिंचाई करने के लिए  बोलकर घर से निकाला था। लेकिन  दूसरे दिन भी घर नहीं पहुंचा। परिजनों  ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।  ग्रामीणों को बुधवार शाम को युवक  का शव गांव के ही एक कुएं में दिखाई  दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस  को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  शव को कुएं से बाहर निकाल पीएम  करा परिजनों को सौंपा दिया है।

डंपर ने फिर एक को कुचला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। आमला

डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत  
आमला| तेज रफ्तार ओर लापरवाही ने बीती रात फिर एक ज़िन्दगी को कुचला ये डंपरों का आतंक न जाने कितने सपनो को चूर कर गया ।आमला शहर के संतोषी माता मंदिर के पास बोरदेही-आमला मार्ग पर गुरुवार   रात 10.30 बजे डंपर ने बाइक को कुचल दिया। खापा निवासी संजय सोनपुरे   आमला से बाइक से खापा जा रहा था। रास्ते में उसे डंपर ने कुचल दिया। जिससे   उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। डंपर ने कल 14 दिसम्बर के दिन ही 8 ज़िंदगियां खत्म कर दी।

घरेलू विवाद में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टरआठनेर| 

आठनेर थाना क्षेत्र के झुनकारी गांव  में 12 दिसंबर की रात पति-पत्नी के  बीच विवाद हो गया। विवाद में पति ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी,  इससे पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने  आरोपी पति को हिरासत में ले लिया  है। आठनेर से 80 किलोमीटर दूर  मुलताई तहसील के झुनकारी गांव में  आरोपी साहेबराव धुर्वे ने 12 दिसंबर  की रात 11:30 बजे घरेलूविवाद के बाद पत्नी रम्मो धुर्वे (38) की  पिटाई कर दी। इसके चलते उसकी  मौत हो गई। ग्रामीणों से सूचना  मिलने पर टीआई राजेश साहू पुलिस  बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस  ने आरोपी साहेबराव धुर्वे (45)  को हिरासत में लिया। मृतका रम्मो बाई का गुरुवार को आठनेर में पीएम  किया। टीआई राजेश साहू ने बताया  आरोपी पति पत्नी के साथ हमेशा  विवाद करता था। मृतका की एक  पुत्री और एक पुत्र है। टीआई राजेश  साहू ने बताया आरोपी के खिलाफ  हत्या का केस दर्जकिया है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें