Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

खबर का असर, आदिवासी महिला के सहायता हेतु नगरपालिका पहुंची

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

आज 29 दिसम्बर को हमने दोपहर में एक आदिवासी माहिला की परिस्तिथि से आपको अवगत करवाया था। खबर लगने के कुछ देर बाद ही नगरपालिका द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत स्थल का निरीक्षण किया साथ ही तत्काल राहत देने हेतु अस्थायी प्रबंध हेतु त्रिपाल औऱ बांस की सहायता से छत को कार्य शुरू होने तक ढक दिया। मामले के विषय मे संवेदनशील नगरपालिका के इंजीनियर RC गवाहड़ द्वारा महिला से पूरी जानकारी ली साथ ही तुरंत ही क़िस्त संबंधित कारवाही का आश्वासन दिया। 

क्या थी सुबह की खबर

मुलताई गांधी वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम किश्त 40 हजार में मकान तोड़ करके मात्र नीव तक का काम हुआ। तीन माह से किश्त के इन्तजार में  आदिवासी महिला  हीरावंती बाई धुर्वे  बिना छत्त के मकान में खुले आसमान में रह रही है। ग्रामणी मीडिया ने उनकी इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल संबधित विभाग को जानकारी दी। वार्ड वासी भी इस महिला की समस्या से दुखी थे।  अधिक जानकारी के लिए समाचार के साथ लगी फोटो को देखे। 
क्या है मामला
मुलताई में नागदेव मंदिर के पास एक आदिवासी महिला अकेले ही 10 *12 वर्गफीट के मकान में अपना जीवन यापन कर रही है | कुछ समय पहले प्रधानमंत्री आवास योजना में उन्हें पहली क़िस्त 40000 रूपये मिल गई| उन्होंने अपने पुराने मकान को तोड़कर नया माकन का काम भी शुरू करवा दिया| परन्तु दूसरी क़िस्त नहीं मिलने के कारन उन्हें काम बंद करवाना पड़ा और अब आलम यह है की अकेली महिला पिछले ३ माह से खुली छत के निचे ५ फिट उठी दीवारों के बिच बिना दरवाजे के रह रही है| वे कई बार मदद की गुहार भी लगा चुकी है|  महिला के पास माकन में त्रिपाल खरीदकर छत की जगह लगाकर ठण्ड से बचने के लिए भी पैसे नहीं है| 


                              www.graminmedia.com

सतर्कता से बच गया जेवर से भरा बैग, मुलताई गांधी चौक की घटना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई


नगर में इन दिनों चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। गत दिनों चोरों ने मन्दिरो को निशाना बना कर नागरिकों सहित श्रद्धालुओं में ख़ौफ़ पैदा कर दिया था। अब चोरो असामाजिक तत्वों ने ठगी की योजना बना कर वारदातों को अंजाम देने की ग़ायबफिराक में है। ठगी करने का ऐसा ही मामला सामने आया है।हालांकि ज्वेलर्स दुकान संचालक की सतर्कता से ज़ेवरों से भरा बैग गायब होने से बच गया।घटना के संबंध में जैन ज्वेलर्स संचालक अमित जैन ने बताया कि शुक्रवार को हर दिन की भांति वे जेवर से भरा बैग लेकर सवा दस  बजे गांधी चौक स्थित दुकान आया और दुकान के शटर के ताले खोलने के लिए बैग नीचे रख दिया। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने ध्यान भटकाने के लिए। कहने लगा कि मोटरसाइकिल पर खून गिर रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि वह गाड़ी मेरी नही है कहकर बैग अंदर ले गये। जिससे उनका जेवरात से भरा बैग चोरी होने से बच गया।अमित जैन का कहना है कि यदि वे मोटरसाइकिल पर ध्यान देने में लग जाते तो सम्भवतः उनका बैग गायब हो जाता।

लाल रंग का ऑइल पेंट का किया इस्तेमाल
अज्ञात व्यक्ति जो मोटरसाइकिल पर खून जैसे कोई  पदार्थ गिरने का झांसा देकर बैग उड़ाने की योजना में था । के मंसूबे कामयाब नही हुए किन्तु अज्ञात व्यक्ति की योजना से अन्य को सतर्क हो जाना चाहिए कि इस तरह भी ठगी का शिकार हो सकते है। दरअसल जो पदार्थ मोटरसाइकिल पर डाला गया था वह लाल रंग का ऑइल पेंट था। जिसकी आड़ में अज्ञात द्वारा जेवर से भरा बैग उड़ाने का प्लान बनाया था। हालांकि वह सफल नहीं हो सका। 

।। सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद ।।

गांधी चौक में ऑइल पेंट की मदद से जेवर से भरा बैग उड़ाने की फिराक में लगा अज्ञात व्यक्ति पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अमित जैन ने पुलिस को इस बात की सूचना दी।सूचना पर पुलिस ने मोके पर पंहुकर सीसीटीवी में अज्ञात का हुलिया देख कर तलाश शुरू कर दी।
                              www.graminmedia.com

मुलताई को एक नम्बर बनाना है की कड़ी में एक और नई पहल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई www.graminmedia.com

अब होंगे हर वार्ड में एक एक ब्रांड एम्बेसडर


स्वच्छता मिशन के लिए हर नगर में संबधित विभाग तन,मन और धन से इस प्रयास में लगा है की उनका शहर बने नम्बर ONE, इस पहल में  मुलताई को एक नम्बर बनाना है की कड़ी में एक और नई पहल मुलताई में नियुक्त ब्रांड एम्बेसेडर राजेंद्र भार्गव ने की । आज मटन मार्केट में स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता मिशन के बारे में दुकानदारो को स्वच्छता एप्प डाउनलोड करवाने हेतु और मुलताई नगर को साफ सुथरा  बनाने के लिए तथा कम समय में अधिक लोगों को जोड़ नव के लिये विकेंद्रीकरण करने के लिए भार्गव ने अपने अधिकार वार्ड स्तर पर एक वार्ड में एक ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करके बाँट दिए । और अब इस प्रकार वे सभी को साथ जोड़कर स्वच्छता अभियान को ताकत देंगे। इसके प्रथम प्रयास में गांधी वार्ड में शिवकुमार माहोरे को गांधी वार्ड का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया तथा सविस्तार जानकारी दी।

तीन माह से छ्त को तरस रही अकेली आदिवासी महिला, प्रधानमंत्री आवास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| (राजेंद्र भार्गव)


किश्त अटकी, ३ माह से सर्दी में परेशान हो रही अकेली महिला 




मुलताई गांधी वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम किश्त 40 हजार में मकान तोड़ करके मात्र नीव तक का काम हुआ। तीन माह से किश्त के इन्तजार में  आदिवासी महिला  हीरावंती बाई धुर्वे  बिना छत्त के मकान में खुले आसमान में रह रही है। ग्रामणी मीडिया ने उनकी इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल संबधित विभाग को जानकारी दी। वार्ड वासी भी इस महिला की समस्या से दुखी थे।  अधिक जानकारी के लिए समाचार के साथ लगी फोटो को देखे। 
क्या है मामला
मुलताई में नागदेव मंदिर के पास एक आदिवासी महिला अकेले ही 10 *12 वर्गफीट के मकान में अपना जीवन यापन कर रही है | कुछ समय पहले प्रधानमंत्री आवास योजना में उन्हें पहली क़िस्त 40000 रूपये मिल गई| उन्होंने अपने पुराने मकान को तोड़कर नया माकन का काम भी शुरू करवा दिया| परन्तु दूसरी क़िस्त नहीं मिलने के कारन उन्हें काम बंद करवाना पड़ा और अब आलम यह है की अकेली महिला पिछले ३ माह से खुली छत के निचे ५ फिट उठी दीवारों के बिच बिना दरवाजे के रह रही है| वे कई बार मदद की गुहार भी लगा चुकी है|  महिला के पास माकन में त्रिपाल खरीदकर छत की जगह लगाकर ठण्ड से बचने के लिए भी पैसे नहीं है| 

सरकारी अस्पताल में बंद है, ब्लड स्टोरेज यूनिट , ड्रग इंस्पेक्टर के आने के बाद शुरू होग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



 www.graminmedia.com 

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक यूनिट सालों से बंद है  अभी भी बंद पड़ी है| परन्तु जल्द ही यह शुरू होने की स्तिथि में आजायेगी| सरकारी अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यनिू ट शुरू करने के लिए सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। ड्रग इंस्पेक्टर के निरीक्षण कर अंतिम रिपोर्ट देने के बाद ही ब्लड स्टोरेज यनिू ट शुरू होगी। गुरुवार को सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मोजेस सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएमएचओ ने यनिू ट में रखे फ्रीजर का निरीक्षण किया। बीएमओ डॉ. प्रशांत सेन से फ्रीजर के तापमान मेंटेन के संबंध में जानकारी ली। बीएमओ डॉ. सेन ने कहा ब्लड स्टोरेज यनिू ट शुरू करने को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। इस पर सीएमएचओ ने ड्रग इंस्पेक्टर भोपाल से फोन पर चर्चा कर यनिू ट का निरीक्षण कर अंतिम रिपोर्ट देने के लिए कहा। डॉ. मोजेस ने ऑपरेशन कक्ष का भी निरीक्षण किया। सीएमएचओ ने जिन कर्मचारियों का वेतन रुके हैं उनकी समस्या का निराकरण करते हुए वेतन की राशि कर्मचारियों के खाते में जमा करने के निर्देश बीएमओ को दिए।

किचन में घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने वाले को एक साल की सजा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| पाथाखेड़ा , बैतूल 

पाथाखेड़ा केसुभाष नगर क्षेत्र में हुई थी वारदात 


बैतूल अपनी बुआ के घर आई एक लड़की के साथ घर में घुसकर अश्लील हरकतें करने वाले एक आरोपी को न्यायालय ने दोषी पाते हुए 1 साल कारावास की सजा सुनाई। शासन की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सचिनशंकर घोष और अमित राय ने बताया 12 अक्टूबर 2012 को सुभाष नगर पाथाखेड़ा में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की वारदात हुई थी। पीड़ित लड़की अपनी बुआ के घर आई थी और खाना बना रही थी। आरोपी अशोक बिंझाड़े ने सुबह 9 बजे पीड़िता के घर में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकतें करके छेड़छाड़ की और उसे 300 रुपए उधार लेने के एक मामले में झूठा फंसा देने की धमकी देकर 11 बजे एक जगह आने का कहने लगा। इसके बाद आरोपी चला गया। पीड़िता ने बुआ के आने पर रोते हुए उसे पूरी घटना बताई। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की थी। पुलिस ने आरोपी अशोक पर मामला दर्ज कर लिया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी प्रदीप वरकड़े ने मामले में आरोपी अशोक बिंझाड़े को सजा सुनाई। आरोपी को धारा 452 के तहत 1 वर्ष कठोर कारावास, 500 रुपए अर्थदंड और धारा 354 के तहत 1 वर्ष कठोर कारावास और 500 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी। शासन की ओर से वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सचिनशंकर घोष और अमित राय ने पैरवी की।

 www.graminmedia.com

कैलाश विजयवर्गीय आज करेंगे गुगनानी की पुस्तक का विमोचन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 

प्रख्यात लेखक, प्रखर वक्ता, विचारक एवं चिंतक प्रवीण गगुनानी की नमो सरकार के सफलतम तीन वर्ष परे होने पर  लिखी तीसरी पुस्तक का विमोचन शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय करेंगे। सिविल लाइन स्थित केशरबाग में दोपहर एक बजे होने वाले विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्वशिक्षा मंत्री रविंद्र शुक्ल होंगे। विशिष्ट अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्तिनिगम अध्यक्ष हितेश वाजपेयी एवं दैनिक भास्कर दिल्ली के संपादक आनंद पांड हों े गे। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडलवाल, े जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र कपर एवं ू नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य विशेष अतिथि बतौर उपस्थित रहेंगे। विद्या भारती प्रतिष्ठान की जनजातीय शिक्षा के क्षेत्रीय प्रमुख मोहन नागर विमोचित पुस्तक की समीक्षा करेंगे।
 www.graminmedia.com

अब 10वीं के अनुत्तीर्ण छात्र भी कर सकेंगे बीए, बीकाम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल

अब 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण एवं अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को बीए, बीकाम एवं स्नातकोत्तर की डिग्री आसानी से मिल सकेगी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र (इग्) से छात्र-छात्राएं बीपीपी की परीक्षा पास कर बीए एवं बीकाम कर सकते हैं। प्रो. सलिल दुबे ने बताया जयवंती हाक्सर शासकीय कॉलेज में इग् केमाध्यम  से विद्यार्थी स्नातकोत्तर डिग्रियां हासिल कर सकते हैं। 18 वर्ष से ऊपर 10वीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण विद्यार्थी पीजीडीआरडी से डिग्री से हासिल कर सकते हैं।


 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें