Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 18 दिसंबर 2017

बैतूल शिव सेना का जिले में समस्याओ को लेकर धरना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|(राजेंद्र भार्गव)



शिवसेना दवारा आज बैतूल जिले की समस्या ओ को लेकर धरणा प्रर्दशन किया जिसमे किसानो को फसल बीमा का लाभ दिया जाने,गांव गांव मे शराब बन्द कराने,गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले लोगो के राशन कार्ड बनाने,हास्पीटल डाक्टरो की कमी को पुरा करने,बिजली की दरो को कम करने आदि समस्याओ को लेकर अनिशिचित कालीन धरणा चालू किया

सभांग प्रमुख माननीय पिन्टू राठौर ,पाढूर्णा तहसील प्रमुख संजय इगोले ,राजू यादव,सुनील बारस्कर,बाल्या मौरे , ईश्वरदास साबले, नरेन्द छिपने ,महेश राठौर, एजाज अली, मोहित शुर्यवशी,राजा लोनारे,दिपक पाटनकर इत्यादि शिवसैनिक उपस्तिथ थे

माँ कंकाली कृषि समूह का वार्षिक टर्न ओवर हुआ 4 करोड़ रुपये

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| (राजेंद्र भार्गव)
उमरिया जिले के घुनघुटी एवं शहडोल जिले के विचारपुर क्षेत्र में किसानों ने शासकीय सहायता से सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। किसानों द्वारा उत्पादित टमाटर और अन्य सब्जियां ट्रकों में भरकर दिल्लीबैंगलोर और देश के अन्य बड़े बाजारों में पहुँचाई जा रही है जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है।
शहडोल जिले के प्रगतिशील किसान पवन मिश्रा ने इसकी शुरूआत पहले शहडोल जिले के विचारपुर और सिंदुरी क्षेत्र से की। उन्होने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की सलाह पर आज से 10 वर्ष पूर्व ग्राम सिंदुरी और विचारपुर में 10 एकड़ भूमि पर टमाटर की खेती की शुरूआत की थी। टमाटर की उन्नत खेती के लिये कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही ड्रिप एरीगेशन के लिये 5 लाख रूपये की राशि बैंक के माध्यम से उन्हें मुहैया कराई गई।
टमाटर की अच्छी मांग के कारण उन्हें निरंतर लाभ होता गया। उन्होने बाद में टमाटर के साथ मिर्ची, लौकी, खीरा, बरबटी, आलू, लहसुन और प्याज की खेती प्रारंभ की। सब्जियों की खेती करने से काफी लाभ के कारण उन्होने अन्य किसानों को भी समूह बनाकर सब्जी की खेती करने की सलाह दी। पवन की समझाईश पर उमरिया जिले के 8 किसानों ने माँ कंकाली कृषि समूह का बनाया और घुनघुटी क्षेत्र में लगभग 125 एकड़ भूमि पर सब्जी की उन्नत खेती करने की कार्य-योजना बनाई।

निरंतर सजगता एवं कृषि वैज्ञानिकों की सलाह के कारण शहडोल संभाग की ग्राम पंचायत सिंदुरी, विचारपुर और घुनघुटी में किसानों ने सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये हैं। माँ कंकाली कृषि समूह के किसानों के सब्जी उत्पादन का वार्षिक टर्न अब ओवर लगभग 4 करोड़ रूपये हो गया है। शहडोल संभाग का टमाटर देश की प्रमुख सब्जी मंडियों तक पहुँच रहा है। क्षेत्र के लगभग 200 लोगों को इस समूह में रोजगार मिला है। शहडोल संभाग के अन्य किसान भी सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में आगे आ रहे हैं।

ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने के निर्देश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


--------------------------------------------------------
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने जिले के नगरीय क्षेत्रों में दूरदराज से आने वाले आमजन एवं रैनबसेरा में रूकने वाले लोगों के ठंड से बचाव के लिए अलाव जलवाने के नगरीय निकायों को निर्देश दिए हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि नगरीय क्षेत्रों में मुख्य रूप से बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, अस्पतालों एवं जहां लोगों का आना-जाना रहता है, ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाएं। अलाव वाले स्थान पर पर्याप्त जलाऊ लकड़ी उपलब्ध करवाने के भी नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

महिला स्व-सहायता समूहों का राज्य-स्तरीय प्रशिक्षण सह-सम्मेलन सम्पन्न

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)
  स्वसहायता समूह होंगे मजबूत मुख्य मंत्री की घोषणा 

  • स्व-सहायता समूहों के ऋण लेने पर कोई स्टाम्प ड्यूटी नहीं।
  • स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री के विक्रय के लिए बड़े शहरों में व्यवस्था की जाएगी।
  • जिला, ब्लॉक, पंचायत स्तरों पर प्रशिक्षण के लिए आवश्यकतानुसार भवन उपलब्ध कराये जाएंगे। जहाँ आवश्यकता होगी, वहां भवन किराये पर लेकर समूहों को दिये जाएंगे।
  • शासकीय शालाओं की यूनिफॉर्म सिलने का कार्य समूहों को दिया जाएगा।
  • आँगनबाड़ियों में बच्चों तथा माताओं के लिये गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री निर्माण और प्रदाय करने का कार्य भी चरणबद्ध तरीके से महिला समूहों के फेडेरेशन को दिया जायेगा।
  • योग्य समूहों के परिसंघों को पाँच करोड़ रूपये की राशि की सीमा तक बैंकों से ऋण लेने पर सरकार द्वारा गारंटी दी जाएगी।
  • महिला स्व-सहायता समूहों को तीन प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान तीन लाख रूपये तक की ऋण सीमा तक दिया जाएगा।
  • प्रत्येक स्व-सहायता समूह के परिसंघ को संकुल स्तर पर अनाज भण्डारण हेतु आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जाएगी।
  • स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार जैविक कीटनाशक, जैविक खाद, जैविक कल्चर, सरकार खरीदेगी और किसानों को देगी।
  • विकासखण्ड स्तर पर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के संचालन का दायित्व स्व-सहायता समूह एवं उनके परिसंघ को दिये जाएंगे।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत बिल वसूलने की जिम्मेदारी स्व-सहायता समूहों को दी जायेगी। उन्हें छह हजार रुपये मानदेय दिया जायेगा। औसत से ज्यादा राजस्व वसूली करने पर उन्हें पंद्रह प्रतिशत की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

खबर का असर, अवैध रेत से भरे दो डंपर पकड़े

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई|

 ग्रामीण मीडिया द्वारा जिले में विगत  दिनों घटे दिल दहला देने वाले मामले के  बाद अवैध रेत का मामला प्रमुखता से उठाया गया था मुलताई पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए अब इस पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है देर रात और अल सुबह रेत भरकर  दौड़ने वाले डंपरों की पुलिस ने जांच शुरू  कर दी है। सुबह प्रभातपट्टन रोड पर पुलिस  ने रेत भरकर जा रहे दो डंपरों को पकड़ा।  डंपर के ड्राइवर के पास रेत से संबंधित  दस्तावेज नहीं होने पर थाने में खड़ा किया  है। एएसआई बीएस पटेल ने बताया सुबह  प्रभातपट्टन रोड पर रेत से भरे दो डंपर जाते  हुए नजर आए। डंपर को रोककर ड्राइवर  से रेत परिवहन के संबंधित दस्तावेज मांगे।  दोनों ड्राइवरों के पास दस्तावेज नहीं होने पर  थाने में लाकर खड़ा किया। डंपर स्वामियों  को रेत परिवहन से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा है। दस्तावेज नहीं होने  पर कार्रवाई की जाएगी।एक विभाग तो इस मामले की गंभीरता को समझ चुके है अब देखने वाली बात यह है कि स्थानीय प्रशासन इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से लेता है ओर मुख्य मार्गों को कितनी जल्दी अतिक्रमण मुक्त करवाता है इन अवैध रेत के ढेरों से।
www.graminmedia.com

दो दिन से लापता नाबालिग का कुएं में मिला शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com
भाभी केघर जाने का कहकर निकली थी घर से 

दो दिन से लापता नाबालिग  का कुएं में मिला शवकोतवाली थाने के कढ़ई गांव   में रविवार सुबह एक नाबालिग   छात्रा का शव गांव के ही एक कुएं   में मिला। कुएं में शव मिलने की   सूचना पर पाढर चौकी पुलिस ने   मौके पर पहुंचकर छात्रा का शव   कुएं से बाहर निकालकर पीएम के   लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।   चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर   ने बताया दो दिन से लापता प्रियंका   पिता बस्तीराम उइके 16 वर्ष का   शव कुएं में मिला है। पीएम के बाद   शव परिजनों को सौंप दिया। इधर   मृतिका के पिता बस्तीराम उइके ने   बताया बेटी प्रियंका शुक्रवार शाम   को भारत भारती से कक्षा 9वीं का   पेपर देकर घर पर आई थी। उसके   बाद गांव की ही एक भाभी के घर   जाने का कहकर घर से गई थी।   इसके बाद वह घर पर नहीं लौटी।   शनिवार को भी गांव के आसपास   एवं रिश्तेदारों के घर प्रियंका की   तलाश की, लेकिन कोई जानकारी   नहीं मिली। रविवार सुबह 10 बजे   गांव वालों को प्रियंका का शव कुएं   में दिखाई दिया।


फॉलोअप जे एच कॉलेज मामला , छात्रा ने लगाए प्रोफेसर पर दुष्कर्म के आरोप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज, मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की हुई पुष्टि

आरोप-प्रत्यारोप| प्रोफेसर ने छात्रा के परिजनों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया


जेएच कॉलेज के प्रोफेसर पर  नाबालिग छात्रा ने दुष्कर्म करने का  आरोप लगाकर रविवार को गंज थाने  में शिकायत की। छात्रा का आरोप  है प्रोफेसर द्वारा उसके साथ जबरन  दुष्कर्मकिया और चिल्लाने पर पढ़ने  और शादी कराने के लिए रुपए देने  का प्रलोभन दिया। पुलिस ने प्रोफेसर  पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया  है। इससे पहले प्रोफेसर द्वारा छात्रा के  परिजनों पर ब्लैकमेलिंग को केस दर्ज कराया था। ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज होते ही छात्रा ने परिजनों के साथ थाने  पहुंचकर दुष्कर्म की शिकायत की। 

मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि 
छात्रा द्वारा शिकायत दर्ज कराने के  बाद गंज पुलिस ने छात्रा का मेडिकल  परीक्षण कराया। मेडिकल रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जिला अस्पताल के  डॉक्टरों ने मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म होने की पुष्टि की है।

पीड़ित छात्रा ने थाने में यह की शिकायत 

 पीड़ित छात्रा नेथानेमेंकी शिकायत मेंबताया  वह बैतूल मेंअपनी बुआ केघर रहकर 10वीं में  पढ़ रही है। 2 दिसंबर को प्रोफेसर सुखदेव डोंगरे  घर आए। छात्रा उनको मामा बोलती है। उस समय   पीड़िता की बुआ मार्केट गई थी। घर मेंअकेला  देखकर प्रोफेसर नेपीड़िता केसाथ दुष्कर्म किया  तथा रोनेऔर चिल्लानेपर जान सेमारनेकी धमकी दी। पीड़िता ने बताया  प्रोफेसर नेमेरेसाथ बुरा काम कर जान सेमारनेकी धमकी दी। इस पर  मैंनेकहा मैंबुआ को बताऊंगी तो प्रोफेसर बोले कि मैं तुझे पढ़ने तथा शादी  कराने के लिए पैसा दे दूंगा। किसी को बताना मत, मैंनेडर तथा शर्म के  कारण यह बात किसी को नहीं बताई। मुझेउसी दिन सेपेट में तकलीफ हो  रही है। तकलीफ बढ़नेपर मैंने यह बात अपनेघर वालों एवं रिश्तेदारों को  बताकर थानेमेंरिपोर्ट दर्ज कराई। 

 प्रोफेसर ने की थी यह शिकायत 

इधर प्रोफेसर सखुदेव डोंगरे ने अपनी शिकायत में बताया कुछ लोगों द्वारा मारपीट  कर उन के जबरदस्ती कपड़े उतार कर एक लड़की के साथ अश्लील वीडियो बनाया।  इसके बाद उन्ह  पिेंछले एक महीने से 10 लाख रुपए के लिएब्लैकमेल किया जा  रहा है।वीडियोवायरल करनेकी धमकी दी जा रही है।प्रोफेसर नेअपने दोपेज  केआवेदन में 2 महिला और दोपरुषों ु परषडयत्र ं का आरोप लगाया।इसमेंमके ु श   खातरकर, संतोष प्रजापति व दो महिलाएं शामिल हैं।उन्होंने पहली किस्त 50 हजार  रुपए देनेकी बात भी कही।इसकेसाथ ही साइन कर तीन ब्लैंक चेक भी दिए हैं।  इसकेसाथ 100-100 रुपए के5 कोरेस्टांपपेपरपर साइन कर दिए हैं।प्रोफेसर ने  अपनी शिकायत मेंबताया इन लोगों द्वाराएक माह सेमझे ु परेशान किया जा रहा है।  मैंघट-घ ु टु कर जी रहा हूं। किसी सेभी मैंअपना दर्द कह नहीं सका और आत्मदाह   करनेका सोचापर बीवी बच्चों को देखकर मैंऐसा नहीं करपाया।

यह है जांच का विषय   
छात्रा और प्रोफेसर ने   अलग-अलग बताई तिथि  इस मामलेमें यह सामनेआ  रहा है कि प्रोफेसर और पीड़िता  द्वारा की गई शिकायत मेंघटना  की अलग-अलग तिथि है। प्रो.  सुखदेव डोंगरेकी शिकायत में  अश्लील वीडियो बनानेकी तिथि 6  नवंबर की है, जबकि पीड़ित छात्रा   नेरविवार को की शिकायत में  दुष्कर्म की तिथि 2 दिसंबर दर्ज   कराई है। पुलिस इस मामलेमें  जांच मेंजुटी है।   

जांच के बाद प्रोफेसर   की होगी गिरफ्तारी  ^नाबालिग छात्रा नेप्रोफेसर पर  दुष्कर्म का केस दर्ज कराया  है। इसकेपूर्व प्रोफेसर नेछात्रा के  परिजनों पर अश्लील वीडियो बनाकर  10 लाख रुपए मांगनेकी शिकायत   की है। दोनों पक्षों की जांच की जा  रही है। जांच केबाद मामला सही  पाए जानेपर प्रोफेसर की गिरफ्तारी  की जाएगी।   संतोष पंद्रे, थाना प्रभारी, गंज 


खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें