Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 28 दिसंबर 2017

विदेश अध्ययन भ्रमण पर जायेंगे प्रदेश के कृषक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
------------------------------------------

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रदेश के 30 प्रगतिशील कृषकों को खेती की नई तकनीकों से रूबरू कराने माह फरवरी में New Zealand और Australia 10 दिनों के विदेश अध्ययन भ्रमण पर ले जाया जाना प्रस्तावित है। *इस हेतु इच्छुक कृषक को कृषक अंश के रूप में राशि रु 90,500/- जमा करना होगा*, शेष राशि विभाग द्वारा दी जाएगी। भ्रमण हेतु महिलाएं/SC/ST वर्ग के कृषकों को प्राथमिकता दी जाएगी। कृषक की उम्र 21-50 साल के बीच होनी चाहिए। खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी भी उक्त भ्रमण हेतु आवेदन कर सकते हैं।

*आवेदन की प्रक्रिया*
विदेश अध्ययन भ्रमण हेतु इच्छुक कृषक mpfsts पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इस हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया mpfsts पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है।

दिनांक 28/12/2017 को दोपहर 12 बजे से mpfsts पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर दिए गए विकल्प *कृषक* के अंदर जाकर आवेदन किया जा सकता है। पात्र कृषकों का चयन ऑनलाइन पंजीयन पर प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जाएगा।

अधिक जानकारी हेतु जिले के इच्छुक कृषक कल दिनाँक 28/12/2017 को दोपहर 12 बजे के पूर्व कार्यालय उपसंचालक उद्यान, कम्पनी गार्डन, बैतूल में सम्पर्क कर सकते हैं।

 www.graminmedia.com

17 जनवरी को होगा उपचुनाव, दो पंचायतों में लगी आचार संहिता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घोड़ाडोंगरी 


 ब्लाक की 2 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए उपचुनाव की प्रारंभिक रूपरेखा शुरू हो चुकी है जिसके तहत ग्राम पंचायत रतनपुर एवं ग्राम पंचायत नूतनडंगा में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है । 17 जनवरी को रतनपुर पंचायत में सरपंच पद के लिए एवं नूतनडंगा पंचायत में सरपंच एवम् एक पंच पद के लिए चुनाव होगा |

विदित हो की ग्राम पंचायत नूतनडंगा में सरपंच के स्वर्गवास के बाद यहां पर सरपंच पद खाली हुआ था एवं ग्राम पंचायत रतनपुर में सरपंच की नौकरी लगने के चलते सरपंच पद से त्यागपत्र देने के कारण यहां पर सरपंच  सीट खाली हुई थी | निर्वाचन आयोग ने रिक्त पदों की पूर्ति के लिए उप निर्वाचन का कार्यक्रम जारी किया है । निर्वाचन कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी दानिश अहमद खान ने बताया कि दो पंचायतों में सरपंच पद एवं एक पंच पद के लिए चुनाव होना है इसके अंतर्गत अभ्यार्थी को नाम निर्देशन प्रपत्र देने का कार्य 27 दिसंबर से प्रारंभ हो चुका है | जिसकी अंतिम तिथि 3 जनवरी निर्धारित की गई है नाम निर्देशन के पत्रों की समीक्षा का कार्य 4 जनवरी को होगा | 

उन्होंने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 जनवरी निर्धारित की गई है एवं मतदान 17 जनवरी को होगा सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री खान ने बताया कि  केवल पंच पद की मतगणना मतदान स्थल पर मतदान के तुंरत बाद होगी एवं सरपंच पद की मतगणना ब्लॉक मुख्यालय पर 20 जनवरी को होगी | उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर दोनों पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है । इन दोनों पंचायतों में पुराने कार्य यथावत चलते रहेंगे किंतु नवीन कार्य पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा दिया गया है उन्होंने कहा कि निर्वाचन निर्विरोध होता है तो मतदान एवं मतगणना का कार्य नहीं होगा ।
 www.graminmedia.com

कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान शराब के नशे में मिला शिक्षक, तत्काल सेवा से पृथक किए जाने के निर्देश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 


कलेक्टर शशांक मिश्र को शाहपुर तहसील क्षेत्र के शासकीय कार्यालयों, आंगनबाडिय़ों, प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शासकीय कार्य में लापरवाही करने वाले एवं कर्तव्य से अनुपस्थित पाए कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला बाटका में पदस्थ शिक्षक श्री गिरीश शर्मा शराब के नशे में पाए गए। कलेक्टर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य चोपना में बीएमओ घोड़ाडोंगरी डॉ. शर्मा द्वारा परीक्षण कराए जाने पर अल्कोहल की अत्यधिक मात्रा होना प्रमाणित पाया गया। उक्त शिक्षक को तत्काल सेवा से पृथक किए जाने की कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री मिश्र 28 दिसंबर को प्रात: 9.45 बजे ग्राम पंचायत धपाड़ा के आंगनबाड़ी केन्द्र भातना पहुंचे। आंगनबाड़ी केन्द्र में कोई भी बच्चा एवं कार्यकर्ता/सहायिका उपस्थित नहीं मिले। ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मीना जोटे दूसरे गांव से आना-जाना करती है तथा प्रतिदिन प्रात: 11 बजे के बाद ही आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचती है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पद से पृथक करने के निर्देश दिए। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र रानापुर भी सुबह 10.05 बजे बंद पाया गया। केन्द्र में बच्चे एवं कार्यकर्ता सुश्री ललिता बारसे उपस्थित नहीं मिले एवं केन्द्र की सहायिका बच्चों को लाते हुए रास्ते में मिली। कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को कार्यकर्ता को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि ग्राम पंचायत धपाड़ा के ग्राम भातना में रोजगार गारंटी के कोई कार्य नहीं हो रहे है। ग्रामीणों ने रोजगार की मांग की। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को तत्काल तालाब का कार्य (पूर्व में स्वीकृत) प्रारंभ कराए जाने के निर्देश दिए। ग्राम भातना में पटवारी के विगत 2-3 माह से नहीं जाने की जानकारी भी ग्रामीणों द्वारा दी गई। उन्होंने तत्काल ग्राम में उपस्थिति के दिवस सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि ग्राम भातना में दो माह पूर्व बिजली की पुरानी केबल निकालने के बाद नई केबल अभी तक नहीं डाली गई, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए हैं। 

कलेक्टर श्री मिश्र ने प्रात: 10.40 बजे प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं हायर सेकण्डरी स्कूल धपाड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान कोई भी नियमित शिक्षक उपस्थित नहीं पाए गए। निरीक्षण के दौरान अध्यापक  एसएल कुमरे, पीटीआई  विनय यादव, अध्यापक गौरव कुमार दुबे, सहायक अध्यापक बीआर कुमरे, दैनिक वेतन भोगी श्रीराम यादव एवं विनोद पटले, प्रधान अध्यापक एलएल इवने, अध्यापक विनोद उइके, सहायक अध्यापक शिवचरण विश्वकर्मा, भृत्य धनपाल यादव अनुपस्थित पाए गए। सहायक अध्यापक चन्द्रकला चौहान 17 दिसंबर से अभी तक अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए। 


बालक छात्रावास धपाड़ा के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक अनुपस्थित पाए गए। सुबह 11 बजे तक बच्चे छात्रावास में ही थे, जबकि विद्यालय जाने का समय सुबह 10.30 बजे का है। अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बालक छात्रावास धपाड़ा की पुताई नहीं होने के संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। 
 www.graminmedia.com

गायत्री परिवार शक्ति कलश रथ वायगाव मे पहुंचा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई < वयगांव >
 
अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के नेतृत्व मे गायत्री परिवार देहगुड से शक्ति  कलश रथ वायगाव मे पहुंचा | यंहा  51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होना है|   इसके सन्दर्भ मे विचार विमर्श कर कार्यक्रम मे  आने के लिए प्रेरित किया गया  और  गोष्ठी का आयोजन हुआ |  इसमे गाव की माता ,बहनो ने बढ चढ कर भाग लिया|  कार्यक्रम मे बैतुल  हरिद्वार से सुखदेव झाडे, देहगुड से बाल संस्कार केंद्र शिक्षक दुर्गेश भोयरे ने सभी को सम्बोधित कर गांव समाज कल्याण के लिए होने वाले यग्य के बारे मे विचार विमर्श किया गया\
 www.graminmedia.com

लायंस क्लब मुलताई बांट रहा जरुरत मंद लोगों को कम्बल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव, मुलताई 


लायंस क्लब मुलताई द्वारा इनदिनों एक बहुत ही पावन कार्य में अपना सहयोग दिया जा रहा है| क्लब  के मेम्बर दिन और रात में अंतर किये बिना ही लोगों की सेवा में लगे हुए है| लायंस क्लब जरुरत मंद लोगों को ठण्ड से बचने के लिए कम्बल बाटने का कार्य कर रहे है| यदि इस कार्य का एक उदहारण लिया जाये तो कल  27 दिसम्बर की रात्रि 11. 30 बजे लायंस क्लब द्वारा स्टेशन पर पहुंचकर कम्बल वितरित किये गए|  

आप भी कर सकते है इनकी मदद 

मुलताई मे रेल्वे स्टेशन , बस स्टेशन , चौक  या कहीं भी आपको कोई बच्चा, बुजुर्ग या ज़रूरतमंद ठण्ड से ठिठुरता मिले तो कभी भी निचे दिये मोबाईल नंबर पे  जानकारी दे। हम तुरन्त उस स्थान पर कम्बल पहुचाऐंगे। 
9977133493
9584815712
9425610962
9425629472
ठण्ड शुरू हो गई है,  आपके यह एक call  से किसी  की जान बच सकती है।
एक और निवेदन:- कृपया यह सन्देश इंसानियत के नाते दूसरों तक प्रसारित  करे ।
आप लाँयन्स क्लब मुलताई के किसी भी  सदस्य को Call कर सकते है।

 www.graminmedia.com

असमाजिक तत्वों ने मुलताई साप्ताहिक बाजार स्थल यूरिंनल जलाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई  

नगर के साप्ताहिक बाजार स्थल पर लोगो की सुविधा के लिए लगाया गया यूरिनल असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया।असामाजिक तत्वों को उक्त यूरिंनल फूटि आंख नहीं सुहाया। साप्ताहिक बाजार आने वाले ग्रामीणों व नागरिको को होने वाली परेशानियों को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने बाजार स्थल पर यूरिनल लगाया गया था, किन्तु शरारती तत्वोँ ने यूरिनल को आग के हवाले कर दिया। गुरुवार को  साप्ताहिक बाजार होने से दुकाने लगी थी सुबह 11:15 बजे अचानक यूरिनल धु धु कर जलने के बाद आसमान में धुंए का ग़ुबार नजर आने लगा।चंद मिनटों में प्लास्टिक से निर्मित यूरिनल जल कर ख़ाक हो गया।
 www.graminmedia.com

कोठी बाजार स्टेट बैंक में लगी आग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 

एसबीआई की नगरपालिका ब्रांच में बीती रात आग लगने से लगभग 7 लाख का नुकसान हुआ है । कोठीबाजार नपा परिसर के अंदर मौजूद स्टेट बैंक की शाखा के स्ट्रांग रूम में लाखो रूपय की नगदी रखी हुई थी । शुक्र है कि स्ट्रांग रूम तक आग पहुंचने से पहले बुझा ली गई । बताया जा रहा है कि अधिकारियों के बैंक तक पहुंचने में हुई देरी से ज़्यादा नुकसान हुआ है । मामले की जानकारी लगने के बाद आज सुबह से एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी भी जांच के लिए पहुंचे है । कोठीबाजार स्टेट बैंक का सारा कामकाज आज स्टेट बैंक सिविल लाइन्स शाखा से किया जा रहा है । आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नही हो पाया है । 


नगर पालिका के फायर ब्रिगेड कर्मियों की सतर्कता से बैंक में लगी आग बड़ा रूप नही पाई और समय पर आग पर काबू पा लिया गया । बताया जा रहा है कि बैंक में आग रात करीब 3 से 4 बजे लगी थी जिसे बुझाने के लिए दो फायर ब्रिगेड लगी थी । आग से बैंक में रखे 7 कंप्यूटर सिस्टम, 3 एसी, सीलिंग, पंखे  और कई कागजाद जलकर खाक हो गए । 

आगजनी की घटना को लेकर बैंक मैनेजर मधुकर बोकड़े ने बताया कि बैंक प्रबंधन को इस घटना में लाखों का नुकसान तो झेलना पड़ा है लेकिन बैंक में रखी हुई उपभोक्ताओं की खून पसीने की कामसी सुरक्षित बचा ली गई है । शाखा में 19 लाख रुपये कैश रखे जाने की लिमिट निर्धारित है और घटना के वक्त भी एक बड़ी राशि स्ट्रांग रूम में रखी हुई थी । आग स्ट्रांग रूम तक पहुच पाती इसके पूर्व ही फायर कर्मियों की सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया । घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है । बैंक मैनेजर के मुताबिक उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना उठाना पड़े इसको दृष्टिगत रखते हुए उपभोक्ताओं को लेनदेन के लिए बैंक की सिविल लाइन स्थित मुख्य शाखा भेज जा रहा है ।
 www.graminmedia.com

युवक को ससुराल वालों ने चाकू मारा, भर्ती

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सारनी|

 सुपर डी कॉलोनी में रहने वाली युवती के साथ भोपाल के एक युवक ने प्रेम विवाह किया। वह ससुराल सारनी पत्नी के साथ आया तो युवती के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। पेट में चाकू मार दिया। मंगलवार रात उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भोपाल में नर्स की नौकरी करने वाली एक युवती का वहां रहने वाले विकास उर्फ भूपेश दुबे के साथ प्रेम हुआ। मंदिर में दोनों ने प्रेम विवाह किया। बताया जा रहा है युवती के परिजन इस विवाह के खिलाफ थे। चूंकि युवक दूसरी जाति का है इसलिए विरोध था। मंगलवार को वे सारनी की सुपर डी कॉलोनी आए तो युवती के परिजन भड़क गए। युवक के साथ मारपीट की और उसे चाकू मार दिया। गंभीर हालत में उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती किया है। टीआई महेंद्र सिंह चौहान ने बताया युवक की रिपोर्ट पर ससुराल वालों के खिलाफ मामला कायम किया है।
 www.graminmedia.com

हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई| नेशनल हाईवे पर ड्रीमलैंड सीटी के पीछे अज्ञात वाहन की टक्कर ससे  बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। हेटी  निवासी कमलेश पिता श्रीराम हाईवे से गांव  की ओर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन की कमलेश की बाइक को टक्कर मार दी। जिससेकमलेश हाईवे पर गिरकर घायल हो गया। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और कमलेश को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। कमलेश की हालत गंभीर होन से ेप्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया है।
 www.graminmedia.com

पत्तागोभी का 2 लाख 25 हजार में सौदा कर ले गया व्यापारी, चेक हुआ बाउंस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

ग्राम बरखेड़ के एक किसान के खेत में लगी पत्तागोभी का कर्नाटक के एक व्यापारी ने 2 लाख 25 हजार रुपए में सौदा किया। किसान को पत्तागोभी के बदले व्यापारी ने चेक दिया और ट्रक में पत्तागोभी ले गया। किसान ने व्यापारी के कहे अनुसार दो महीने बाद भुगतान के लिए चेक बैंक में जमा किया तो पता चला व्यापारी के खाते में राशि नहीं है। किसान प्रवीण पिता कैलाश साहू ने बताया उसने एक एकड़ में पत्तागोभी की फसल लगाई थी। केगीनेल्ली कर्नाटक निवासी व्यापारी शकील अहमद ने स्थानीय एजेंटों के माध्यम से पत्तागोभी का सौदा 2 लाख 25 हजार रुपए में किया। 31 अक्टूबर 2017 को व्यापारी ने उसे चेक दिया और खेत से पत्तागोभी ट्रक में लादकर ले गया। शकील ने चेक 4 दिसंबर 2017 को बैंक में जमा करनेकी बात कही थी। प्रवीण ने बताया निर्धारित तिथि पर बैंक में चेक जमा किया। बैंक ने चेक वापस करते हुए बताया खाते में पर्याप्त राशि नहीं है। इसके बाद लगातार व्यापारी के मोबाइल पर संपर्क करनेका प्रयास कर रहा है, लेकिन संपर्क नहीं हो रहा है। प्रवीण ने इस समस्या सेकृषक फ्रेंड्स क्लब के राजेंद्र भार्गव को जानकारी दी। कृषक फ्रेंड्स क्लब के राजेंद्र भार्गव के साथ प्रवीण ने थाने पहुंचकर व्यापारी की शिकायत टीआई सुनील लाटा से करते हुए कार्रवाई की मांग की। 

अपंजीकृत व्यापारी क्षेत्र में आकर करते हैं 
सौंदा कृषक फ्रेंड्स क्लब के राजेंद्र भार्गव ने बताया क्षेत्र में बड़ी मात्रा में गोभी का उत्पादन होता है। अपंजीकृत व्यापारी क्षेत्र में आकर गोभी खरीदते हैं। ऐसे व्यापारियों की जांच की जाना चाहिए। जिससे क्षेत्र के किसान नुकसान से बच सकें। राजेंद्र भार्गव ने मंडी सचिव से गांवों में गोभी सहित अन्य फसलों की खरीदी करने वाले व्यापारियों के लाइसेंस चेक करने की मांग की। श्री भार्गव ने कृषकों को बताया की कृषि आय पूर्ण रूप से आयकर से मुक्त है इसके लिए उनको नियमानुसार कृषि मंडी में पंजीकृत व्यापरीयों को अपना कृषि उत्पादन बेचकर मंडी विक्रय या पंजीकृत व्यापारी के विक्रय पत्रक पर ही अपने कृषि उत्पादन का विक्रय करें बाद में चेक से भुफ्तन प्राप्त कर अपने बैंक खाते में डालें | इस प्रकार भविष्य में आयकर विभाग बैंक कहते में जमा राशि का कारण में उक्त दस्तावेजों को प्रस्तुत करे अन्यथा प्राप्त चेक पर गेन टेक्स में 30 % की दर से प्राप्त गोभी भुगतान में से विभाग सीधे रकम काम कर देगा|    
 www.graminmedia.com

15 फीट नीचे गिरे 3 युवक, घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

मुलताई| सर्रा-परमंडल मार्ग पर स्थित पुलिया स तीन यु  वक बाइक सहित नीचे गिर गए। जिससे  गंभीर रूप से घायल  हो गए। हालत गंभीर होने सेजिला अस्पताल रैफर किया है। परिजन उपचार के लिए नागपुर लेकर गए हैं। जौलखेड़ा निवासी विजय खपरिए (35), सावनेर निवासी आशीष मारोतराव चरपे (27) और राहुल नानेश्वर चरपे (26) बाइक से परमंडल की ओर आ रहे। रास्ते में मोड़ के पास स्थित पुलिया पर बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे तीनों बाइक सहित पुलिया से 15 फीट नीचेगिर गए। जिससे तीनों घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। तीनों को सिर, हाथ और पैर में चोट होने  से जिला अस्पताल रैफर किया, जहां से  परिजन उपचार के लिए नागपुर ले  गए।

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें