Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 27 दिसंबर 2017

स्वच्छता मिशन 2018 मुलताई को 1 बनाना है .

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| (राजेन्द्र भार्गव)
सुबह 6 बजे से चालु हो जाता है, मुलताई नगर में नगरपालिका मुलताई  का स्वच्छता मिशन अभियान मुलताई नगर का क्षेत्रफल  250 एकड़  का है.   जिसकी हर गली की नाली , सड़क मार्ग पर मात्र 104 सफाई कर्मी कुछ घंटो में सफाई में जुड़ते है। स्वच्छता मिशन 2018  मुलताई को 1 बनाना है में नगरपालिका के CMO  राहुल शर्मा, नगरपालिका के अध्यक्ष हेमंत शर्मा सहयोगी पार्षद गणों  की साथ साथ   ब्रांड एम्बेसडर्स द्वै राजेन्द्र भार्गव और अनीष नायर  के कुशल मार्ग दर्शन में अभियान प्रारम्भ है जिसमे  कल नगरपालिका कार्यलय से बस स्टेण्ड, आज बेरियल नाके से ताप्ती सरोवर तक इस अभियान में  भी इस अभियान में पूरा समय दे रहे है। नगर पालिका ने विरुल रोड पर निर्माणाधीन आवास स्वामिओ के लिए मोबाईल  शौचालय की व्यवस्था कर दी है।  राजीव गांधी वार्ड के नागरिक उपयोग भी कर रहे है। इस व्यवस्था के कारण अब कोई खुले में शौच नहीं जा रहे है।  आज से नव नियुक्त ब्रांड एम्बेसडर्स अनीष नायर ने भी अपने सुझाव देकर आगामी कार्य योजना में अपना पूरा समय दिया। कल से स्कूलों में जाकर इस अभियान से स्कूल के छात्रों को जोड़ा जाएगा। 

एसडीएम के आदेश के बाद भी 3350 की रेत ट्राली 4000 में बिक रही, जाने तय रेट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 


एसडीएम ने ली मकान निर्माण सामग्री विक्रेताओं की बैठक, बैठक में सभी सामग्रियों के रेट भी निश्चित किये गए परन्तु आज भी रेत 4000 ही बिकी साथ ही नगर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण कर रेत की रेपकिंग का कार्य भी जारी है जिसे रोज लाखों की राजस्व की चोरी की   जा रही है | 

ये हुई थी दरे निश्चित 


बैठक की खबर एक नज़र में 
 एसडीएम राजेश शाह द्वारा मंगलवार को तहसील कार्यालय में मकान निर्माण सामग्री विक्रेताओं की बैठक ली और मकान निर्माण में इस्तेमाल होने वाली रेत, गिट्टी एवं ईटों के रेत तय किए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे सैकडों मकानों के चलते विक्रेताओं द्वारा सभी सामग्री के दाम बढ़ा दिए गए थे। जिससे मकान बनाने वाले लोगों द्वारा एसडीएम से शिकायत की गई थी। जिसके बाद एसडीएम ने बैठक लेकर सामग्री विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए 
 www.graminmedia.com

शाहपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के मानसिक विक्षिप्त युवक को परिजनों को सौपा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| शाहपुर 


कल मंगलवार को ग्राम भयवाड़ी के रेलवे ट्रैक के पास शाहपुर पुलिस को मानसिक रूप से विछिप्त युवक मिला । जिसके बाद सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमो की मदद से युवक की पता साजी की गई । जिसमे शाहपुर पुलिस को पता चला कि युवक छत्तीसगढ़ के जिला उत्तर बस्तर कांकेर का रहने वाला है । भयबाड़ी के रेलवे ट्रेक के पास मिले मानसिक रूप से विछिप्त सुजीत पिता देवहरी सरकार उम्र 21 साल है । जिसे आज मंगलवार को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा उनके परिजनों का पता लगाकर उनके परिवार के लोगो को  शाहपुर बुलवाकर सकुशल  सौंपा गया । विछिप्त के परिजनों ने शाहपुर पुलिस का आभार माना और धन्यवाद दिया । 

उक्त कार्य में टी आई  राजेन्द्र धुर्वे, एसआई मोनिका पटले, प्रधान आरक्षक सीताराम भूमरकर, आर सचिन, बुधेश  व अन्य का अहम योगदान रहा ।
टीआई राजेन्द्र धुर्वे द्वारा विछिप्त को पहनने के  कपड़े  दिलवाये गए और अस्पताल भेजकर इलाज करवाया व खाने पीने व सोने की उचित व्यवस्था कराई गई ।

 www.graminmedia.com

कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा वर्ष 2018 के लिए जिले में तीन स्थानीय अवकाश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

तीन स्थानीय अवकाश घोषित 

कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा वर्ष 2018 के लिए जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 मार्च 2018 को रंग पंचमी, 19 जुलाई 2018 को मां ताप्ती जन्मोत्सव एवं 9 अगस्त 2018 को विश्व आदिवासी दिवस पर संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उपरोक्त अवकाश कोषालय/उपकोषालय पर लागू नहीं होंगे।

 www.graminmedia.com

प्रभारी मंत्री ने नवनिर्मित आरटीओ भवन का शुभारंभ किया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 



-------------------------------------------------------------------------
सर्वसुविधा युक्त भवन से मिलेगी आमजन को सुविधा
-------------------------------------------------------------------
जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन, विमानन, आनंद जन जातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लालसिंह आर्य ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर लगभग तीन करोड़ की लागत से नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक बैतूल श्री हेमन्त खण्डेलवाल, विधायक मुलताई श्री चन्द्रशेखर देशमुख, विधायक भैंसदेही श्री महेन्द्र सिंह चौहान, विधायक घोड़ाडोंगरी श्री मंगलसिंह धुर्वे, विधायक आमला श्री चैतराम मानेकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावरकर, जिला योजना समिति सदस्य श्री जितेन्द्र कपूर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्य, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कम्प्यूटरीकृत सर्व सुविधा युक्त नवीन भवन निर्माण से अब परिवहन से संबंधित काम कराने हेतु आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। परिवहन कार्यालय की व्यवस्था पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड होने से यहां कार्य में पारदर्शिता भी रहेगी। कार्यालय भवन शहर से दूर होने के कारण यदि आवश्यकता हुई तो महिलाओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु बैतूल नगर में शिविर भी लगाए जाएंगे। उन्होंने अपेक्षा की कि जिला परिवहन कार्यालय की कार्यप्रणाली आमजन के लिए सरलीकृत हो एवं उनकी संतुष्टि का स्तर बढऩा चाहिए। इस अवसर पर विधायक श्री हेमन्त खण्डेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित परिवहन कार्यालय का भवन आमजन को परिवहन संंबंधी कार्यों के लिए अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोगी बनेगा। परिवहन कार्यालय की कार्यप्रणाली को ज्यादा से ज्यादा जनोपयोगी बनाया जाना चाहिए। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री द्वारा वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों का कार्यक्रम में शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री डीडी उइके ने किया। अंत में जिला परिवहन अधिकारी श्री अरविंद सिंह कुशराम द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 
कार्यक्रम में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री शीला दाहिमा एवं पूर्व विधायक श्री शिवप्रसाद राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

 www.graminmedia.com

भावांतर योजना में 31 दिसंबर तक सोयाबीन विक्रय किया जा सकेगा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 



उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री केएस खपेडिय़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजनांतर्गत सोयाबीन के लिए शासन द्वारा 31 दिसंबर तक विक्रय करने हेतु तिथि निर्धारित की गई है। जिन किसानों द्वारा पोर्टल पर पंजीयन किया गया है, उस उत्पाद को मण्डी में विक्रय करने पर किसानों को भावान्तर भुगतान योजना का लाभ दिया जाएगा।
किसानों से भावांतर भुगतान योजनांतर्गत अधिक से अधिक अपनी उपज को संबंधित मण्डियों में विक्रय कर योजना का लाभ लेने की अपील की गई है।

 www.graminmedia.com

प्रभारी मंत्री लालसिंह आर्य का दौरा जाने मत्वपूर्ण निर्णय

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 


छात्रावासों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री करेंगे बात-प्रभारी मंत्री  लालसिंह आर्य 
----------------------------------------------------------------------------------------
तीन साल से एक ही स्थान पर पदस्थ छात्रावास अधीक्षकों को बदला जाएगा
-----------------------------------------------------------------------------------------
ग्रामीण क्षेत्रों में 15 जनवरी तक किया जा सकेगा नलकूप खनन
------------------------------------------------------------------------------
जिला योजना समिति की बैठक संपन्न 
------------------------------------------------
जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन, विमानन, आनंद जन जातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि जनजातीय कार्य विभाग द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रावासों में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध कराकर समय-समय पर उनकी मुख्यमंत्रीजी से बात कराई जाएगी, ताकि उन्हें अपने कैरियर निर्माण हेतु बेहतर मार्गदर्शन मिल सके एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री छात्रावासों की स्थिति से भी वाकिफ रह सकें। इसके अलावा छात्रावासों में तीन साल से अधिक समय से पदस्थ अधीक्षकों को बदला जाएगा। जिन अधीक्षकों पर विभागीय जांच अथवा गबन के मामले चल रहे हैं उन्हें छात्रावासों में पदस्थ नहीं किया जाएगा। श्री आर्य बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला योजना समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 15 जनवरी तक नलकूप खनन पर प्रतिबंध शिथिल करने का भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इस दौरान विधायक बैतूल श्री हेमन्त खण्डेलवाल, विधायक मुलताई श्री चन्द्रशेखर देशमुख, विधायक भैंसदेही श्री महेन्द्र सिंह चौहान, विधायक घोड़ाडोंगरी श्री मंगलसिंह धुर्वे, विधायक आमला श्री चैतराम मानेकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावरकर, जिला योजना समिति सदस्य श्री जितेन्द्र कपूर, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार सहित समिति सदस्य मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने आगे कहा कि समस्त छात्रावासों की आवश्यक मरम्मत एवं रंगाई-पुताई सुनिश्चित की जाए। छात्रावासों के विद्यार्थी जिन स्कूलों में जाते हैं, उसी स्कूल का शिक्षक यदि छात्रावास का प्रभारी नियुक्त किया जाए, तो वह ज्यादा अच्छी देखरेख कर सकेगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य ऐसे क्षेत्रों जहां शिक्षा का स्तर कमजोर है, वहां छात्रावास प्रारंभ किए जाने के लिए जनजातीय कार्य विभाग प्राथमिकता देगा। 
बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए कि ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर उपलब्धता में कोई दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही विभाग के अधिकारी यह भी देखे कि ट्रांसफार्मर के कारण विद्युत व्यवस्था न गड़बड़ाए। जो गांव विद्युत बिल जमा नहीं करने के कारण डिस्कनेक्ट किए गए हैं, वहां केम्प आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुलझाकर बिजली से पुन: कनेक्ट किए जाएं। इस दौरान बताया गया कि सौभाग्य योजना में विद्युत कनेक्शन विहीन उपभोक्ताओं के घरों में विद्युत कनेक्शन प्रदाय किए जा रहे हैं।

रेत खदानों में पोकलेन मशीन न चले
-----------------------------------------------
प्रभारी मंत्री ने इस दौरान कहा कि रेत खदानों में किसी भी सूरत में पोकलेन मशीन न चले। यदि कहीं मशीन चले तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि रेत खदानों में रेत का खनन उनके सीमांकन क्षेत्र में ही हो, यह सुनिश्चित किया जाए। 
इस दौरान जिला योजना समिति सदस्य श्री जितेन्द्र कपूर के प्रस्ताव पर इस बात पर भी अनुमोदन किया गया कि जिन बांधों में पानी खाली हो रहा है, वहां बांध की अधिकतम ऊंचाई के दस गुना दूरी से आमजन को नि:शुल्क सिल्ट ले जाने की अनुमति दी जाए, लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाए कि बांध की पारदर्शी सतह की गहराई तक मिट्टी का खनन न हो।

नाम परिवर्तन
-----------------
बैठक में जनपद पंचायत आठनेर के ग्राम गुनखेड़ के स्टेडियम का नाम श्री नारायणराव बालाजीराव काले के नाम पर रखे जाने, शासकीय महाविद्यालय सारनी का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार श्री विष्णु सिंह गौड़ के नाम पर रखे जाने, शासकीय महाविद्यालय मुलताई का नाम मां ताप्ती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई रखे जाने एवं घोड़ाडोंगरी से रानीपुर-बैतूल मार्ग का नामकरण श्री मोतीलाल पटेल मेहतो के नाम से रखे जाने का प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया।

छ: मार्गों के कार्य का अनुमोदन
---------------------------------------

बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजनांतर्गत छूट हुए ग्रामों में छ: सडक़ निर्माण कार्यों की स्वीकृति का अनुमोदन भी किया गया। उपरोक्त मार्गों में ग्राम पंचायत खडक़ी में सावरी से पाबल खडक़ी जोड़ तक, ग्राम पंचायत निम्बोटी में पंवारढाना से मल्हारा बस्ती तक, ग्राम पंचायत सोमगढ़ में कौडय़ा से सोमगढ़ तक, ग्राम पंचायत खेड़ीरामोसी में चिचखेड़ से मुलताई मासोद रोड तक, ग्राम पंचायत चिचण्डा में जूनापानी से एनएच 47 तक एवं ग्राम पंचायत दातोरा में देवझिरी से दातोरा तक सडक़ निर्माण कार्य शामिल है।
www.graminmedia.com


शराबी ट्रक ड्राइवर ने टोल की फास्टट्रैक लाइन पर चढ़ाया ट्रक


ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल बाजार 

आज दोपहर को मिलानपुर टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया । एक ट्रक टोल प्लाजा के फस्ट्रेक लाइन को छोड़कर  रेलिंग तोड़ता हुआ बाजू की लाइन पर आ गया जिसमे ट्रक का टायर फट गया । टोल प्लाजा मैनेजर राजेश सरदार ने बताया कि तीन बजे के करीब एक बारह चक्का ट्रक बैतूल की ओर से आ रहा था और टोल की फास्ट्रेक लाइन छोड़कर बाजू की लाइन पर रेलिंग तोड़ता हुआ आ गया । जिसमें ट्रक का टायर फट गया और रुक गया किसी कर्मचारी को कोई नुकसान नही पहुचा है।
बैतूल बाजार थाना प्रभारी ओपी यादव ने बताया कि ट्रक क्रमांक mh35k-4572 जो कि इंदौर से नागपुर मैदा भरकर जा रहा था जिसका ड्राइवर धर्मेंद्र पिता झापु दवडे उम्र 29 वर्ष गाड़ी गजाढाना बोरदेही थाना क्षेत्र की है । यह ट्रक टोल की लाइन तोड़ता हुआ बाजू की लाइन पर चला गया ड्राइवर और क्लीनर दोनों शराब पीये हुए है । जिन्हें एमएलसी के लिए अस्पताल पंहुचाया है ।
वही ट्रक ड्राइवर धर्मेंद्र ने बताया कि वह इंदौर से मैदा भरकर निकला है । उसे नागपुर पंहुचना था पूरी रात से गाड़ी चला रहा था नींद आने से ये घटना हुई । टोल की लाइन समझ नही पाया गाड़ी रोकते-रोकते घटना हो गई ।

छात्रा अलाव की चपेट में आने से झुलसी, गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| झल्लार
अलाव के पास बैठी बालिका  फ्रॉक में लगी आग झुलसी

बैतूल| झल्लार थाने के चूनालोमा  गांव में मंगलवार सुबह एक  बालिका आग में झुलस गई।  बालिका को गंभीर हालत में  जिला अस्पताल में भर्ती कराया  है। पुलिस के अनुसार चांदनी  पिता मंगल सिरसाम (7)  अलाव के पास बैठकर आग ताप रही थी। इसी दौरान उसकी फ्रॉक  में आग लगाने से वह झुलस गई। www.graminmedia.com

ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। साईंखेड़ा, बैतूल


 बतैूल| साईंखेड़ा थाने के साबड़ीढाना  गांव में ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार  दी। हादसे में बाइक सवार युवक की  मौत हो गई। एक युवक घायल हो गया।  थाना प्रभारी केआर सिलाले ने बताया  गन् से भरे ट्रैक् ने टर ने बाइक को टक्कर  मार दी। हादसे में बाइक सवार रूसा  और विक्की गंभीर रूप से घायल हो  गए। घायलों को जिला अस्पताल में  भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान  रूसा धुर्वे 20 वर्ष की मौत हो गई। www.graminmedia.com

एक्सीडेंट फोरलेन पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मासूम की मौत, मां गंभीर, नागपुर रैफर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। बैतूल   


फोरलेन पर ससुंद्रा चेकपोस्ट पर   मंगलवार शाम 4 बजे ट्रक ने बाइक   को टक्कर मार दी। हादसे में एक   साल के मासूम की मौके पर मौत   हो गई। वहीं मां की गंभीर घायल   हो गई। बाइक चला रहा युवक भी   घायल हो गया। 108 ने घायलों को   जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 108   के ईएमटी तरेंद्र मालवीय ने बताया   बाइक सवार मुलताई से घोड़ाडोंगरी   जा रहे थे। बैतूल की ओर जा रहे ट्रक   ने चेकपोस्ट पर बाइक को पीछे से   टक्कर मार दी। ट्रक के पहिए के नीचे   आने से लोकेश पवार 1 वर्ष की मौके   पर मौत हो गई। वहीं मां कविता पति  योगेश पवार 35 वर्ष के पैरों के ऊपर   से पहिए निकल जाने के कारण गंभीर   रूप से घायल हो गई। बाइक चला रहे   कविता का भाई संदीप भी घायल हुआ   है। कविता की हालत गंभीर होने पर   जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार   के बाद नागपुर रैफर कर दिया।   साईंखेड़ा थाना प्रभारी केआर सिलाले   ने बताया बाइक और ट्रक दोनों बैतूल   की ओर जा रहे थे। ट्रक चैकिंग के   लिए चेकपोस्ट की ओर मुड़ा तो   अचानक बाइक सामने आ गई। ट्रक   ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में   एक मासूम की मौके पर मौत हो गई।   ट्रक को जब्त कर थाने पहुंचाया है।   www.graminmedia.com

सिलाई सेंटर में लगी आग, कपड़े जलकर राख, 5 लाख का नुकसान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई|

 प्रभातपट्टन में स्थित सिलाई सेंटर में  रात को आग लग गई। आग से सिलाई सेंटर  में रखे कपड़े, मशीन सहित जनरल स्टोर की  सामग्री जलकर राख हो गई। आग लगने से  लगभग पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ  है। डोंगरपुर निवासी अशोक अहाके ने बताया  उसकी पत्नी सोनम प्रभातपट्टन में किराए के  भवन में सिलाई सेंटर और जनरल स्टोर  संचालित करती है। सोमवार रात को भवन  मालिक जगदीश ने फोन पर सूचना दी की  दुकान में से धुआं निकल रहा है। जाकर देखा  तो दुकान में आग लगी हुई थी। आसपास के  लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन  आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग से  दुकान में रखे कपड़े सहित जनरल स्टोर्स का  सामान जल गया। आग लगने के कारणों का  पता नहीं चल पाया है। www.graminmedia.com

नगर के खिलाड़ियों ने निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए एसडीएम सेलगाई गुहार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

  नगर के हाईस्कूल मैदान में मिनी  स्टेडियम का कार्य छह सालों में भी  पूरा नहीं हो पाया है। व्यवस्थित मैदान  नहीं होने से नगर के खिलाड़ियों  को परेशानी का सामना करना पड़  रहा है। मंगलवार को नगर के युवा  खिलाड़ी अपनी परेशानी लेकर  एसडीएम राजेश शाह और नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा के पास पहुंचे।  अक्षय परिहार, राहुल बारंगे,  पवन पाठेकर, अमित पाटिल,  अंकुश चौहान, अमन पंवार आदि ने एसडीएम को बताया हाईस्कूल  मैदान पर मिनी स्टेडियम बनना  है। मिनी स्टेडियम का कार्य छह साल से अधूरा पड़ा है। मैदान के  आसपास बाउंड्रीवाल नहीं होने  से दिन भर वाहनों की आवाजाही  रहती है। शाम होते ही मैदान पर  अंधेरा छा जाता है। जिससे मैदान  पर रात के समय शराबियों का  जमावाड़ा लग जाता है। शराबी  शराब पीने के बाद बॉटल मैदान में  फोड़ देते हैं। खिलाड़ियों ने अधूरे  निर्माण कार्य को पूरा करने की  मांग की। नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा ने  बताया मिनी स्टेडियम का रिवाइज  एस्टीमेट बनाया जा रहा है। इसके  बाद इसका निर्माण की प्रक्रिया  शुरू की जाएगी। www.graminmedia.com

बुजुर्ग महिला से एटीएम नंबर पूछकर अज्ञात ने निकाले 20,555 रुपए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

 मुलताई के प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम डोहलन  की बुजुर्ग महिला से अज्ञात ने  एटीएम का नंबर और पिन नंबर  पूछकर खाते से 20 हजार रुपए  निकाल लिए। बुजुर्ग महिला ने थाने  में शिकायत करते हुए राशि निकालने  वाले का पता लगाकर कार्रवाई करने  की मांग की।  अनुसया झोड़ ने बताया उसका  स्टेट बैंक मुलताई की शाखा में खाता  है। 25 दिसंबर को उसके मोबाइल  पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने  कहा वह बैंक से बोल रहा है और  एटीएम कार्ड लॉक होने की जानकारी  दी। एटीएम कार्ड को दोबारा शुरू  करने के लिए उसने एटीएम का  नंबर, पिन नंबर और खाता नंबर  मांगा। अनुसया बाई ने कॉल करने  वालों को सभी जानकारी दे दी।  इसके कुछ देर बाद अनुसया बाई  के मोबाइल पर खाते से पांच हजार  रुपए और उसके बाद 15,555 रुपए  निकलने का मैसेज आया। अनुसया  बाई ने इसकी शिकायत थाने में की
  •                               www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें