Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

26, 27 एवं 28 दिसंबर को गीत-संगीत एवं नृत्य से गुलजार होगा कुकरू

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 
आईए कुकरू-

देखें बुच प्वाइंट से सतपुड़ा की वादियों का सौन्दर्य, ब्रिटिश कालीन कॉफी बागान

आनंद लें एडवेंचर स्पोर्ट्स एवं कुर्सी जलाशय में वाटर स्पोर्ट्स का 


आगामी 26, 27 एवं 28 दिसंबर जिले में सतपुड़ा की हसीन वादियों के बीच बसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुकरू के लिए खास होंगी। इस दरम्यान यहां आयोजित किए जा रहे ईको टूरिज्म एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल में सैलानी न केवल एडवेंचर स्पोटर््स का आनंद ले सकेंगे, बल्कि समीप स्थित कुर्सी जलाशय में जारबिंग बॉल, बनाना राइड, मोटर वोट एवं टेंट कैंपिंग जैसी गतिविधियां भी उनके आनंद के लिए सुलभ रहेगीं।
कुकरू के ब्रिटिशकालीन कॉफी बागान, वेली ऑफ फ्लॉवर्स, हिल व्यू, सिपना उद्गम स्थल, बुच प्वाइंट, भौंडिया कुण्ड का सनसेट, देड़पानी की पवन चक्की एवं लोकलदरी का ग्रामीण पर्यटन सैलानियों के लिए अतिरिक्त आनंद देने वाला होगा।

फेस्टीवल आयोजन की रूपरेखा
--------------------------------------
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने बताया कि जिले के पर्यटक स्थल कुकरू में 26, 27 एवं 28 दिसंबर को ईको टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल के लिए तैयार की गई रूपरेखा के अनुसार 26 दिसंबर को फेस्टीवल के शुभारंभ के उपरांत अपरान्ह 3 बजे से रस्साकशी, मार्शल आर्ट प्रदर्शन एवं सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके समानांतर पूरे दिन बोटिंग, मोटर बोट (कुर्सी जलाशय), पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग, साइकिलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, वेली क्रॉसिंग, टैंट केपिंग, हॉट एयर बैलून, ट्रैकिंग, जारबिन बाल, बनाना राइड जैसी एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
फेस्टीवल के दूसरे दिन 27 दिसंबर बुधवार को प्रात: 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा क्विज प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत नृत्य, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके समानांतर पूरे दिन एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
फेस्टीवल के तीसरे दिन 28 दिसंबर गुरूवार को प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह एक बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, अंताक्षरी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दोपहर 3 बजे से कुकरू के मुख्य स्थानों का भ्रमण एवं सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही इस दिन भी समानांतर एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

फेस्टीवल के लिए नगरपालिकाओं एवं जनपद पंचायतों से मिलेंगे टिकिट
------------------------------------------------------------------------------------------
कुकरू में 26, 27 एवं 28 दिसंबर को आयोजित किए जा रहे कुकरू ईको टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल का आनंद लेने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए जिले की समस्त नगर पालिकाओं, जनपद पंचायतों, जिला मुख्यालय स्थित नेहरू युवक केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला खेल अधिकारी के कार्यालयों मेें टिकिट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बैतूल जिला मुख्यालय से कुकरू के लिए निर्धारित किराए पर बस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। 
कलेक्टर के अनुसार इस फेस्टीवल में भाग लेने के लिए टिकिट दर निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार है- पैरासेलिंग 600 रूपए, पैराग्लाइडिंग 750 रूपए, एटीबी बाइक 150 रूपए, जारबिंग बॉल 150 रूपए, बोटिंग 100 रूपए, रॉक क्लाइबिंग 150 रूपए, बंजी जम्पिंग 150 रूपए, स्पाइडर नेट 100 रूपए, जिप लाइन 150 रूपए एवं ट्रैकिंग 100 रूपए। इसके अलावा पर्यटकों के ठहरने हेतु टेंट प्रति व्यक्ति प्रतिदिन शुल्क 250 रूपए है। 

बैतूल से बस सुविधा उपलब्ध रहेगी
---------------------------------------------
फेस्टीवल के दौरान बैतूल जिला मुख्यालय से कुकरू जाने हेतु पर्यटकों को बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके लिए जिला परिवहन अधिकारी द्वारा किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। यह बसें बैतूल से व्हाया खेड़ी, झल्लार, गुदगांव, भैंसदेही एवं खामला होते हुए कुकरू पहुंचेगी। बैतूल से कुकरू जाने के लिए इन तीनों दिवसों में बैतूल बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन से प्रात: 7 बजे एवं 9 बजे बस रवाना होगी। वहीं कारगिल चौक से प्रात: 7.30 बजे एवं 9.30 बजे बस जाएगी। बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन वाली बसों का कुकरू से बैतूल वापसी का समय सायं 4 बजे एवं 6 बजे होगा, वहीं कारगिल चौक वाली बसें सायं 4.30 एवं 6.30 बजे बैतूल के लिए वापस आएगीं। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा निर्धारित की गई किराया दरें इस प्रकार हैं- बैतूल से कुकरू 88.32 रूपए, खेड़ी से कुकरू 78.20 रूपए, झल्लार से कुकरू 57.04 रूपए, गुदगांव से कुकरू 41.40 रूपए, भैंसदेही से कुकरू 31.28 रूपए एवं खामला से कुकरू 7 रूपए किराया निर्धारित किया गया है।

पार्किंग एवं भोजन व्यवस्था
------------------------------------
फेस्टीवल स्थल पर वाहन पार्किंग के समुचित इंतजाम होंगे। साथ ही उचित दरों पर भोजन व चाय-नाश्ता के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

संपर्क सूत्र
--------------
फेस्टीवल से संबंधित अन्य जानकारी एसएओ जिला पंचायत बैतूल (मो.- 9669345975), एसडीएम भैंसदेही (मो.- 9753350613), सीईओ जनपद पंचायत भैंसदेही (मो.- 9406582628) से प्राप्त की जा सकती है।
 www.graminmedia.com

हतनापुर के ग्रामीणों ने पेयजल के लिए जिलाधीश को सौपा ज्ञापन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| (राजेंद्र भार्गव)

मुलताई विकास  खंड के ग्राम पंचायत हतनापुर के  ग्रामीणों ने ग्राम की पेयजल समस्या के स्थाई हल के लिए जिलाधीश बैतूल को बैतूल पहुंच कर  के ज्ञापन दिया। ग्राम पंचायत हतनापुर के उप सरपंच रामेश्वर पवार के मार्ग दर्शन में अपनी मांग रखी। मांग में बताया की, ग्राम में एक पानी की टंकी और घर घर पेयजल पाईप लाइन की आवश्यकता है।  हाल में ग्राम परमंडल को माननीय मुख्य मंत्री ने 48 लाख की पेयजल योजना स्वीकृत की है. ठीक इसी प्रकार हमारे ग्राम में भी उचित व्यवस्था की जाए। 

सदाप्रसन्न बाबा घाट में एक्सीडेंट,दो ट्रक भिड़े

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| प्रभातपट्टन

 दिनांक 18.12.17 को सदाप्रसन्न घाट में  सुरेश नरवरे s/o मंगल नरवरे  उम्र 34 साल नि. प्रभात पट्टन  01.30 बजे दिन गाडी आयशर क्रमांक MP 48 G 1537 को गौनापुर से प्रभात पट्टन आ रहा था सदाप्रसन्न घाट मंदिर के आगे सामने से ट्रक क्र HR 74 A 9188 का चालक ट्रक को तेज व लापरवाही से चलाकर आया और सुरेश की गाडी आयशर मे टक्कर मार दिया जिससे  गाडी सामने से क्षतिग्रस्त हो गयी है। घटना में किसी को भी शारीरिक क्षति नही आई है। पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरू करदी है।
 www.graminmedia.com

HP पैट्रोल पंप मैनेजर पर हमला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| प्रभातपट्टन

ग्राम प्रभातपट्टन के HP पेट्रोल पंप पर कार्यरत नरेश जैन पिता दिगम्बर राव जैन ने अपनी सूचना में बताया कि-
मै ग्राम प्रभात पट्टन मे रहता हूं प्रभात पट्टन मे स्थित एचपी कम्पनी के पेट्रोल पम्प पर मैनेजर का काम करता हूं कि आज दिनांक 18.12.17 को शाम करीबन 07.00 बजे मै अपने पेट्रोल पम्प के केश काउन्टर पर बैठा था कि तभी तीन व्यक्ति राजाराम, मनोज और गोकुल उनकी मोटर सायकल से आये और काउन्टर के सामने मुझे  गंदी गंदी गाली देने लगे मैने गाली देने से मना किया तो मनोज ने लकडी से मेरे सिर के पीछे तरफ मार दी जिससे मुझे चोंट आई घटना का बीच बचाव रमेश भूमरकर ने किया और तीनो ने धमकी दी की अगर पुलिस मे रिपोर्ट करी तो जान से खतम कर देंगे फिर घटना की बात मैने पेट्रोल पम्प के मालिक रिवेन्द्र कुमार पाटिल को बताकर उनके साथ घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
 www.graminmedia.com

खेती को लाभ का रोजगार बनाना है

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


 मुलताई उन्नतशील किसान राजेंद्र भार्गव ने खेती को लाभ का  रोजगार एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पादन की दिशा में जैविक खेती को आधार बनाया है।  जिसके सार्थक प्रणाम भी प्राप्त हो रहे है। 

व्यापारी की मौत की स्पेशल टीम ने शुरू की जांच

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

 मासोद रोड के किनारे सोनोली नाले के पास पोहर  निवासी अनाज व्यापारी अर्जुन लोहारे का शव मिला था।  इस मामले में अर्जुन के परिजनों ने हत्या की आंशका  जताते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।  परिजनों की मांग पर अब मामले की जांच एसआईटी टीम  द्वारा की जा रही है। 20 नवंबर को सुबह सोनोली नाले  के पास अनाज व्यापारी अर्जुन लोहारे का शव मिला था।  भाई बाबूराव सहित अन्य परिजनों ने शव देखकर हत्या की आशंका जताई थी। परिजनों का कहना था 19 नवंबर  की रात में नगर के कन्या स्कूल के पास एक महिला को  बाइक ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद कुछ लोगों ने  अर्जुन की बाइक पीछा किया था। परिजनों और किराड़  समाज ने विधायक चंद्रशेखर देशमुख, हेमंत खंडेलवाल  के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भेंट कर मामले की उच्च  स्तरीय जांच कराने की मांग की थी। परिजनों की मांग पर  एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला के नेतृत्व में स्पेशल  टीम गठित की। टीम में जिला वैज्ञानिक अधिकारी धर्मवीर  कपूर, होशंगाबाद के एसआई राजेंद्र चौहान, मुलताई,  आमला थाना में पदस्थ दो एसआई और केसला थाने के  प्रधान आरक्षक को जांच की जिम्मेदारी दी। एसडीओपी और जिला वैज्ञानिक अधिकारी ने कन्या स्कूल के  आसपास रहने वाले आधा दर्जन लोगों के बयान
 www.graminmedia.com

ग्रामीणों का आरोप- सरपंच पति सहित 3 ग्रामीण धार्मिक कार्य में पहुंचा रहे बाधा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

 मुलताई| डहुआ के ग्रामीणों ने सरपंच पति सरजेराव बुवाड़े, परसराम  और आशीष पर भागवत कथा के  आयोजन में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। नाराज ग्रामीणों ने तहसील  कार्यालय पहुंचकर तीनों के खिलाफ  कार्रवाई करने की मांग को लेकर  एसडीएम को आवेदन दिया।  गोविंद परिहार, बंटी देशमुख,  शर्मिला बाई, अनिता बाई, विशाल,  तरुण आदि ने बताया गांव में पिछले  तीन साल से झील चौक में भागवत  कथा आयोजन होते आ रही है। इस  साल भी ग्रामीणों ने 10 जनवरी से  भागवत कथा का आयोजन किया  है। जिसको लेकर सभी तैयारी हो  गईं हैं। आयोजन में गांव के तीन  लोग विरोध कर बाधा पहुंचा रहे  हैं। आयोजकों के घर पर पहुंचकर  गाली-गलौज करते हैं। ग्रामीणों का  कहना है तीन लोगों के विरोध के  चलते गांव में अशांति का माहौल  हो सकता है। ग्रामीणों ने आवेदन  की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में सरपंच पति सरजेराव बुवाड़े का कहना है  धार्मिक कार्य का विरोध नहीं किया  जा रहा है। आयोजकों को जनवरी के बाद बच्चों की परीक्षा खत्म होने पर भागवत कथा करने की समझाइश दी थी। जिससे धार्मिक कार्य में सभी शामिल हो सकें।

नदी में मिला महिला का शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

खरपड़ा नदी में मिला पीसाझोड़ी की महिला का शव 
मुलताई| ग्राम डोडरामोहर में स्थित खरपड़ा नदी में बुजुर्ग महिला का शव मिला। पीसाझोड़ी निवासी झंडोबाई धुर्वे (65) बहू के साथ रिश्तेदारी में चारबन आई थी। परिजनों को  बिना बताए कहीं चली गई। जिसका शव खरपड़ा नदी में पड़ा मिला। सांईखेड़ा थाना  प्रभारी केआर सिलाले ने बताया झंडोबाई  रिश्तेदारी में चारबन आई थी। परिजनों ने  बताया उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।  16 दिसंबर को सुबह बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों ने तलाश की लेकिन कहीं पता  नहीं चला। 17 दिसंबर को शाम में डोडरामोहर  निवासी ग्रामीण ने नदी में खून से लथपथ बुजुर्ग महिला का शव देखा। ग्रामीण ने इसकी सूचना समीपस्थ ग्राम चारबन में दी। सूचना  पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मृतिका की पहचान झंडो बाई के रूप में की। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। www.graminmedia.com

ग्रामीण दहशत में, युवक पर रीछ का हमला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आठनेर
  जंगल में मवेशी चराने गए युवक  पर रीछ ने किया हमला, भर्ती 


वनग्राम दाबका के एक युवक पर रीछ ने हमला कर दिया। घायल  युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।  जानकारी के अनुसार दाबका का 27  वर्षीय युवक रतनलाल वटके शुक्रवार  को जंगल में मवेशी चराने गया था।  दोपहर डढ़ बजे री े छ ने अचानक हमला कर दिया। इससे युवक के  सिर, नाक, चेहरे और पीठ पर रीछ के  नाखून से घाव हो गए। वन विभाग के  कर्मचारियों ने पूछताछ के बाद घायल  युवक को आठनेर अस्पताल में भर्ती  कराया। युवक रतनलाल वटके ने  बताया अचानक रीछ ने हमला कर  दिया था। बचाव में लाठी का इस्तेमाल  करने से जान बच सकी। www.graminmedia.com

15 जनवरी से शुरू होगी माँ ताप्ती दर्शन पद यात्रा, जाने कब और कंहा से निकलेगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई|

 मां ताप्ती पदयात्रा दर्शन  समिति 15 जनवरी से पदयात्रा शुरू करेगी। मुलताई से शुरू  होने वाली पदयात्रा 33 दिन  चलेगी। मां ताप्ती उद्गम स्थल  मुलताई से 15 जनवरी को  पदयात्रा शुरू होगी। 17 फरवरी  को गुजरात के कादी फरिया ग्राम  के पास डूमस की खाड़ी तक यह यात्रा जाएगी। पदयात्रा में  पदयात्री और राह में आने वाले  गांवों के ग्रामीण रोजाना 35 से  40 किलोमीटर चलेंगे। समिति के राजू पाटनकर ने ग्रामीण मीडिया कक बताया कि यात्रा की पूरी तैयारी हो चुकी है साथ ही यात्रा का विवरण भी दिया।
इन स्थानों पर करेगी यात्रा विश्राम ये है


ww.graminmedia.com

फॉलो अप बालिका का हुआ बयान , प्रोफेसर का मोबाइल भी बंद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

 बैतूल जेएच कॉलेज के प्रोफेसर पर  एक नाबालिग छात्रा ने दुष्कर्म का  आरोप लगाकर रविवार को गंज  थाने में शिकायत की थी। सोमवार  को नाबालिग का न्यायालय में  बयान हुआ। वहीं प्रोफेसर सुखदेव  डोंगरे अपना बयान देने अब तक थाने नहीं पहुंचे। उनका मोबाइल  भी बंद आ रहा है।  थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने  बताया नाबालिग के न्यायालय में  कथन हुए। वहीं ब्लैकमेलिंग की  शिकायत करने के बाद से प्रोफेसर  अपना बयान देने थाने नहीं आए  हैं। उनका मोबाइल भी बंद आ  रहा है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें