ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
www.graminmedia.com
छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज, मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की हुई पुष्टि
आरोप-प्रत्यारोप| प्रोफेसर ने छात्रा के परिजनों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया
जेएच कॉलेज के प्रोफेसर पर नाबालिग छात्रा ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर रविवार को गंज थाने में शिकायत की। छात्रा का आरोप है प्रोफेसर द्वारा उसके साथ जबरन दुष्कर्मकिया और चिल्लाने पर पढ़ने और शादी कराने के लिए रुपए देने का प्रलोभन दिया। पुलिस ने प्रोफेसर पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले प्रोफेसर द्वारा छात्रा के परिजनों पर ब्लैकमेलिंग को केस दर्ज कराया था। ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज होते ही छात्रा ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर दुष्कर्म की शिकायत की।
मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि
छात्रा द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद गंज पुलिस ने छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म होने की पुष्टि की है।
पीड़ित छात्रा ने थाने में यह की शिकायत
पीड़ित छात्रा नेथानेमेंकी शिकायत मेंबताया वह बैतूल मेंअपनी बुआ केघर रहकर 10वीं में पढ़ रही है। 2 दिसंबर को प्रोफेसर सुखदेव डोंगरे घर आए। छात्रा उनको मामा बोलती है। उस समय पीड़िता की बुआ मार्केट गई थी। घर मेंअकेला देखकर प्रोफेसर नेपीड़िता केसाथ दुष्कर्म किया तथा रोनेऔर चिल्लानेपर जान सेमारनेकी धमकी दी। पीड़िता ने बताया प्रोफेसर नेमेरेसाथ बुरा काम कर जान सेमारनेकी धमकी दी। इस पर मैंनेकहा मैंबुआ को बताऊंगी तो प्रोफेसर बोले कि मैं तुझे पढ़ने तथा शादी कराने के लिए पैसा दे दूंगा। किसी को बताना मत, मैंनेडर तथा शर्म के कारण यह बात किसी को नहीं बताई। मुझेउसी दिन सेपेट में तकलीफ हो रही है। तकलीफ बढ़नेपर मैंने यह बात अपनेघर वालों एवं रिश्तेदारों को बताकर थानेमेंरिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रोफेसर ने की थी यह शिकायत
इधर प्रोफेसर सखुदेव डोंगरे ने अपनी शिकायत में बताया कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर उन के जबरदस्ती कपड़े उतार कर एक लड़की के साथ अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद उन्ह पिेंछले एक महीने से 10 लाख रुपए के लिएब्लैकमेल किया जा रहा है।वीडियोवायरल करनेकी धमकी दी जा रही है।प्रोफेसर नेअपने दोपेज केआवेदन में 2 महिला और दोपरुषों ु परषडयत्र ं का आरोप लगाया।इसमेंमके ु श खातरकर, संतोष प्रजापति व दो महिलाएं शामिल हैं।उन्होंने पहली किस्त 50 हजार रुपए देनेकी बात भी कही।इसकेसाथ ही साइन कर तीन ब्लैंक चेक भी दिए हैं। इसकेसाथ 100-100 रुपए के5 कोरेस्टांपपेपरपर साइन कर दिए हैं।प्रोफेसर ने अपनी शिकायत मेंबताया इन लोगों द्वाराएक माह सेमझे ु परेशान किया जा रहा है। मैंघट-घ ु टु कर जी रहा हूं। किसी सेभी मैंअपना दर्द कह नहीं सका और आत्मदाह करनेका सोचापर बीवी बच्चों को देखकर मैंऐसा नहीं करपाया।
यह है जांच का विषय
छात्रा और प्रोफेसर ने अलग-अलग बताई तिथि इस मामलेमें यह सामनेआ रहा है कि प्रोफेसर और पीड़िता द्वारा की गई शिकायत मेंघटना की अलग-अलग तिथि है। प्रो. सुखदेव डोंगरेकी शिकायत में अश्लील वीडियो बनानेकी तिथि 6 नवंबर की है, जबकि पीड़ित छात्रा नेरविवार को की शिकायत में दुष्कर्म की तिथि 2 दिसंबर दर्ज कराई है। पुलिस इस मामलेमें जांच मेंजुटी है।
जांच के बाद प्रोफेसर की होगी गिरफ्तारी ^नाबालिग छात्रा नेप्रोफेसर पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। इसकेपूर्व प्रोफेसर नेछात्रा के परिजनों पर अश्लील वीडियो बनाकर 10 लाख रुपए मांगनेकी शिकायत की है। दोनों पक्षों की जांच की जा रही है। जांच केबाद मामला सही पाए जानेपर प्रोफेसर की गिरफ्तारी की जाएगी। संतोष पंद्रे, थाना प्रभारी, गंज