ग्रामीण मीडिया सेण्टर
-----------------
-----------------------------------------------------
मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव वर्ष 2017-18 मंगलवार 19 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जिसमें एकांकी (नाटक), लोकगीत, लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य (कत्थक, भरतनाट्यम), शास्त्रीय वादन (सितार, गिटार, वीणा, तबला, बांसुरी), हारमोनियम वकृत्वकला विधाओं में प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी।
प्रतिभागियों के नियम एवं शर्तें
---------------------------------------
प्रतिभागियों की आयु सीमा 15 से 29 वर्ष निर्धारित है। सभी विधाओं में साथी संगतकारों की आयु 15 से 29 वर्ष ही होगी। प्रतिभागी को आयु सत्यापन हेतु अपनी अंकसूची (जन्मतिथि सहित) की छायाप्रति लेकर आना आवश्यक है। प्रतिभागी को दो नवीनतम कलर फोटोग्राफ, प्रवेश फार्म पर एक फोटो चिपकाकर एवं एक संलग्न कर लेकर आना होगा। प्रतिभागी को वाद्य यंत्र, वेशभूषा एवं प्रतियोगिता की अन्य आवश्यक सामग्री स्वयं की लेकर आना होगा। प्रतिभागी को अपने निवास के सत्यापन हेतु आधार कार्ड (अनिवार्य रूप से), वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति साथ लेकर आना होगा। अन्य विकासखण्डों से आए प्रतिभागियों द्वारा यात्रा किराया टिकिट प्रस्तुत करने पर ही दिया जाएगा।
प्रतिभागियों की संख्या एवं समय सीमा
---------------------------------------------------
लोकनृत्य हेतु प्रतिभागी संख्या-20 समय सीमा 15-5 मिनट, नाटक विधा में प्रतिभागी संख्या 12 समय सीमा 45-10 मिनट, लोकगीत विधा में प्रतिभागी संख्या 10 समय सीमा 7-4 मिनट, शास्त्रीय वादन विधा में समय सीमा 10-15 मिनट, शास्त्री गायन विधा में समय सीमा-15 मिनट, शास्त्रीय नृत्य विधा में समय 15 मिनट निर्धारित है। जिला स्तरीय युवा उत्सव में विजयी प्रतिभागी एवं दल 20 दिसंबर को होशंगाबाद में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेंगे।
जिले के सभी शासकीय विद्यालय, आवासीय विद्यालय, छात्रावास, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शहर के अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े हुए सभी दल इस आयोजन में भाग ले सकते हैं।