Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 23 दिसंबर 2017

कोतवाली टीआई पर पत्नी ने लगाया दूसरी शादी करने का आरोप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल

कोतवाली टीआई पर पत्नी ने लगाया दूसरी शादी करने का आरोप 

टीआई बोले मेरी प्रॉपर्टी के लिए सगी बेटी ने पत्नी को बरगलाया  





बैतूल कोतवाली टीआई सीताराम झा शनिवार के दिन शनि के फेर में आ गए। श्री झा रिटायरमेन्ट के चंद दिनों पहले विवादों में घिर गए। उनकी पत्नी ने शनिवार को विदिशा से बैतूल आकर एसपी को शिकायत करते हुए श्री झा द्वारा उन्हें तलाक दिए बिना किसी अन्य महिला से शादी कर लिए जाने के गंभीर आरोप लगाए है। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम झा ने पत्नी के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा है कि जो महिला घर में रहती है। वह उनके विकलांग बेटे की केयर टेकर है, उसकी देखभाल करती है। श्री झा के मुताबिक इस मामले की पूरी साजिश उनकी सगी बेटी ने रची है,  उनकी पत्नी को बरगलाकर मेरी प्रॉपर्टी हथियाने के लिए ही यह सब किया जा रहा है। श्री झा ने बताया की उनकी पत्नी विमला देवी झा और उनकी बेटी ने मिलकर उनके ज्वाइंट अकाउंट से करीब 5 लाख रूपए निकाल कर अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। 

।। क्या है पूरा मामला।।

आमवाली कालोनी बंटी नगर विदिशा निवासी विमला देवी झा ने बताया कि उनके पति सीताराम पिता रघुवर झा पुलिस प्रशासन में टीआई के पद पर पदस्थ है। वर्तमान में उनकी पदस्थापना बैतूल टीआई के रूप में है। शिकायतकर्ता श्रीमती झा ने एसपी को शनिवार की गई शिकायत में बताया कि पिछले वर्ष 2016 में पति ने उनकी खराब सेहत के दौरान भावनात्मक रूप से बहला फुसलाकर नोटरी पर उनके हस्ताक्षर करवा लिए। जिसमें उल्लेख किया है कि वह बीमार रहती है और एक विकलांग पुत्र है मुझे इनकी दूसरी शादी से कोई आपत्ति नहीं है। श्रीमती झा ने शिकायत में बताया कि एक माह बाद वर्षा दुबे पुत्री गौरीशंकर दुबे निवासी पिपरिया (30) उनके पति सीताराम झा से मुझे तलाक दिए बिना और शासकीय कर्मचारी होते हुए दूसरा विवाह कर लिया। जो कि अपने आप में असंवैधानिक है।


 श्रीमती झा का आरोप है कि उनके टीआई पति का विवाह के कुछ समय पश्चात उनके प्रति बदलाव आ गया। वे उक्त महिला को बिना उनकी मर्जी के एक वर्ष से कोतवाली थाना बैतूल परिसर आवास में रख रहे है। उनका आरोप है कि जब भी वह अपने पति के पास बैतूल आती है तो श्री झा उन्हें डरा धमकाकर वहां से भगा देते है। इस प्रकार मुझे अपने अधिकारों का हनन होते दिखाई दे रहा है। श्रीमती झा ने एसपी से अनुरोध किया है कि वह आर्थिक रूप से असहाय है और पति पर ही निर्भर है। उनके पति इसी माह दिसम्बर में रिटायर्ड होने वाले है। मुझे भय है कि मेरे पति पेंशन और जीपीएफ की राशि उक्त महिला वर्षा दुबे को दे देंगे इससे मैं समस्त अधिकारों से वंचित रह जाउंगी। श्रीमती झा ने उक्त महिला से अपनी जान को खतरा होने की बात कहते हुए जीपीएफ और उनकी पेंशन की राशि रिटायर्ड के बाद दिलवाने का अनुरोध किया है। इस दौरान श्रीमती झा के साथ उनकी बेटी भी मौजूद थी।

।। इनका कहना ।।

गलत शिकायत है। मेरी बेटी द्वारा मां को बरगलाया गया है। वह अपने ससुराल में भी नहीं रह रही है। हमारे विदिशा के मकान पर कब्जा कर बैठी है और मेरे बड़े बेटे और बहु को उसने घर से निकाल दिया है जो अब भोपाल में किराये के मकान में रहता है। मेरी बेटी अब मेरे फंड और अन्य प्रापर्टी के लिए मां को बरगलाया जा रहा है। मेरी पत्नी की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। 7-10 वर्षो से उनका उपचार भी डॉ आरएन साहू के पास चल रहा है। बेटा बहू अभी साथ ही है आप चाहे तो आकर देख सकते है। जब पेंशन और सभी दस्तावेजों में मेरी पत्नी का नाम है तो कैसे किसी और को फायदा पहुंचा सकता हूं। 

एसआर झा,
टीआई कोतवाली 

www.graminmedia.com

दुनावा वासियों ने पुलिस प्रभारी को दिखाए टूटे ताले, चोरी की घटनाओं से आक्रोश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| दुनावा




आज दुनावा में चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों ने दुनावा  चौकी में चौकी प्रभारी संदीप परते जी को चोरों द्वारा तोड़े गए ताले दिखाए साथ ही  आवेदन दिया । जिसमें चोरी पर हो रही घटनाओं पर रोक एवं रात्रि गस्त लगाने के लिए निवेदन किया गया। व्यापारियों और जनता आये दिन होरही घटनाओ से बड़ी परेशान है साथ दी दहशत में भी है। मुख्य रूप से ललित रघुवंशी,नेशन साहू,सुभाष सरोदे, विज्जु गावंडे,अर्जुनपवार,सुभाष पवार, सरजेरॉव बुबाड़े, नितिन शिवहरे, सोनी जी, एवं अन्य व्यापारी मौजूद थे।
 www.graminmedia.com

जिले की बेटी बनी डीएसपी, MPPSC में की सफलता हासिल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई



 जिले की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन कर दिया बैतूल  जिले की निवासी सोनम  पिता श्री गणेश झरवड़े ने 2017 में आयोजित MPPSC की परीक्षा में सफलता हासिल  कर उप पुलिस अधीक्षक (DSP) का पद हासिल किया। सोनम ने इंजीनिरिंग भी कर रखी है ।बैतूल जिले की बेटी के इस सफलता पर पूरे जिले में खुशी की लहर है सोनम के पिता वर्तमान में पंजाब नैशनल बैंक बैतूल में कार्यरत है और मूल मूल रूप से मुलताई के एक ग्राम केहलपुर के स्थाई निवासी है सोनम वर्तमान में छिंदवाड़ा में एक्साइज इंस्पेक्टर की पद पर नियुक्त हैं सोनम ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्य रूप से अपने माता और पिता को  दीया  सोनम की सफलता पर परिवारजन सहित मित्रों ने उन्हें बधाई दी
 www.graminmedia.com

घायल सरपंच परिवार को सरपंच संघ द्वारा आर्थिक सहायता दी गई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई


सरपंच संघ जनपद पंचायत मुलताई द्वारा  दुर्घटना में घायल ग्राम पंचायत यनखेड़ा के सरपंच   यशवंत खासदेव के परिवार वालो को आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की गईं।  श्री यशवंत खासदेव जी के परिवार वालों ने सभी सरपंचो को (सरपंच संघ) को धन्यवाद दिया । तथाश्री यशवंत खासदेव जी के परिवार वालों ने सभी सरपंचो को (सरपंच संघ) को धन्यवाद दिया ।साथ ही  उमेश पिंटू ठाकरे ने सभी सरपंच भाइयों से निवेदन है कि श्री यशवंत जी खासदेव सरपंच ग्राम पंचायत यनखेड़ा के परिवार वालों को आर्थिक सहायता प्रदान करने में सहयोग प्रदान करें।
 www.graminmedia.com

राजेन्द्र भार्गव बने मुलताई स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

ग्रामीण मीडिया प्रमुख राजेन्द्र भार्गव बने मुलताई स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर


मुलताई नगर के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र भार्गव को स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 हेतु  मुलताई का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है राजेंद्र भार्गव पुराने समय से ही  बैतूल जिले में पत्रकारिता कर रहे हैं। जिन्होंने  अपनी पत्रकारिता का सफर राष्ट्रीय कृषक जगत के माध्यम से शुरू किया  और कई वर्षों तक स्वतंत्र पत्रकारिता के माध्यम से जिले में अपनी सेवा देते रहे है। वर्तमान में आप ग्रामीण मीडिया के प्रमुख हैं। आपने जिले में अपनी कलम की ताकत के माध्यम से कई भ्रष्ट अधिकारियों को जेल के रास्ते दिखाएं वहीं दुखी  व्यक्तियों को न्याय भी दिलाया। श्री भार्गव  को कृषि क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री एवं राज्य के कृषि मंत्री द्वारा दो बार राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया है ।आपको वर्तमान में स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के लिए नगर पालिका परिषद मुलताई को श्रेष्ठ रैंकिंग दिलाने हेतु प्रयास करने का विश्वास लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा यह पद दिया गया है। हमें आशा है कि राजेंद्र भार्गव एक अच्छे प्रयास से मुलताई को स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग दिलवाएंगे।
 www.graminmedia.com

मंदिर में मिली युवक की सर कटी लाश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| चिचोली 

मंदिर में मिली युवक की सर कटी लाश , बलि की आशंका 


 बैतूल के चिचोली थाना इलाके के गांव नसीराबाद में एक मंदिर में युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। लाश के पास पूजन सामग्री और हंसिया दराती भी रखा मिला है।जिससे युवक की या तो बलि दिए जाने की आशंका हैं या फिर खुद ही सिर काट कर मंदिर में चढ़ाने की संभावना है ।फिलहाल कुछ देर पहले ही पहुची पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट का इन्तेजार कर रही है। मृतक युवक की शिनाख्त कक्षा 12 वी के छात्र संजय के रूप में हुई है जो भीमपुर के मोहदा का रहने वाला था। वह गांव में अपने मामा फकीरा भगत के घर रह रहा था। फकीरा ने ही पुलिस पूछताछ में मृतक को संजय  बताया है। हालांकि टी आई श्री प्रवीण कुमरे ने उसे अमित काकोडिया बताया है। कुछ दिन से वह चिचोली में रह रहा था। बताया जा रहा है कि आज सुबह उसे कुछ लोगो ने   मंदिर की ओर जाते देखा था। यह मंदिर देशरादेव इलाके में एक खेत मे देवी मंदिर है।

 www.graminmedia.com

अंत्योदय समिति की बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, सदस्यों ने जताई नाराजगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में  अंत्योदय समिति की पहली बैठक में कुछ विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं हुए।  जिससे सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की।  इसके पहले जनपद पंचायत की बैठक में भी  अधिकारी के उपस्थित नहीं होने से जनपद  पंचायत सदस्यों ने नाराजगी जताई थी। इसके  बाद भी अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं  हो रहे हैं। अंत्योदय समिति अध्यक्ष दिलीप  पाठेकर की उपस्थिति में बैठक शुरू हुई।  बैठक में एसडीएम राजेश शाह ने अंत्योदय  समिति के कार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन  की मॉनीटरिंग सहित अन्य जानकारी दी।  समिति सदस्य ओमकार टिटारे, उत्तम  बोड़खे, लता प्रमोद धोटे, राजू धोटे,  बाबाराव काले, प्रतुल मानकर, चंद्रशेखर  वानखेड़े सहित अन्य सदस्यों ने कहा बैठक  में सभी 16 विभागों के प्रमुखों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना चाहिए था। बैठक की  सूचना देने के बाद भी अधिकारी उपस्थित  नहीं हुए है। जिससे विभागों में चलाई  जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी  उपलब्ध नहीं हो रही है। इस पर एसडीएम  ने अनुपस्थित रहने वाले बिजली कंपनी,  वन विभाग, आबकारी विभाग सहित अन्य विभागों को नोटिस जारी किए।
 www.graminmedia.com

हाईवे पर बाइक एक्सीडेंट में दो युवक गंभीर घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई| 

छिंदवाड़ा हाईवे पर चिखलीकलां  टोल प्लाजा के पास दो बाइक की आमने- सामने से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक  सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।  तरोड़ाबुजुर्ग निवासी मनोज उइके (23) और  संजय इवनाते (21) बाइक से ग्राम दुनावा  से अपने गांव वापस जा रहे थे। चिखलीकलां  टोल प्लाजा के पास सामने से तेज गति से  आ रहे बाइक सवार ने मनोज की बाइक को  टक्कर मार दी। जिससे मनोज और संजय  इवनाते हाईवे पर गिरकर घायल हो गए।  ग्रामीणों ने घायलों की सूचना 108 एंबुलेंस  को दी। सूचना पर एंबुलेंस ने दोनों घायलों को  उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया।  मनोज और संजय के हाथ, पैर और सिर में  चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला  अस्पताल रैफर किया।
 www.graminmedia.com

मां-बाप की सेवा करने से कट जाते हैं सारे पाप: पं. शुक्ल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|चिखलीकला

  मां-बाप की सेवा करने से कष्टों और  पापों का नाश हो जाता है। भूल कर  भी मां-बाप के दिल को नहीं दुखाना  चाहिए। प्रभु भक्ति और सत्संग  से जीवन सुधर जाता है। यह बात  चिखलीकला में चल रही भागवत  कथा में पंडित प्रमोद कुमार शुक्ल ने कही। श्रीमद् भागवत कथा-ज्ञान  यज्ञ में बड़ी संख्या में आसपास गांवों  के ग्रामीण पहुंच रहे हैं। पं. शुक्ल ने  कहा भारतीय संस्कृति पर लगातार  हमले हो रहे हैं। हमारी संस्कृति ही  हमारी पहचान है। संस्कृति को हमले  से बचाने के लिए हमें एकजुट होकर  आगे आना होगा। उन्होंने कहा बच्चों को घर में अच्छे संस्कार देने की  जरूरत है। युवाओं को धर्म और  सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए।  भागवत कथा सुनने का महत्व बताते  हुए उन्होंने कहा कलयुग में कथा  सुनने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।  उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति को सेवा,  साधना और सत्संग को अपने जीवन  में उतारना चाहिए। दूसरों की मदद  के लिए हमेशा आगे आना चाहिए। www.graminmedia.com

ताप्ती महोत्सव का आयोजन संभवत: 16, 17 और 18 जनवरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

जनवरी में तीन दिवसीय महोत्सव की संभावना  ताप्ती महोत्सव को लेकर संस्कृति संचालनालय के कला पंचाग में 28 और 29  दिसंबर की तिथि घोषित की है। दो दिवसीय महोत्सव होने से नगरवासी आक्रोश  व्यक्त कर रहे हैं। महोत्सव का आयोजन तीन दिवसीय हो इसके लिए विधायक  चंद्रशेखर देशमुख और नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्माने संस्कृति मंत्री सुरेंद्र  पटवा से चर्चा कर तीन दिवसीय आयोजन कराने की मांग की। महोत्सव में  ख्याति नाम कलाकारों के कार्यक्रम हों, इसके लिए भी चर्चा की गई। मंत्री ने  तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव कराने का आश्वासन दिया। महोत्सव का आयोजन संभवत: 16, 17 और 18 जनवरी को किया जाएगा। www.graminmedia.com

पति ने गला दबाकर पत्नी को मार डाला, बेटी ने बुलाई पुलिस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| भीमपुर

बैतूल| चिचोली थाने के भीमपुर में  शुक्रवार को पारिवारिक विवाद में  पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद से पति फरार हो गया। सूचना मिलने पर चिचोली  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू  कर दी। थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने  बताया होटल में काम करने वाले रवि कुमरे ने पत्नी सुग्गा बाई (35) की  गला दबाकर हत्या कर दी। रवि की  16 साल की बेटी ने पुलिस को बताया रात में दोनों के बीच झगड़ा होने के  बाद पापा ने गला दबाकर मम्मी की  हत्या कर दी। मामले की जांच की  जा रही है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
 www.graminmedia.com

फॉलोअप वन विभाग के अधिकारियों ने कहा- महिला रेंजर पर नहीं था वर्कलोड

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
वन विभाग के अधिकारियों ने कहा-  महिला रेंजर पर नहीं था वर्कलोड रेंजर को इलाहाबाद से बैतूल लेकर आई पुलिस

बैतूल महिला रेंजर को शुक्रवार को गंज  पुलिस इलाहाबाद से बैतूल लेकर पहुंची। रेंजर नीता शाह ने बताया वर्क  लोड था जिसके चलते वे अपने घर परिवार को वक्त नहीं दे पा रही थी।  अपने सात साल के बेटे को मिले  कम नंबरों ने उसे परेशानी में डाल  दिया और उसने घर, दफ्तर छोड़ने  का इरादा कर लिया। वहीं विभागीय  अधिकारियों ने वर्क लोड की बात को सिरे से खारिज करते हुए नीता शाह पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मुख्य वन संरक्षक,  वन अनुसंधान एवं विस्तार मोहन  मीना ने बताया हमारे विभाग पर वर्क  लोड दिए जाने के जो आरोप नीता शाह ने लगाए हैं। वे निराधार और बेबुनियाद हैं। मीना ने कहा पिछले 6  माह से उनके द्वारा माह के अंत में दी  जाने वाली लॉग शीट जमा नहीं की  जा रही है। जितने बार भी मैं नर्सरी  की विजिट पर गया हूं, मुझे वे वहां  उपस्थित नहीं मिलीं। महिला होने के  नाते मैं खुद उनको हर काम में मदद  करता आया हूं।
 www.graminmedia.com

कार्य के दौरान मजदूर पहली मंजिल से गिरा, गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल
पैर फिसलने से निर्माणाधीन  अस्पताल भवन की पहली  मंजिल से गिरा मजदूर, गंभीर

 बैतूल| जिला अस्पताल के  निर्माणाधीन भवन में काम करने  के दौरान एक मजदूर पहली  मंजिल से गिर गया। इससे मजदूर के सिर में चोट आई है। मजदूर को गंभीर हालत में शहर के एक  निजी अस्पताल में भर्ती किया है।  मेसर्स सुनील कुमार जैन कंपनी  इस बिल्डिंग का निर्माण कर रही  है। कंपनी का मजदूर आकाश पांसे  19 वर्ष बिल्डिंग की पहली मंजिल  पर काम कर रहा था। इसी दौरान  वह नीचे गिर गया। आकाश ने  बताया पैर फिसलने के कारण नीचे  गिर गया। कंपनी के सुपरवाइजर मोहम्मद फुरकान ने बताया घायल  युवक का निजी अस्पताल में इलाज  चल रहा है। खर्च निर्माण कंपनी  उठा रही है।

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें