Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 20 दिसंबर 2017

मुलताई छिंदवाड़ा रोड पर पलटी कार, 2 गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई


मुलताई नगर से होकर छिंदवाड़ा जाने वाले मार्ग पर एक कार  पलट गई। जिससे उसमे सवार 3 व्यक्ति घायल हो गए।हदसे की सुचना मिलते ही 108 संजीवनी एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी महेश झलिये पाइलेट ओमप्रकाश साहू को साथ लेकर घटना स्थल की ओर रवाना हुए। ईएमटी ने बताया कि सुबह10:30 बजे सूचना मिली थी कि ग्राम खैरवानी के पास मारुती 800 सड़क से पलटकर खंती में जा पलटी। जिसमें बाघोड़ा निवासी दो भाई अर्पित लोखंडे 15 वर्ष लोकेश 22 वर्ष, मनोज सदारंग निवासी चंदनगांव छिंदवाड़ा घायल अवस्था मे पड़े मिले।तीनो घायलों को 108 में लेकर सरकारी अस्पताल लाया गया।ईएमटी ने बताया कि घायलों में 2 की हालत गंभीर है।दोनों भाईयों को सिर में गंभीर चोंट लगी है।
 www.graminmedia.com

बड़ी खबर: जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 17 जनपद सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा दिया


ग्रामीण मीडिया सेण्टर, मुलताई 

सीईओ को तानाशाह बताया 



जनपद पंचायत की बैठक में लिए जा रहे प्रस्तावों पर अमल नहीं होने जनपद सदस्यों को शासन की योजनाओं की जानकारी नहीं देने से नाराज जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 17 जनपद सदस्यों ने सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा तहसीलदार राकेश शुक्ला को सौंप दिया।

अध्यक्ष पार्वती प्रेमचंद उइके, उपाध्यक्ष सदाशिव गढ़ेकर, जनपद सदस्य सुमन साहू, वीणा सूर्यवंशी, कमला बाई पंवार, बालकिशन रघुवंशी, रेखा पंवार, योगेश देशमुख, झाडूलाल, कृष्णा वाड़ेकर, प्रेमलाल पंवार, आशा कसरादे, लक्ष्मी ओमकार टिटारे, जीवनलाल पंवार, सुधा सुरेश पंवार, पंजाब हजारे और सुनीता दवंडे ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
ज्ञापन में बताया 14 अप्रैल 2015 से दिसंबर 2017 तक हुई बैठक में अध्यक्ष सहित सदस्यों ने जो प्रस्ताव पारित किए थे उन प्रस्तावों पर आज तक अमल नहीं किया गया है। स्थिति यह है कि शासन की योजनाओं की जानकारी जनपद सदस्यों को नहीं दी जाती है। जनपद पंचायत में पदस्थ अािकारी और कर्मचारी द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है और जनपद सदस्यों को उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। जिसके चलते हम सामूहिक रूप से इस्तीफा दे रहे हैं।

सीईओ पर लगाए गंभीर आरोप


जनपद अध्यक्ष पार्वती प्रेमचंद उइके,उपाध्यक्ष सदाशिव गढ़ेकर सहित सदस्यों ने सीईओ अभिषेक गुप्ता सहित जनपद के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए है। सदस्यों का कहना था प्रभारी लेखापाल दिनेश धामोड़े के पास अय शाखाओं का भी प्रभार है। जनपद सदस्य दिनेश धामोड़े को कोई काम बताते हैं तो धामोड़े ग्रामीनो की हितों से जुड़े काम भी समय पर नहीं करता है। टेमझिरा ब के जनपद सदस्य पंजाब हजारे ने छह माह पूर्व ग्राम बाड़ेगांव में पाइप लाइन विसतार के कार्य की राशि जारी करने के लिए ाामोड़े को फाइल दी थी लेकिन आज तक निर्माा एजेंसी को राशि जारी नहीं हुई। सरपंच सचिव मनरेगा सहित अय योजनाओं में घटिया काम करा रहे हैं। मनरेगा के सहायक यंत्री सहित उपयंत्री गांवों में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने तक नहीं पहुंच रहे हैं। सीईओ अभिषेक गुप्ता के एक साल के कार्यकाल में एक ही बार सामाय प्रशासन समिति की बैठक हुई है। आज की बैठक की सूचना भी 12 जनपद सदस्यों को नहीं मिली है। बैठक की सूचना ले जाने वाले सचिव रोजगार सहयकों ने पावती पर स्वयं ही हस्ताक्षर कर पावती जनपद कार्यालय में जमा कर दी है। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सदाशिव गढ़ेकर ने आरोप लगाया 9 दिसंबर को आयोजित अंत्योदय मेले में जनपद सदस्यों के बैठकने की व्यवस्था तक नहीं की गई थी। अधिकांश सदस्य नीचे बैठे रहे। प्रति माह होने वाली बैठक में अधिकांश विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं। जिस पर जनपद सदस्य आपत्ती भी जताते है लेकिन अनुपस्थित अधिकारियों की बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं होती है। जनपद पंचायत अध्यक्ष पार्वती उइके सहित अन्य सदस्यों का कहना था कि जब बैठक में सर्वसमति से प्रस्ताव पारित होते हैं और उन पर अमल नहीं किया जा रहा है तो हमारा पद पर रहने का कोई औचिय ही नहीं है।

इनका कहना 
जिन सदस्यों को बैठक की सूचना नहीं मिली संबंधीत पंचायत के सचिव और रोजगार सहायकों को शोकाज नोटिस जारी किए जा रहे हैं। आगामी बैठक से सूचना तामिली के लिए चपरासी की ड्यूटी लगाई जाएगी। बैठक में अनुपस्थित अधीकारियों को शोकाज नोटिस जारी किए जाते हैं।
अभिषेक गुप्ता सीईओ जनपद पंचायत मुलताई

माँ ताप्ती का सच्चा भक्त आप को ग्रामीण मीडिया की ओर से सादर नमन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)


माँ ताप्ती का सच्चा भक्त आप को ग्रामीण मीडिया की ओर से  सादर नमन 

9 वी कक्षा के छात्र की पड़ोसी ने की जमकर पिटाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| धपाड़ा, चोपन बैतूल 

ग्राम धपाड़ा के 9 वी के छात्र की पड़ोसी ने लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी साथ ही छात्र को जान से मारने की धमकी भी दी । छात्र गौतम पिता रामस्वरूप कटारे ने अपनी जानकारी में बताया कि  ग्राम धपाडा रहता हूँ । कक्षा 09 वी मे पढता हूँ ।मैं अपने छत पर धूप मे कपडा सुखा  रहा था ।पास मे मनीष पिता चम्पालाल तेमरवाल का घर है। वह छत पर आकर मुझसे बोलने लगा मेरे छत तरफ मुह करके क्यो खडा रहता है । मैने बोला कि धूप इसी तरफ है इसी कारण मै खडा हूँ इसी बात पर मुझे मनीष तेम्रवाल अकारण गाली देकर बोला की मेरी पत्नि नाहती है, उसे तु छत पर से देखता रहता है, मैने बोला मेरी भाभी जैसी है मैने तो छत पर कभी देखा ही नही हूँ । इसी बात पर से मनीष तेम्रवाल ने हाथ मे इट पकडकर सीने मे मारा,एवं हाथ मुक्के से दाहिने हाथ कोहनी, कमर, दाहिने आँख, बाये कान एवं सिर मे मारपीट किया मारपीट मे मुझे बहुत चोट आई है । जब मै चिल्लाया तो बबलु और पन्नालाल जोठे ने बीच बचाव किया । मनीष जाते जाते बोला कि आज तो बच गया दोबारा जान से खत्म कर दुंगा । मेरे मामा को रात्रि मे घटना की बात बताया । रात्रि होने से आज मेरे मामा के साथ रिपोर्ट चोपन थाने में दर्ज करवाई है।
www.graminmedia.com

पुलिसकर्मी की बच्चियों से मनचलों ने की छेड़छाड़

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सारणी।

 क्षेत्र की कानून व्यवस्था इस तरह की लचर हो गई है कि पुलिस के बच्चे ही अब सुरक्षित नही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम जनता की क्या स्थिति होगी। मंगलवार को पाथाखेड़ा के एक्युप्रेशर पार्क के पीछे एवं वेस्टर्न कोल फिल्डस लिमिटेड पाथाखेड़ा के रेस्ट हाउस के समीप पांच बजे के लगभग एक पुलिस कर्मी की बच्चियां ट्युशन से पढ़ाई करके अपने आवास अस्पताल कॉलोनी जा रही थी कि कुछ मनचले युवकों ने पहले उन्हे छेड़ने का प्रयास किया जब इसका विरोध लड़कियों ने किया तो आवारा युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। घटना की जानकारी आसपास के लोगों के माध्यम से पाथाखेड़ा पुलिस को दी गई। तब तक मनचले युवक मौके से भाग चुके थे। बताया जाता है कि शहर में पुलिस की यह स्थिति हो गई है कि अपराधी बेखौफ होकर मुख्य मार्गो पर घुम रहे है और चोरी, सट्टा, शराब, जुआं और स्क्रेप चोरी की घटनाएं दिन दहाड़े हो रही है। उसके बाद भी पुलिस आरोपियों पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने में अपने आप का असहाय समझ रही है। बताया जाता है कि जिन बच्चियों के साथ असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ के साथ मारपीट की घटना की है उनके पिता पाथाखेड़ा चौकी में भी पदस्थ रह चुके है और वर्तमान समय में बैतूल में पदस्थ है। जब क्षेत्र के आवारा पुलिस की बच्चियों को छेड़ने से नही चूक रहे है तो आम युवती और महिलाओं की क्या स्थिति होगी। कानून व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।
 www.graminmedia.com

युवती ने दुकानदार पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। बैतूल  

शहर के खंजनपुर क्षेत्र में मंगलवार को  एक युवती ने दुकानदार पर अश्लील  हरकत का आरोप लगाकर हंगामा  किया। सूचना पर 100 डायल भी  मौके पर पहुंची। इसके बाद मामला  गंज थाने पहुंचा। लेकिन युवती ने  मामले की थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। एसआई निकिता विल्सन  ने बताया दुकानदार पर अश्लील  हरकत करने की शिकायत लेकर एक  युवती पहुंची थी। लेकिन युवती ने  मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई। www.graminmedia.com

दो बाइकों की भिड़ंत में पिता-पुत्र सहित तीन घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| करजगांव मुलताई| 

बिरुल बाजार मार्ग पर करजगांव के  पास दो बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत  हो गई। घटना में बाइक पर सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। करजगांव  निवासी विजय बनखेड़े (32) अपने पुत्र सोहन (5) और मां शिवकली (60) को  बाइक से मुलताई से गांव ले जा रहे थे। रास्ते में सामने से बाइक पर आ रहे बिरुल बाजार  निवासी मानिकराव बनकर (65) की बाइक  से टक्कर हो गई। जिससे विजय, सोहन और  मानिकराव घायल हो गए। घायलों को 108  एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया।  सोहन, विजय और मानिकराव को गंभीर चोट  आने से जिला अस्पताल रैफर किया। www.graminmedia.com

चोरों ने चुराए किसान के खेत से स्प्रिंकलर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई| 

प्रभातपट्टन रोड पर ग्राम गोपालतलाई  की सीमा में स्थित खेत से चोर स्प्रिंकलर सेट,  पीवीसी पाइप सहित अन्य सामग्री चुर कर ले  गए। मुलताई निवासी किसान सुखदेवप्रसाद  सोनी ने बताया उनका खेत गोपालतलाई की  सीमा में स्थित है। खेत में सिंचाई के लिए  स्प्रिंकलर, पाइप सहित अन्य सामग्री रखी  हुई थी। चोरों ने पाइप लाइन में तोड़फोड़ कर  स्प्रिंकलर के 23 नोजल, 30 पीवीसी पाइप  सहित अन्य सामग्री चोरी करके ले गए। सुबह खेत पहुंचे तो चोरी का पता चला। सोनी ने  बताया चोर लगभग 41 हजार रुपए की सामग्री चुरा ले गए हैं। किसान ने चोरी की सूचना थाने  में देते हुए चोरों का पता लगाकर कार्रवाई करने  की मांग की है। www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें