Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 30 दिसंबर 2017

3 जनवरी को मुलताई बंद करने का निर्णय, नजूल हटाओ मंच

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

नजूल हटाओ मंच की बैठक में 3 जनवरी को मुलताई बंद करने का निर्णय लिया है। ताप्ती तट स्थित दत्त मंदिर में नजूल हटाओं मंच की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नजूल से संबंधित विसंगतियों को दूर करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सुभाष भावसार, राजेंद्र भावसार, नितिन भार्गव, राहुल भार्गव, अमरचंद अग्रवाल, प्रकाश खडक़े, राजू चौबे, गोपाल वर्मा, कमल सोनी, सुखदेव सोनी, अजय यादव, तुकाराम कडूकार, प्रदीप खंडेलवाल, गोकुल सिंह, रामनारायण भारद्वाज आदि ने बताया शासन द्वारा भूमि स्वामी हक की जमीनों पर पट्टे की कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते 12 सौ से अधिक मकान स्वामी परेशान है। इस संबंध में नजूल हटाओ मंच द्वारा कलेक्टर,एसडीएम को ज्ञापन भी दिया जा चुका है लेकिन अभी तक परेशान मकान स्वामियों को राहत नहीं मिली है। नजूल हटाओ मंच ने अपनी मांग के समर्थन में 3 जनवरी को मुलताई बंद का एलान किया है। मंच के सुखदेव सोनी ने बताया दोपहर 2 बजे फव्वारा चौक पर सभी नागरिक उपस्थित होगे।तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। मंच के सदस्यों ने व्यापारी बंधुओं से शासन के तुगलकी निर्णय के खिलाफ अपनी अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की है।
                              www.graminmedia.com

किचन गार्डन योजना के तहत बी.पी. एल.64 परिवारो को निशुल्क बीज वितरन

ग्रामीण मीडिया| नारायण पवार, बरई 




आज ग्राम पंचायत बरई मे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सहयोग से किचन गार्डन योजना के तहत  बी.पी. एल.64 परिवारो को निशुल्क बीज वितरन किए गए बीज उद्धानिकी विभाग से प्रीया  , दिलीप पाटेकर, विजय बोबडे सरपंच , नारायण पवार अध्यक्ष की उपस्थिती मे वितरन किए गये । बीज के पैकिट मे लौकि, कद्दू, पालक, गिलकी , भिन्डी, बरबटी, करेला, है जो की प्रत्येक घरो की बाडी मे लगाकर सब्जी का उत्पादन करना है।व्यर्थ पानी को सब्जी के पौधो पर डालना है । समिति द्वारा प्रत्येक घरो मे सब्जी जैसे बैगन, मिर्च, टमाटर के रोपा तैयार कर बाटने की योजना है।

 www.graminmedia.com

ग्राम बरई में शाला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| नारायण पवार 

आज ग्राम बरई के शास. उच्च. माध्य. वि. में शाला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा आधूनिक पद्धति कि जाने वाली कृषि ,कम समय मे तेज गति से चलने वाली बोट का मांडल बनाकर अपना प्रदर्शन दिखाया तथा शिक्षकों द्वारा जादू नही विज्ञान है,समझना आसान है।नामक कार्यक्रम कर अंधविश्वास को दूर करने ,अनेक केमिकल से होने वाले चमत्कार दिखाएं । कार्यक्रम मे पी. टी.ए. अध्यक्ष नारायण पवार,दिलीप पाठेकर, सरपंच विजय बोबडे, प्राचार्य पाटील सर एवं शिक्षक ,शिक्षिकाऐ उपस्थित रहे।
 www.graminmedia.com

मुलताई को नंबर एक बनाने में आपके सहयोग का अंतिम अवसर कल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

मुलताई को स्वच्छता में नंबर एक पर लाने में हर कोई अपने हिसाब से भरसक मेहनत में लगा हुआ है |  जिसका फल भी दिखाई दे रहा है|  वर्तमान में मुलताई अपनी पिछली स्वच्छता रैंकिंग से 6 पायदान ऊपर आगया है| नगर के नगरपालिका अधिकारी, सफाई कर्मचारी, पार्षद सभी इसे और ऊपर लाने में लगे है| मुलताई के स्वछता ब्रांड अम्बेसडर राजेंद्र भार्गव द्वारा भी हर वार्ड में दौरा होरहा है साथ ही लोग भी इसके बाद इस अभियान से जुड़ने लगे है| राजेंद्र भार्गव ने जानकारी, में बताया की अभी भी जो लोग इस अभियान से छूट रहे है तो वे कल 31 /12 /2017 को अंतिम दिन अपने  मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर SWCHHTA App डाउनलोड  करे| इस app के माध्यम से आप अपने आस पास की  गंदगी की फोटो को  अपलोड करे जिसपर शीघ्र ही नगर पालिका द्वारा कारवाही की जाएगी और उसे साफ किया जायेगा| 
भार्गव द्वारा जनता से अपील की गई साथ ही जानकारी भी दी गई AAP डाउनलोड करने से आपके आस  पास की गन्दगी तो दूर होगी वंही नगर पालिका के खाते  में स्वच्छता मार्किंग में 90 अंक भी बढ़ सकते है जिसे रैंकिंग भी सुधरेगी| 





 www.graminmedia.com

चिल्हाटी के ग्रामीण ले रहे श्री कृष्ण भक्ति का आनंद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| चिल्हाटी, मुलताई 


श्री कृष्ण की भक्ति के मजे में इन दिनों ग्राम चिल्हाटी के ग्रामीण मस्त है| ग्राम में इन दिनों जबलपुर से आयी सुश्री सोनम मिश्राजी के मुखर बिंद  से श्रीमद भागवत कथा का पाठ किया जा रहा है| ग्राम के लोगों में भागवत कथा को लेकर काफी हर्ष है| 

 www.graminmedia.com

ससुर ने की बहु की लकड़ी से पिटाई की

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| रिधोरा, मुलताई 


मुलताई विकासखंड के गांव रिधोरा का मामला सामने आया है जिसमे गांव में अलग घर में रह रहे बेटा बहु से नाराज ससुर ने अपनी ही बहु की लकड़ी से पिटाई कर दी| ग्राम रिधोरा की रुक्मणि पति अमरलाला गोहिते(35 ) ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी की मै  खेती किसानी का काम करती हूं|  आज दिनांक 29.12.17 के शाम करीबन 7.00 बजे की बात है मैं अपने घर मे खाना बना रही थी तभी मेरा ससुर धुन्धू गोहिते खेत से आया और  गंदी गंदी गालिया देने लगा और कहने लगा कि तुम लोग अलग रहकर खूब मजे उडाते हो । मै घर के सामने आकर ससुर को गालिया देने से मना किया तो मेरे ससुर धुन्धू ने मुझे लकडी से मारपीट किया जिससे मुझे दोनो हाथो मे,पीठ एवं सिर के बीच मे चोट आई है । मेरे ससुर का मेरे घर मे आना जाना रहता है । मारपीट करते बबलू देशमुख और पर्मिला देशमुख एवं मुन्नीबाई देशमुख ने देखा एवं बीच बचाव किया । और ससुर धुन्धू बोल रहा था कि अगर तूने थाने मे रिपोर्ट की तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा । बाद घटना की रिपोर्ट करने अपने पति अमरलाल गोहिते के साथ थाना रिपोर्ट दर्ज करवाई| 
  
 www.graminmedia.com

किसानों को आकाशवाणी से रोजाना मिलेगी उपज के प्रचलित भावों की जानकारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|



एक जनवरी से आकाशवाणी के बैतूल सहित 14 केन्द्र प्रसारित करेंगे उपज के आवक और औसत भाव 
-------------------------------------------------------------------------------------
प्रदेश के किसानों को उपज का अपने जिले और आस-पास की मंडियों समितियों में प्रचलित भावों की जानकारी अब रोज शाम को आकाशवाणी से मिलेगी। मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों के लिये यह व्यवस्था एक जनवरी 2018 से शुरू की जा रही है जो पूरे वर्ष 365 दिन नियमित जारी रहेगी।
इस व्यवस्था के अंतर्गत मंडी बोर्ड के माध्यम से मंडी समितियों में विभिन्न उपज के दैनिक आवक और औसत भाव का प्रसारण आकाशवाणी के 14 केन्द्रों से शाम 7 बजे से 5 मिनिट के लिये किया जायेगा। यह प्रसारण प्रादेशिक समाचार के प्रसारण के पूर्व होगा।
आकाशवाणी के 14 केन्द्रों में से 8 केन्द्रों को मंडी बोर्ड के अनुसार 4 भागों में विभक्त किया गया है। इस व्यवस्था के अंतर्गत भोपाल रेडियो स्टेशन में भोपाल संभाग के सभी जिले और बैतूल शामिल होगा। इंदौर रेडियो स्टेशन में पूर्ण उज्जैन संभाग भी शामिल होगा। ग्वालियर तथा छतरपुर रेडियो स्टेशन में ग्वालियर के साथ सागर संभाग भी शामिल होगा। जबलपुर, बालाघाट तथा छिन्दवाड़ा रेडियो स्टेशन में पूर्ण रीवा संभाग भी शामिल होगा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न रेडियो स्टेशन (आकाशवाणी) से क्षेत्रीय आधार पर चयनित मंडी समितियों के दैनिक आवक भाव एवं औसत भाव की जानकारी का प्रसारण किया जायेगा। इस जानकारी से किसान को उनकी उपज का वास्तविक मूल्य जानने में मदद मिलेगी।

 www.graminmedia.com

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना 


मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना प्रोजेक्ट हेतु सेवानिवृत्त चार सहायक यंत्री, छ: कनिष्ठ यंत्री एवं सेवानिवृत्त 12 लाइनमेन/टीए की भर्ती (इंटरव्यू) मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड वृत्त कार्यालय बैतूल में एक वर्ष अथवा कंपनी के आगामी आदेश तक के लिए की जाएगी। इंटरव्यू 2 जनवरी को अपरान्ह एक बजे से सायं 5 बजे तक वृत्त कार्यालय बैतूल में रखा गया है। आवेदक की उम्र 63 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसमें चयनित सेवानिवृत्त सहायक यंत्री की फिक्स पारिश्रमिक 25 हजार रूपए प्रतिमाह, सेवानिवृत्त कनिष्ठ यंत्री को फिक्स पारिश्रमिक 20 हजार रूपए प्रतिमाह एवं सेवानिवृत्त लाइनमेन/टीए को फिक्स पारिश्रमिक 15 हजार रूपए प्रतिमाह भुगतान होगा। इच्छुक पात्र आवेदक जो निर्धारित अर्हता पूर्ण करते हैं, समस्त दस्तावेज एवं बायोडाटा सहित उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
उपरोक्त चयन प्रक्रिया में पूर्ववर्ती मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंडल/कंपनी के सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी ही भाग ले सकते हैं।


 www.graminmedia.com

स्कूल में बच्चों को शारीरिक दण्ड देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल, जनसम्पर्क 



स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश 

प्रदेश में ऐसे स्कूलों के प्रबंधन और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी, जो बच्चों को शारीरिक दण्ड देकर प्रताडि़त किये जाने के दोषी पाये जायेंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों एवं जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल में बच्चों की शिकायतों के लिये एक शिकायत-पेटी अनिवार्य रूप से रखी जाये। स्कूल शिक्षा विभाग के सर्कुलर में कहा गया है कि प्रदेश में लागू शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बच्चों के अधिकारों से जुड़े प्रावधानों में एक महत्वपूर्ण प्रावधान बच्चों को शारीरिक और मानसिक उत्पीडऩ पर प्रतिबंध से संबंधित है। स्कूल प्रबंधन से इस प्रावधान का कड़ाई से पालन किये जाने के लिये कहा गया है।

स्कूलों में मनेगा मूल कर्त्तव्य दिवस
---------------------------------------------
प्रदेश के सभी स्कूलों में 3 जनवरी को मूल कर्त्तव्य दिवस मनाया जायेगा। इस दिन बच्चों को भारत के संविधान में वर्णित नागरिकों के मूल कर्त्तव्यों की जानकारी दी जायेगी। साथ ही, बच्चों को कर्त्तव्य-पालन का संकल्प भी दिलाया जायेगा।
विद्यालयों में मूल कर्त्तव्यों के प्रति जागरूकता लाने के लिये निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद, क्विज, भाषण, स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जायेंगी।
 www.graminmedia.com

उद्यानिकी फसलों हेतु बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 जनवरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल, जनसम्पर्क 



रबी वर्ष 2017 के लिए उद्यानिकी फसलों जैसे सब्जी, फल, मसाले इत्यादि का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत मौसम आधारित फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2018 निर्धारित की गई है। अऋणी कृषकों को यह बीमा कराने के लिए पटवारी/सरपंच/सचिव द्वारा चालू वर्ष को बोवनी प्रमाण पत्र, खसरा/पट्टा की फोटो कॉपी, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी प्रस्तुत करना होगी। 
उपसंचालक उद्यान डॉ. आशा उपवंशी ने बताया कि जिले में रबी मौसम में बीमा हेतु टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज, लहसुन, धनिया, आलू, हरी मटर एवं आम की फसलों को अधिसूचित किया गया है। इसी तरह ओलावृष्टि हेतु संतरा, मिर्च, टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, हरी मटर, धनिया एवं आम की फसलें अधिसूचित हैं। 
डॉ. उपवंशी ने बताया कि उद्यानिकी फसलों हेतु कृषक मौसम आधारित फसल बीमा योजना के माध्यम से उद्यानिकी की फसलों जैसे-सब्जी, फल, मसालों आदि का भी बीमा कराकर विपरीत मौसम में फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। उपरोक्त योजना के तहत जिले में स्थापित 51 मौसम केन्द्रों से प्राप्त विभिन्न मौसम के आंकड़ों के आधार पर बीमा दावा का भुगतान किया जाता है। दावा भुगतान हेतु किसानों के खेत के सर्वे की आवश्यकता नहीं होती है। अधिसूचित फसल हेतु निर्धारित मानक मौसम के आंकड़ों (कम तापमान, अधिक तापमान, बेमौसम वर्षा, वायु गति, बीमारी अनुकूल मौसम एवं कीट अनुकूल मौसम) से कम या ज्यादा आंकड़े प्राप्त होने पर दावा का भुगतान किया जाता है।
जिले में योजना के क्रियान्वयन हेतु बीमा कंपनी एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अधिसूचित है। प्रीमियम राशि बीमित राशि का 5 प्रतिशत् कृषक द्वारा देय होगा। बीमा कराये जाने हेतु न्यूनतम व अधिकतम रकबे की कोई बाध्यता नहीं है। किसान द्वारा बोये गये रकबे के अनुपात में प्रीमियम राशि देय होगी।

बीमा कराए जाने की प्रक्रिया व प्रीमियम की राशि का भुगतान

कृषक द्वारा उद्यानिकी फसलों का बीमा 15 जनवरी 2018 से पूर्व जिस बैंक में उसका खाता संचालित है, उस बैंक के माध्यम से अथवा सीएससी (ग्राहक सुविधा केन्द्र) से कराया जा सकता है। प्रीमियम राशि का भुगतान बैंक द्वारा आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को या सीएससी सेंटर पर नगर जमा कर रसीद कर प्राप्त करना होगा। बीमा प्रस्ताव एवं बैंक खाते में किसान का नाम एक जैसा होना चाहिए। साथ ही बैंक खाता सक्रिय (चालू) रहना चाहिए।

दावों का भुगतान
----------------------
इस योजना में दावों के पात्र कृषकों को भुगतान उन्हीं बैंकों के माध्यम से प्राप्त होगा, जिन बैंकों के माध्यम से उनके प्रकरण तैयार किए गए हैं। कृषकों को दावा राशि का भुगतान संबंधित बीमा कंपनी द्वारा मौसम केन्द्र से कम तापमान, अधिक तापमान, बेमौसम वर्षा, वायु गति, बीमारी अनुकूल मौसम एवं कीट अनुकूल मौसम के आंकड़े प्राप्त होने पर किया जाएगा। विगत वर्ष खरीफ-2016 में जिले में बीमा कंपनी द्वारा 481 कृषकों के 200.79 हेक्टर हेतु 43.36 लाख की क्लेम राशि संबंधित बैंकों के खातों में भुगतान की गई है।

ओलावृष्टि जोखिम
-----------------------
योजना में ओलावृष्टि जोखिम को अनिवार्य जोखिम के रूप में सम्मिलित किया गया है। ओलावृष्टि आपदा की स्थिति में कृषक द्वारा लिखित सूचना ई-मेल, व्हाट्सएप एवं पत्र द्वारा स्वयं या विभाग के माध्यम से 72 घंटों के भीतर बीमा कंपनी को दी जाएगी या टोल फ्री नंबर 1800 2660 700 पर भी सूचना दी जा सकती है। 96 घंटों के भीतर बीमा कंपनी संबंधित क्षेत्र के उद्यान अधिकारी के साथ सर्वे कर प्रतिवेदन देंगे। प्रतिवेदन के आधार पर कंपनी क्षतिपूर्ति दावों की प्रक्रिया प्रारंभ करेगी।
LikeShow More Reactions
Comment
 www.graminmedia.com

पत्रकार की जमकर पिटाई , प्रेम प्रसंग का मामला, चाकू मारा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सरणी 


सारणी के अम्बेडकर चौक में भूतेश उर्फ़ विकाश पिता प्रदीप दुबे निवासी भोपाल को अपनी महिला दोस्त से बात करना भारी पद गया| विकास ने अपनी जानकारी में बताया की,मै भोपाल फतहगढ रोड भोपाल रहता हूँ । दैनिक राजनायक मे पत्रकार हूँ । आज दिनांक 26/12/17 को सारणी महिला मित्र  से मिलने आया था| रात्री 7 से 8 बजे के बीच की बात है कि युवती  से शादी करने की बात कर रहा था|  उसके परिवार वालो ने मुझे घर से जाने के लिये बोला तो मै वहाँ से घर जाने लगा तो वहाँ मेरे साथ युवती के रिश्तेदार  एंव अन्य तीन लडको ने मुझे गंदी गंदी गाली दी  और भाई  के दोस्त ने मुझे चाकू मारा जो बाये हाथ की कोहनी के नीचे एंव बाये पैर के घुटने के नीचे चोट लगी|
पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की|                         
  www.graminmedia.com

पुलिया से नीचे गिरे बाइक सवार युवक की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

ग्राम सर्रा से जौलखेड़ा जाने वाले मार्ग पर स्थित पुलिया से बाइक सवार तीन युवक नीचे गिर गए थे। जिसमें से एक युवक की मौत हो गई। जौलखेड़ा निवासी विजय पवार (35) अपने मित्र आशीष चरपे और राहुल के साथ बाइक पर सवार होकर मुलताई आ रहा था। बताया जा रहा है कि रास्ते में पुलिया पर बाइक अनियंत्रित होने से तीनों बाइक सहित पुलिया के नीचे गिर गए। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विजय की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया था। जहां से उसे नागपुर ले जा रहे थे। रास्ते में विजय की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
 www.graminmedia.com

बाइक की डिक्की में रखे 20 हजार रुपए डेढ़ मिनट में चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई


लापरवाही : डिक्की में रुपए रखकर पासबुक लाने बैंक के अंदर गया था, वापस आया तो खुली पड़ी थी डिक्की  



रेलवे स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में रुपए जमा करने आए खातेधारक की बाइक से अज्ञात युवक 20 हजार रुपए चोरी करके फरार हो गया। मंगोनाखुर्द निवासी विश्वनाथ गणेशे ने बताया दोपहर 11.45 बजे बाइक से रुपए जमा करने बैंक गए थे। बैंक के सामने बाइक खड़ी करके 40 हजार रुपए लेकर बैंक के अंदर गए। बचत खाते में 20 हजार रुपए जमा किए। शेष 20 हजार रुपए लेकर बैंक से निकला। इस दौरान याद आया पासबुक काउंटर पर भूल गए। 20 हजार रुपए बाइक की डिक्की में रखे और डिक्की को लॉक करके पासबुक लेने गए। पासबुक लेकर आए तो डिक्की खुली हुई थी और रुपए नदारद थे। इसकी सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक को दी। बताया जा रहा है कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा तो एक युवक डिक्की से रुपए निकालते नजर आ रहा है। युवक ने डेढ़ मिनट के अंदर चोरी की घटना को अंजाम दिया। गणेशे ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस बैंक पहुंची और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और बैंक के समीप स्थित कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाले। 

www.graminmedia.com

मृत किसान का केसीसी खाता खोला, 8 लाख का लेनदेन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 


महाराष्ट्र बैंक की जौलखेड़ा शाखा मेंहुए गबन के मामले में हुआ नया खुलास

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में हुए सवा करोड़ के गबन के मामल की जांच में नए-नए  खुलासे हो रहे हैं। जांच में इस बात का भी  खुलासा हुआ है बैंक में पदस्थ रहे मैनजर ने  मृतक  किसान के नाम से केसीसी खाता खोलकर आठ लाख रुपए का लनदेन  किया था। ग्राम तरोड़ा बुजुर्ग निवासी दर्शन नागले  की 26  सितंबर 2012 को मौत हो गई थी। जौलखेड़ा शाखा में पदस्थ रह मैनेजर अभिषक रत्नम ने दर्शन  नागले  की  मौत के तीन महीन बाद 26  दिसंबर 2012 को केसीसी खाता खोला और लोन दर्शाकर आठ लाख रुपए का आहरण कर लिया। टीआई सुनील लाटा ने  बताया अभिषेक रत्नम सहित अन्य लोगों ने किस प्रकार गबन को अंजाम दिया, इसकी जांच चल रही है। गौरतलब है बैंक के तत्कालीन मैनेजर अभिषक रत्नम ने 1 जनवरी  2013 और  2 जून 2013 को  छूट्टी  होन के बाद भी  बैंक खोलकर फर्जी खातों के माध्यम स सवा करो ड़ रुपए की हराफेरी की  थी। गबन करन में अभिषेक रत्नम ने  तत्कालीन बैंक मैनजर वीके ओझा, कैशियर दीनानाथ राठौर, सहायक मैनजर नीलेश  छनोत्र के आईडी पासवर्ड का उपयोग किया था। इस फर्जीवाड़े का एक साल बाद खुलासा होन पर  बैंक मैनजर चतुर्वेदी ने  थान  में शिकायत की थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने  अभिषक रत्नम, नीलेश  छनोत्रे, किसान धनराज पंवार सहित अन्य को आरोपी बनाया था। अभी अभिषक रत्नम और धनराज पवार जल में हैं।  नीलश छनोत्रे जमानत पर है। पोलिस के अनुसार अन्य आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार होंगे जाँच शुरू है | 
 www.graminmedia.com

शादी का लालच देकर दुष्कर्म करने का आरोप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 


बैतूल| एक युवती ने शादी का लालच देकर दुष्कर्म करने का आरोप एक युवक पर लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली थाने में सदर क्षेत्र के युवक की शिकायत की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली एसआई अंजना मालवीय ने बताया पीड़िता ने अजीम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपी फरार है। मामले की जांच एसडीओपी करेंगी।
 www.graminmedia.com

वाहन की टक्कर से छात्रा गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|चिचोली 


अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्रा गंभीर 

चिचोली| शुक्रवार को अपने घर से स्कूल जा रही कक्षा दूसरी की छात्रा को अज्ञात वाहन ने स्कूल के सामने टक्कर मार दी। स्कूली छात्रा के सिर में गंभीर चोटें आने पर उसे बैतूल रैफर किया है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11:00 बजे छात्रा शर्मिला को भीमपुर से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने नसीराबाद स्कूल के सामने टक्कर मार दी। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा को तत्काल शिक्षकों ने चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।                              www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें