Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 17 दिसंबर 2017

घर के अनुपयोगी पानी से बनाया 100 फलदार पेड़ो का बगीचा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|नारायण पंवार(बरई)

पूरा ग्राम होगा इसी तर्ज पर हरा भरा हो है 







कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं होता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो यह कहावत हमने बहुत बार सुनी होगी परंतु इस कहावत का सत्यार्थ उदाहरण बहुत कम देखने को मिलता है लोग कहते हैं कि अगर हम कोई दृढ़ निश्चय कर लें तो हम उसे करके भी दिखा सकते हैं ऐसे ही सोच के साथ ग्राम बरई के ग्रामीण अपने कर्मों को सत्यार्थ करते हुए नजर आ रहे हैं कुछ समय पहले ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से ही ग्राम की पानी की समस्या दूर करने के लिए 150000 लीटर की पानी की टंकी बनाई उस समय ग्रामीणों ने एक और प्रतिज्ञा ली थी कि हम सब मिलकर ग्राम का अनुपयोगी पानी है उसको भी व्यर्थ ना होने देंगे ग्रामीणों ने उस समय ग्रामीण मीडिया प्रमुख एवं राज्य स्तरीय पुरस्कृत कृषक राजेंद्र भार्गव से इस विषय में राय मांगी थी ग्राम के बीएसडब्ल्यू के छात्र ग्राम के सरपंच सचिव एवं श्री भार्गव ने मिलकर ग्राम  के  व्यर्थ  पानी हेतु एक रणनीति तैयार  कि जिसमें निश्चय हुआ कि हर ग्रामीण अपने घर का व्यर्थ पानी बहने नहीं देगा बल्कि उस पानी का उपयोग घर में वाटिका बनाकर पेड़ पौधों के लिए करेंगे और आज वह प्रतिज्ञा पूरी करते हुए  ग्राम के हर व्यक्ति नज़र आरहे है  ग्राम के  हर घर में एक फलदार वृक्षों से सजी सब्जियों से सजी वाटिका उपस्थित है ओर जिस घर मे नही है वंहा surway का कार्य चालू है । अगर ग्राम के  एक व्यक्ति का उदाहरण लिया जाए तो आप इन बातों को और अच्छे से समझ पाएंगे ग्राम के नत्थू परिहार ने अपने घर की बाडी मे करीब 100 फलदार पौधे तैयार किए । जिसमे आम ,नींबू कटहल , अमरूद, आतूक आदि पौधे  घर मे निकलने वाला अनूपयगी पानी से ही तैयार किए। यह तो मात्र एक उदाहरण आपके सामने हम ने रखा पूरा ग्राम हरे-भरे वृक्षों से कुछ ही दिनों में सुसज्जित दिखाई देगा बरई से ग्रामीण मीडिया संवाददाता नारायण पवार की यह रिपोर्ट
 www.graminmedia.com

कुँए में गिरने से दो नाबालिक बहनों की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 


बैतूल जिले में दो नाबालिक सगी बहनों की कुए में गिरने से मौत हो गई घटना आठनेर थाना क्षेत्र के साईंखेड़ा खुर्द गाव की है बताया जा रहा की शिर्डी गाँव के रहने वाले किसान धनराज मगरदे बैलगाड़ी से अपनी दो बेटियां 11 वर्षीय तनिशा व 7 वर्षीय प्रिंसी को लेकर अपने खेत गया हुआ था दोनों बच्चिया बैल गाड़ी से उतरकर खेलने लगी और खेलते खेलते  कुए के पास गई तभी अचानक दोनों फिसलकर कुए में गिर गई बच्चियों को कुए में गिरता देख धनराज ने आसपास में काम कर रहे अपने भाई को आवाज लगाई और कुए के पास पहुचा तबतक दोनो बहनो की पानी मे डूबने से मौत हो गई बच्चियों के डूबने की जानकारी लगने पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँच गए काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों को ग्रामीणों ने रस्सियों से रेसकिव कर निकाला।

इनका कहना
राजेश शाहू जांच अधिकारी
इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के साईंखेड़ा खुर्द गाव में तनिष्का ओर प्रिंसी नाम की दो बच्चिया जो खेलते खेलते कुए में डूब गई है इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है जांच में जो तथ्य आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

www.graminmedia.com

कार चालक कार से बकरा बकरी चुराकर भागा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बोरदेही 

क्या जमाना आगया अब तो जानवर भी सुरक्षित नहीं| चोरी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है उमेश पिता मौजी झारखडे उम्र 43 साल निवासी बडगाँव थाना बोरेदही ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की -
 वे मेहनत मजदूरी करता हूँ । उनके पास 2 बकरा तथा 2 बकरी है तथा 60 डिस्मील जमीन है दिनाँक 13/12/17 को मै वे तथा उनकी  पत्नि, बाच्चे खाना खाँ कर  अपने घर मे सो रहे थे की रात्रि मे,उनका  पडोस मे रहने वाला मुकेश  जोर जोर से चिल्लाया की कोई बकरा बकरी लेकर जा रहा है तो आवज सुनकर वे  तथा उनके  बच्चो ने उठकर देखा उनकी   एक बकरी उम्र 12 माह जिसका रंग सफेद तथा एक बकरा डाई साल का जिसका रंग सफेद सीग खडे हुये पीट पर हल्के काले बाल है । जहाँ बधे थे नही दिखे फिर वे  तथा  बच्चे मुकेश के पास पहुचे तो मुकेश ने बताया कि एक गाडी जिसका नम्बर MP28BD2618 ( जो RTO में मोहम्द फैसल खान के नाम से दर्ज है ) मुलताई तरफ से आकर खडी हुई थी जिससे उस का ड्राईवार उतरकर तुम्हारे  घर की ऒर  गया और कुछ देर बाद एक बकरा ,तथा एक बकरी को गाडी मे डालकर बोरदेही तरफ भाग गया है । 

जेएच कालेज के प्रोफेसर का अश्लील वीडियो बनाया, मामला थाने पहुंचा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल
जेएच कालेज के फरियादी प्रोफेसर ने बैतूल एसपी से की लिखित शिकायत 



बैतूल में जेएच कालेज के एक प्रोफेसर का अश्लील वीडियो बनाकर 10 लाख रूपए मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला 12 नवंबर का है जब फरयादी प्रोफेसर ने अपने साथ हो रही ब्लैकमेलिंग को लेकर बैतूल एसपी से इसकी लिखित शिकायत की। जेएच कालेज के प्रोफेसर सुखदेव डोंगरे के शिकायत पत्र के मुताबिक ब्लैकमेलिंग का यह सिलसिला पिछले एक महीने से चल रहा है। 


श्री डोंगरे ने पत्र में लिखा है कि 11 नवंबर 2017 को प्लाट के सिलसिले में परिचित महिला का उन्हें दोपहर 12 से 2 बजे के बीच फोन आया कि आप जल्दी आ जाओ प्लाट का मालिक आया है, प्लाट देख लो। पहले उनके द्वारा महिला को मना कर दिया गया। लेकिन दोबारा फोन आने पर वे अपने घर से निकल गए। इसी बीच उन्हें फिर फोन आया कि आप वन विद्यालय के गेट के पास आ जाओ मैं वहीं खड़ी हूं। वहां पहुंचकर परिचित महिला उन्हें एक अन्य महिला के घर ले गई जहां उनका अश्लील वीडियो बनाया गया। कालेज के प्रोफेसर ने शिकायत में लिखा है कि उनसे 10 लाख रूपए की मांग की जा रही और रूपए नहीं देने पर उनका वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है।

।। मारपीट कर उतरवाए कपड़े, बनाया अश्लील वीडियो ।।

जेएच कालेज के प्रोफेसर सुखदेव डोंगरे के पत्र के मुताबिक उक्त महिला के घर पर पहले से दो आदमी थे और वे बरामदे में बैठे हुए थे। थोड़ी देर परिचित महिला ने उन्हें अंदर आने के लिए बोला तो वे घर के अंदर गए तभी उन्हें पीछे से किसी ने धक्का मारा और फिर एक व्यक्ति ने थप्पड़ मारा और बोला कि कपड़े उतारो, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। उनके साथ कुछ लोगो द्वारा मारपीट कर उनके जबरदस्ती कपड़े उतारकर एक लडक़ी के साथ अश्लील वीडियो बनाया गया। जिसके बाद उन्हें पिछले एक महीने से  उन्हें 10 लाख रूपए के लिए ब्लेकमेल किया जा रहा है। 

।। दो महिला और दो पुरुष पर लगाया सडयंत्र का आरोप ।।

प्रो डोंगरे ने अपने दो पेज के आवेदन में चार लोगों पर सडयंत्र रचने का आरोप लगाया है जिसमे मुकेश खातरकर, संतोष प्रजापति व दो महिलाये शामिल है उनोहने आवेदन में सडयंत्र कर्ताओ को पहली किश्त 50 हजार रुपये देने का भी जिक्र किया है ।



।। इनका कहना ।।

-फरियादी ने आवेदन एसपी कार्यालय में दिया था जो जांच के लिए हमें प्राप्त हुआ है। फरियादी को काल करके बुलवाया गया था। लेकिन उन्होंने मुख्यालय से बाहर होने की बात कही। जब तक फरियादी हमारे समक्ष उपस्थित होकर अपने बयान दर्ज नहीं करवाता तब तक इस मामले में कुछ भी कहना उचित नही होगा। 

संतोष पन्द्रे,
थाना प्रभारी,
गंज थाना


-मुझे प्रोफेसर सुखदेव डोंगरे द्वारा एक आवेदन दिया गया है जिसमे कुछ लोगो के द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर 10 लाख रुपये मांगने की बात लिखी है। इस मामले मे जब तक कोई साक्ष्य नही मिलते कुछ भी कहना उचित नही होगा।

-राकेश तिवारी, 
प्रिंसिपल जेएच कालेज


News Source
 etvindianews.com

मुलताई दुर्गामठ से चोर उठा ले गए दानपेटी,

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
दुर्गामठ से चोर उठा ले गए दानपेटी, रुपए निकालकर नाले में फेंकी पेटी

ताप्ती सरोवर के तट पर स्थित दुर्गा मठ के दरवाजा  के ताला तोड़कर चोर दानपेटी उठाकर ले गए। सुबह जब एक बुजुर्ग  महिला पूजन करनेपहुंची तो चोरी का खुलासा हुआ। चोर दो दान पेटी से  लगभग 12 हजार रुपए चुरा कर ले गए।  बुजुर्ग रामबाई पटवा सुबह 5 बजे पूजन करने  मठ  पहुंची थीं। रामबाई ने  दरवाजा के  ताला टूटा हुआ देखा  । अंदर जाकर देखा  तो मठ में रखी दो दान पेटी नदारद थी। रामबाई ने इसकी सूचना मंदिर की देख रेख करन  वाली किरण मंगरूलकर और पार्षद हनी सरदार को दी। सूचना पर किरण बाई और हनी सरदार मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पलिु स ने मठ के आसपास निरीक्षण किया। पीछे कुछ दूरी पर नाल में दोनों दानपेटी पड़ी हुई मिलीं। हनी सरदार ने  बताया मठ निर्माण के लिए सहयोग राशि जमा करने  के  लिए दानपेटी रखी थी। दूसरी दान पेटी मठ के संचालन में सहयोग राशि जमा करने  के ेलिए रखी थी। चोर दोनों दानपेटी उठाकर ले गए। पिछल आठ महीने  से दानपेटी नहीं खुली थी। जिससे पेटी में लगभग 12 हजार रुपए होन की संभ  सं भा भाव ना है। घटना स लोगों में आक् े रोश है। लोगों का कहना है नपा स कई ब े ार सरोवर के आसपास सीसीटीवी कैमर लग े ाने की मांग की है। लेकिन नहीं लगाए जा रह।

ससुराल पक्ष पर लगाया बहन को बेचने का आरोप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

भगतसिंह वार्ड निवासी राजू पंवार और उसके भाइयों ने बहन के ससुराल पक्ष पर बहन को बेचने का आरोप लगाया है। इस संबंध में थाने में आवेदन देकर जांच की मांग की। राजू पंवार, राजेश पंवार, दीनू पंवार ने पुलिस को बताया उनकी बहन संगीता का विवाह खरसाली निवासी धन्नू के साथ हुआ था। बहन के पति धन्नू की मौत हो चुकी है। 12 दिसंबर से बहन ससुराल से लापता है। संदेह है उनकी बहन को ससुराल पक्ष के राधेलाल, मुन्नी बाई, गंगा बाई और बबलू ने बेच दिया है। बहन के लापता होने के सदमे में पिता रघुवीर पंवार की मौत भी हो गई है। शिकायत की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें