Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 24 दिसंबर 2017

हम सब मिलकर मुलताई को बनाएंगे नंबर 1 स्वच्छ तहसील, खबर में से एप् डाउनलोड करें

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

बाहर भी दिखाएंगे अपने घर वाले संस्कार,
तभी होगा स्वच्छ मुलताई का सपना साकार ||

लगा सको तो बाग़ लगाओ, आग लगाना मत सिखों |
फैला सको तो प्यार फैलाओं, कचरा फैलाना मत सीखो |
करे प्रतिज्ञा रखेंगे स्वच्छता का ध्यान,
तभी बनेगा अपना भारत महान |

कूड़े – कचरे के खिलाफ अब तो हमने छेड़ दी है जंग |
मुलताई को स्वच्छ बनाकर ही लेंगे दम ||

अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन

अभी तोलना आसमान बाकी है 

यही विचार के साथ आज मुलताई में स्वच्छता के लिए प्रत्येक अधिकारी और व्यापारी ने संकल्प लिया। वर्ष 2018 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में मुलताई को मध्यप्रदेश में नंबर एक स्वच्छ तहसील बनाने हेतु अब सभी प्रयास में जुट गए हैं। प्रदेश में वर्तमान में यदि तहसीलों में मुलताई की स्थिति देखी जाए तो मुलताई अभी दसवीं पायदान पर है। आज नगर पालिका की बैठक में सभी लोगों ने संकल्पित होकर यह निर्णय लिया जी सिर्फ मैं नहीं हम सब मिलकर इस मुलताई को 10 वी पायदान से पहले पायदान पर लाने की कोशिश में आज से ही टूट जाएंगे। मां ताप्ती के इस क्षेत्र के नाम को अब स्वच्छता के क्षेत्र में भी हमें ऊपर ले कर आना है। हमने स्वच्छता को लेकर मुलताई में जब सर्वे किया तो काफी लोग ऐसे हैं जो मुलताई की स्वच्छता में अपना योगदान देना चाहते हैं साथ ही यह भी जानने को मिला कि मुलताई को नंबर एक पायदान पर लाने के लिए मुलताई का प्रत्येक व्यक्ति जोशोखरोश के साथ लगा हुआ है ।
परन्तु अधिकतर लोगों को यह नहीं पता कि वह इस प्रयास में किस प्रकार से अपनी भागीदारी दे सकते हैं ।हम आपको आज इस न्यूज़ के माध्यम से बताना चाहेंगे कि आप किस प्रकार से स्वच्छता में सहयोग प्रदान कर। मुलताई को नंबर एक पायदान पर ला सकते हैं। आपको इस न्यूज़ में एक लिंक दी जा रही है जो कि स्वच्छता की ऐप की लिंक है आपको इस लिंक पर क्लिक करना है और एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है। आपको मुलताई में जहां पर भी जिस भी स्थान पर गंदगी दिखाई देती है आपको इस ऐप में एक फोटो खींचकर उसे अपलोड करना है। फोटो अपलोड करते ही नगर पालिका द्वारा उस स्थान पर सफाई का कार्य जल्द से जल्द शुरु कर दिया जाएगा और पूर्ण रूप से सफाई होने के बाद ही आपकी यह शिकायत बंद की जा सकेगी। आज प्रत्येक मुलताई का व्यक्ति संकल्पित हो जाए  और मुलताई को साफ सुथरा रखने के प्रयास में  जुट जाएं तो को मुलताई को नंबर 1 तहसील बनने से रोकेगा । आपको सिर्फ इस ऐप के माध्यम से नगरपालिका के साथ जुड़ जाना है। हमारा मुलताई वर्तमान में 2018 के स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरी तहसीलों में नंबर एक पायदान पर आ सकता है। इसी विषय को लेकर आज मुलताई नगरपालिका में भी बैठक हुई इसमें मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका सीएमओ सहित बड़ी संख्या में व्यापारी भी मौजूद रहे इस अवसर पर मुलताई के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र भार्गव ने भी लोगों से संकल्पित होंने के लिए कहा ताकि हम मुलताई को नंबर एक स्वच्छ तहसील मध्यप्रदेश में बना सके।

एप् यंहा लिंक पर क्लिक कर डाऊनलोड करें

----------/---स्वच्छता ऐप डाऊनलोड  ---------
 www.graminmedia.com

टेन्ट साउण्ड संघ ने 51 टेंकर पानी से किया ताप्ती उद्गम स्थल का अभिषेक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

पूण्य सलिल माँ ताप्ती उद्गम स्थल के जल स्तर को बनाए रखने के लिए नगर वासियों द्वारा अनुठी पहल की गई है। जो अब एक अभियान की तरह जोर पकड़ने लगा है।नागरिक अपने जन्मदिन या कोई अन्य अवसर हो ताप्ती उद्गम स्थल पर टेंकर के माध्यम से पानी डलवाने की मुहिम को आगे बढ़ा रहे है। नागरिकों के प्रयास को बड़ा सम्बल रविवार को मिला। टेंट एंड साउंड संघ द्वारा 51 टेंकर पानी डलवाया। टेंट संघ परिवार की ओर से की गई पहल को नागरिक सराह रहे है। टेंट संघ द्वारा कृषि मंडी से भव्य टेंकर यात्रा निकाली गयी।जिसके बाद सभी टेंकर ताप्ती उद्गम स्थल के चारों ओर पँहुचे जंहा ताप्ती माता का पूजन कर टैंकरों से पानी उद्गम स्थल में छोड़ा गया।

बोलेरो की टक्कर से स्कूटी चालक की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला


बोलेरो चालक की लापरवाही के चलते स्कूटी सवार की मौत का मामला प्रकाश में आया है । घटना बीते दिवस शनिवार दोपहर 3 .30 बजे की है नांदपुर निवासी रेल्वे रिटायर्ड सुंदरलाल राठौर उम्र 50 वर्ष साप्ताहिक बाजार हेतु आमला आ रहे थे । रेल्वे अंडरब्रिज के पास स्थित नाग मन्दिर के पास पीछे से आ रहे बोलेरो चालक द्वारा स्कूटी को टक्कर मार दी गई । इस घटना में सुंदरलाल राठौर गम्भीर रूप से घायल हुए जिन्हें उपचार हेतु बैतूल के निजी चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन आज सुबह उनकी मौत जो गई । मृतक के परिजनों ने पुलिस को दिए कथन में बोलेरो वाहन ग्राम नांदपुर के ही मनोज नागले का बताया है । वाहन नया है जिसके चलते वाहन का रजिट्रेशन नम्बर भी नही आया है, घटना के बाद बोलेरो वाहन भी अनियन्त्रित होकर झाड़ियों में जा घुसा ।
 www.graminmedia.com

हादसा, दो कारें आपस में भिड़ी, एम्बुलेंस का इंजतार करना पड़ा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई






मुलताई से कुछ  दूरी पर सोनौली मार्ग पर फोरलेन पर दो कारें  आमने-सामने  टकरा गई गाड़ी संख्या MP 10CA0 931 तथा NH 27 AC 3888 ऑनलाइन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई घटना में गजेंद्र उम्र 55,  सरिता उम्र 50 लीला उम्र 77 समीर उम्र 40 स्वाति उम्र 26 तथा चाखि केडिया  सभी निवासी अमरावती बालाजीपुरम दर्शन करने जा रहे थे तथा दूसरी गाड़ी में अजय बारस्कर ललित साहू गौतम तिवारी अल्केश चौकीकर  सभी बैतूल से नागपुर जा रहे थे 11:30 बजे की इस घटना में भिड़ंत के बाद सभी घायल एंबुलेंस  7:00 पर ही 45 मिनट तक इंतजार करते रहे एंबुलेंस नहीं आने पर ग्रामीणों ने उन्हें ऑटो की सहायता से अस्पताल ले जाना चाहा ऑटो में बैठने के बाद रास्ते में उन्हें एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया ग्रामीण मीडिया के लिए अनिल सोनी की रिपोर्ट
                              www.graminmedia.com

बच्चा चोर समझकर एक बार फिर मासिक विक्षिप्त को पकड़ा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

परिजनों के साथ थाने से किया विदा

मुलताई। दो दिन पूर्व पुलिस द्वारा हाईवे से एक युवक को बच्चा चोर समझकर पकड़ा था। युवक शिक्षित लेकिन मानसिक विक्षिप्त निकला। गुजरात में गुमशुदगी भी दर्ज है। मूलतः बिहार के रहने वाला युवक गुजरात में काम करता था, लेकिन दो वर्ष पूर्व मानसिक संतुलन बिगडने से काम छोड कर चला गया था। पुलिस की सूचना पर उक्त युवक के परिजनों ने गुजरात से आकर उसे ले गए। चोरी की घटनाएं होने से पुलिस रात में घूमने वाले संदिग्ध लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही है थी। पुलिस को हाईवे पर गंदे कपड़े तथा बड़े बालों वाला एक युवक संदिग्ध रूप से घूमता हुआ नजर आया, जिसे पुलिस ने थाने लाया। बार-बार पूछने पर भी युवक कुछ बोल नहीं रहा था तथा जो बोला भी वह पुलिस के समझ नहीं आ रहा था। एसआई एआर खान ने बताया कि पहले युवक से सख्ती से पूछताछ की गई, लेकिन जब लगा कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है तो उससे पुचकार के पूछा गया। जिस पर युवक ने दूसरे दिन अचानक एक मोबाईल नंबर बताया, उक्त नंबर पर जब संपर्क किया गया तो वह विक्षिप्त युवक के भाई का निकला। जिसे पूरी जानकारी दी गई तो शनिवार परिजन उसे लेने पहुंचे, जिसके बाद पुलिस द्वारा युवक को परिजनों को सौंप दिया गया।

फर्नीचर बनाने का करता था काम राजेंदर
अपने भाई को लेने मुलताई आए मूलतः बिहार के रहने वाले बालमुकुंद महतो जो फिलहाल गुजरात में निवासरत हैं। उन्होंने बताया कि उनका भाई राजेन्दर कुमार महतो शिक्षित है जो फर्नीचर बनाने का काम करता था, लेकिन अचानक ही उसका मानसिक संतुलन खराब होने से वह घर से निकल गया, जिसकी गुमशुदगी राजकोट के भक्तिनगर थाने में दर्ज भी की गई थी। बालमुकुंद ने बताया कि उन्होंने अपने भाई को हर जगह ढूंढा, लेकिन कहीं नहीं मिला। एक दिन पूर्व अचानक ही मुलताई से पुलिस का फोन पहुंचा। जिससे जानकारी मिली की राजेन्दर मुलताई में है, जिसे वह लेने आए हैं।

नए कपड़े पहना कर पुलिस ने किया विदा
अपने भाई के लिए बालमुकुंद नए कपड़े लेकर थाने पहुंचे थे, लेकिन मानसिक संतुलन खराब होने से राजेन्द्र उनका भी कहना भी नहीं सुन रहा था, लेकिन एसआई एआर खान के कहने पर आखिर राजेन्दर ने नए कपड़े पहन लिए। पुलिस द्वारा उसके परिजनों का पूरा पता नोट करने के बाद सभी को थाने से विदा किया। इस दौरान राजेन्दर और बालमुकुंद के आंखों में आंसू थे। गुजरात के राजकोट से मुलताई पहुंचे बालमुकुंद ने बताया कि उन्होंने तो अपने भाई के मिलने की आस ही छोड दी थी ,क्योंकि वे सब जगह ढूंढ-ढूंढ कर थक गए थे। अचानक मुलताई में उनके भाई के होने की खबर सुनकर उन्हे सहसा विश्र्वास ही नहीं हुआ उन्होंने इसकी जानकारी बिहार अपने अन्य परिजनों को देने के बाद मुलताई राजेंदर को लेने आए हैं।
                              www.graminmedia.com

जिले की एक और बेटी बनी DSP, जिले का नाम रोशन किया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल

जिले की एक और बेटी ने DSP बन जिले का नाम रोशन कर दिया है। जिले की  दीपा पिता कृष्णा मांडवे ने MPPSC 2017 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर DSP बन जिले को एक बार फिर गौरान्वित महसूस करवाया है। दीपा के पिता ग्राम बोथिया, ब्राह्मणवाडा आमला में ग्राम कोटवार है। दीपा के भाई ने ग्रामीण मीडिया को सूचना में बताया कि दीपा वर्तमान में मुख्यानगरपालिक अधिकारी शाहगढ़ के रूप में पदस्त है। और भोपाल से एमएससी किया जियोलॉजी में किया है। दीपा की इस सफलता से पूरे जिले में खुशी की लहर है। दीपा ने सफलता का श्रेय परिवारजन को दिया है।

जिले की DSP दोनों बेटीयों को सफलता के ग्रामीण मीडिया परिवार की ओर से बधाई लिए बधाई                www.graminmedia.com

नाबालिक से दुष्कर्म का मामला, प्रोफेसर की पत्नी की रिपोर्ट

ग्रामीण मीडिया। बैतूल

पत्नी बोली- मेरे प्राध्यापक पति के खिलाफ की है दुष्कर्म की झूठी शिकायत


साईंखेड़ा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग द्वारा जेएच कॉलेज  के प्राध्यापक सुखदेव डोंगरे पर दुष्कर्म करने का आरोप  लगाते हुए गंज थाने में केस दर्ज कराया था। रिपोर्ट के छह  दिन बाद प्राध्यापक की पत्नी ने पति की झूठी शिकायत  करने का ज्ञापन एसपी को देकर निष्पक्ष जांच की मांग  की। प्राध्यापक की पत्नी भागरती डोंगरे ने बताया जिस  छात्रा ने यह आरोप लगाए हैं, उसने एमएलबी स्कूल  में दसवीं की पढ़ाई करने का उल्लेख किया है, जबकि इस स्कूल में इस नाम की कोई छात्रा अध्ययनरत नहीं  है। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य का प्रमाणपत्र भी शिकायती  आवेदन में दिया। भागरती डोंगरे ने पति को षडयंत्र  रचकर फंसाने की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच करने  की मांग की।

यूवती को मिट्टी तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल

 विनोबा नगर में पड़ोसी युवक ने  युवती पर केरोसिन डालकर आग  लगा दी। घटना रात डेढ़ बजे की  है। युवती टाॅयलेट के लिए उठी थी।  घटना में 50 फीसदी जली युवती ने  रात में घटना की सूचना पड़ोसियों को दी। 100 डायल ने युवती काे जिला  अस्पताल में भर्ती कराया। विनोबा  नगर में पुष्पा पिता गुलाबराव सोनारे  (23) मां के साथ रहती है। शुक्रवार  को वह घर पर अकेली थी। उसकी  मां इलाज के लिए इंदौर गईं थी। शाम  7 बजे पड़ोस में रहने वाला सोनू  पिता रघुनाथ करोले (26) उसके  घर पर आया और अंबाड़ी के पत्ते मांगने लगा। पुष्पा ने उसे पत्ते तोड़ने  के लिए मना किया तो वह मोबाइल  मांगने लगा, नहीं देने पर हाथ पकड़  लिया। युवती ने इसका विरोध किया  तो गाली-गलौज करने लगा। युवती  ने युवक की पत्नी को यह बात बताई  तो वह गुस्से में चला गया। रात डेढ़ बजे पुष्पा आंगन में स्थित टाॅयलेट से जैसे ही वह बाहर आई तो सोनू  दीवार फांदकर अंदर आ गया और  वहां रखा करोसिन पुष्पा पर डालकर  आग लगा दी। अचानक हुई घटना के  बाद उसने किसी तरह आंगन में रखे  पानी से कपड़ों में लगी आग बुझाई  और पड़ोस में रहने वाली ऊषा बाई  पवार को यह बात बताई। 

आरोपी बोला मैंने नहीं जलाया
इधर आरोपी युवक सोनूनेयुवती को जलानेकी घटना सेइनकार कर दिया है।सोनू ने बताया वह शाम को युवती केघर अंबाड़ी केपत्ते मांगने गया था। पत्ते तोड़तेसमय कुछ पौधे गमले उसके हाथ से गिर गए थे। इसके कारण युवती नेउसकेसाथ अभद्रता सेबात की। सोनू ने बताया रात में वह अपनेघर पर ही था। उसने ऐसी कोई घटना नहीं की।

इनका कहना 
विनोबा नगर मेंयुवती को जलाने का मामला आया है। युवती  केबयान केआधार पर आरोपी को हिरासत में लेलिया है। पूछताछ में प्रेम-प्रसंग का मामला सामनेनहीं आ रहा है। घटना की जांच की जा रही है। 
 संतोष पंद्रे, टीआई गंज 
www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें