Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 31 दिसंबर 2017

देश में रहने वाले हर भारतीय के मन मे हो देश प्रेम की भावना:गुप्त

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 




राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ किसी व्यक्ति, समुदाय का विरोधी नहीं है लेकिन प्रबल हिंदुव समर्थक हैं। देश भक्ति नागरिकों के मन में होना चाहिए। देश के प्रति निष्ठा रखने वाला व्यक्ति ही सच्चा देश भक्त है।
यह बात संघ प्रचारक मध्य क्षेत्र प्रवीण गुप्त ने रविवार को एक्सीलेंस स्कूल के मैदान पर आयोजित शारीरिक प्रकट उत्सव में कही। शिविर में मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित श्री गुप्त ने कहा लोग विदेशों की स्वच्छता का उदाहरण देते हैं पर देश में खुद गंदगी करते हैं। जैसा घर स्वछ रखते हैं वहीं सोच समाज और देश को स्वच्छ रखने के प्रति मन में रखो। राष्ट्र की संपति की रक्षा करना हमारा दायिव होता है। श्री गुप्त ने वैश्विक आंतकवाद, गलोबल वार्मिंग, वैश्विक आर्थिक मंदी को लेकर भी अपने विचार रखे।
जिला संघ संचालक अरूण द्विवेदी ने कहा संघ व्यक्ति निर्माण का कार्य कर रहा है। संघ किसी का विरोध न कर प्रबल हिंदुव की बात करता है। कोई भी देश आमजन के व्यवहार और उचित मूल्यों के आचरण से स्रेष्ठ बनता है। अनुशासन जीवन में हैं तो राष्ट्र उन्नति की ओर बढ़ता है। देश में रहने वाले प्रयेक व्यक्ति को अपने देश की अखंडता, एकता के प्रति समर्पित रहना चाहिए।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक का दो दिवसीय शारीरिक प्रकट उसव शिविर शनिवार से पारेगांव रोड स्थित ताप्ती लॉन में आयोजित हुआ था। जिसमें मुलताई जिले की पांच तहसील आठनेर, प्रभात पट्टन, सारनी नगर, आमला और मुलताई की शाखाओं के 446 स्वयं सेवकों ने सहभागीता दर्ज की। स्वयं सेवकों ने मैदान पर अभ्यास का प्रदर्शन भी किया। शिविर के समापन अवसर पर एक्सीलेंस स्कूल के मैदान पर शारीरिक प्रकट उत्सव आयोजित किया गया। प्रकट उत्सव गुरूगोविंद सिंह के 350 वें प्रकाश पर्व पर केंद्रित था।

 www.graminmedia.com

रेत का ट्रक बना काल,बाइक सवार को कुचला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|भैंसदेही 




रविवार 31 दिसंबर शाम 4:00 बजे परतवाडा – बैतूल स्टेट हाईवे पर एक युवक को ट्रक ने कुचल डाला जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार अमर लाल पिता मोंग्या गोंड 26 वर्ष निवासी पिपलनाकला अपने गांव से कोथलकूंड मोटरसाइकिल से आ रहा था कि अचानक कोथलकूंड से 2 किलोमीटर मंदिर के पास तेज रफ्तार रेता से भरा ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक अमरलाल को कुचल दिया चश्मदीदों के मुताबिक युवक को ट्रक ने 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए लेकर गया जहां जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया ट्रक क्र. आर जे -11 जीए 2030 कोथलकूंड के किसी राठौर का बताया जा रहा है मृतक की लास डायल100 नंबर की मदद से भैंसदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका pm कर परिवार को सौंपा गया| 
 www.graminmedia.com

भिलाई के पास जीप पलटी, चिचोली के 9 लोग घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 





नेशनल हाइवे पर ग्राम भिलाई के पास तुफान जीप का टायर फटने से मालिपुरा चिचोली के 9 लोग घायल हो गए।

ग्राम मालिपुरा चिचोली निवासी सुरेश काकोडिया ने बताया ग्राम के काकोडिया परिवार के लोग बड़ा देव के पूजन कार्यक्रम मे शामिल होने ग्राम गाडरा तुफान जीप से जा रहे थे। शाम 6 बजे भिलाई के पास जीप का टायर फट गया जिससे जीप पलट गई। दुर्घटना में सुरेश काकोडिया कमल काकोडिया मंगला काकोडिया सुनिता काकोडिया संगीता काकोडिया रितेश काकोडिया गन्नी काकोडिया प्रवीण काकोडिया सुगन्ती काकोडिया घायल हो गए। घायलों मे मंगला काकोडिया और रितेश काकोडिया की हालत गंभीर है। सात अन्य घायलों को मामूली चोट आई है। जिनका अस्पताल मे इलाज जारी है| 

www.graminmedia.com

2 कार व एक बाइक की भीडत में दो गम्भीर तीन को चोट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घोड़ाडोंगरी
घोड़ाडोंगरी ।। सचिन अग्रवाल ।।


साल का अंतिम दिन जाते जाते एक और दुर्घटना को अपने साथ जोड़ गया जिसमें मठारदेव से पिकनिक मना कर लौट रहे दल रानीपुर बैक की क्लोजिंग निपटा कर लौट रहे शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैक एवं अपने गांव प्रभात पट्टन से लौट रहे एक परिवार  के वाहनों के बीच रानीपुर जोड पर टर्निंग मे  दुर्घटना हो गई जिसमें बाइक चालक व उसकी 10 वर्ष की बेटी , शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैक एवं तीन युवतियों को चोटें आई हैं घटना स्थल पर ही  घायलो द्वारा डायल हंड्रेड को सूचना दी गई | घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया मौके पर घोड़ाडोंगरी पुलिस  घायलो के बयान दर्ज किए हैं |

 ।। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को आमला निवासी प्रमोद साहू की गाड़ी क्र. एपी10बीई1377 रानीपुर बैक मैनेजर सीयाराम राय की गाड़ी क्र एमपी 05 टीसी071 कार एवम् पाथाखेडा निवासी सुनिल सिंदे की मोटर साइकिल की भीड़त हो गई ।।

सेंट्रल बैंक रानीपुर के शाखा प्रबंधक में बताया कि वह बैंक का काम निपटा कर  घोड़ाडोंगरी लौट रहे थे जोड़ के पास सामने से आ रही कार उनकी कार में जा टकराई जिसके कारण पीछे से आ रही बाइक भी उनकी गाड़ी से  टकरा गई उन्होंने बताया कि उन्हें सर पर गम्भीर चोट आई है वही सारणी से बाबा मठारदेव दरबार से पिकनिक मना कर लौट रही बैतुल निवासी प्रिया ठाकुर दिव्या ठाकुर व मुलताई निवासी प्रीति पवार ने बताया कि सारनी मे परिचित की गाड़ी होने के कारण उन्होंने लिफ्ट मांग ली रानीपुर जोड पर सामने से आ रही कार से टर्निंग मे दुर्घटना हुई है  इस  दुर्घटना में सबसे ज्यादा चोट बाइक सवार को एवं उसकी बेटी को आई है |  

घायल की पत्नी माया शिंदे ने बताया कि वह अपने पति  एवं बेटियों के साथ गांव  प्रभात पट्टन से लौट रही थी सामने चल रही कार की जोरदार आवाज हुई और हम कुछ समझ नहीं पाए उन्होंने बताया कि हम ने मौके पर डायल हंड्रेड को फोन लगाकर घटना की सूचना दी थी घायलो का उपचार जारी था

 www.graminmedia.com

मुलताई थाना प्रभारी का स्थान्तरण, जिले के अन्य थानों में भी बदलाव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

मुलताई सहित अन्य थानों में भी थाना प्रभारियों के स्थान्तरण हुए । सूची देखे







यात्री बस के पेड़ टकराई, 25 घायल, 2 गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आमला बैतूल


आमला-बैतूल मार्ग पर एक यात्री बस के पेड़ से टकरा जाने से बस में सवार तकरीबन 25 यात्री घायल हो गए । सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । बताया जा रहा है कि तिरुपति ट्रेवल्स की ये बस आमला से बैतूल की ओर आ रही थी तभी उमरी गाव के पास एक टर्निंग में ड्राइवर बस को टर्न नही कर पाया और बस पेड़ से जा टकराई । घायलों के माने तो ड्रायवर बस को मोड़ नही पाया जिससे ये हादसा हुआ है । घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि 24-25 घायल मरीज आये है जिनमे से दो की हालत गम्भीर है । बाकी को थोड़ी चोट लगी है दुर्घटना की सूचना पर बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
www.graminmedia.com

अज्ञात वाहन के कुचलने से मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 


बैतूल। सोनाघाटी फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने एक राहगीर को कुचल दिया। इससे मौके पर राहगीर की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात 9 बजे किसी वाहन ने कोसमी निवासी गोपाल पिता सुखराम हिवरखेड़े को को कुचल दिया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

 www.graminmedia.com

जलने से हुई वृद्धा की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

मुलताई क्षेत्र के ग्राम आष्टा की निवासी एक वृद्घा की जलने से अकाल मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय जया बाई पत्नी उमराव कुंभारे दीपक से जल गई थी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार की सुबह उपचार के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

 www.graminmedia.com

फांसी के फंदे पर झूला युवक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 


नगर के देशबंधु वार्ड टिकारी में एक 19 वर्षीय युवक ने अपने घर में अज्ञात कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देशबंधु वार्ड में रहने वाले बापूराव पांडे का 19 वर्षीय पुत्र विजय घर में अकेला था और उसकी मां काम पर गईं हुईं थी। शाम को जब वे घर लौटी तो दरवाजा खुला हुआ था और अंदर के कमरे में विजय फांसी पर लटका था। उन्होंने चीख पुकार लगाई तो मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
 www.graminmedia.com

हर घर से जमा होगा एक मुठ्ठी अनाज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई, मोरखा


सामुदायिक भवन कामथ में शनिवार को एकात्म यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला यात्रा प्रभारी अलकेश आर्य, मोहन नागर, सह प्रभारी अशोक पांसे, कलेक्टर शशांक मिश्र , एसपी डीआर तेनीवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में प्रवेश होने पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। मुलताई में यात्रा का नगर भ्रमण होगा एवं समरसता समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
शनिवार की सुबह 11 बजे कामथ के सामुदायिक भवन में आयोजित एकात्म यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में विभिन्न निर्णय लिए गए। बैठक में कलेक्टर, एसपी के अलावा नगर पालिका उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे, जिला पंचायत सीईओ शीला दाहिमा, एसडीएम राजेश शाह, एसडीओपी अनिल शुक्ला, सीईओ अभिषेक गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे। यात्रा प्रभारी अलकेश आर्य ने बताया कि 1200 वर्ष पूर्व आदि शंकराचार्य ने संपूर्ण भारत का भ्रमण करके देश को एक सूत्र में बांधकर चार पीठों की स्थापना की थी, आज फिर सारे हिंदुस्तानियों को एक सूत्र में बांधने हेतु यह यात्रा सीएम शिवराज सिंह ने प्रारंभ की है। मोहन नागर ने कहा कि आदि शंकराचार्य की अष्ठ धातु की मूर्ति हेतु प्रत्येक घर से धातु और भिक्षा के रूप में एक मुठ्ठी अनाज लिया जाएगा और समारोह स्थल पर इसी अनाज से भोजन पकाकर एकात्म समरसता भोज का आयोजन संपन्न होगा। कलेक्टर शंशाक मिश्र ने एकात्म यात्रा पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा में सभी धर्मो के लोग शामिल होंगे, धमगुरूओं एवं यात्रा का बैतूल की सीमा मोरखा सहित यात्रा मार्ग और मुलताई नगर में भव्य स्वागत किया जाएगा। सभी पंचायतों से यात्रा में कलश एवं गांव की मिठ्ठी भेंट की जाएगी एवं इसके लिए नोडल टीम एवं भिन्न-भिन्न समितियां बनाई जाएगी। इसके अलावा बेटी बचाओं अभियान भी चलाया जाएगा और महिला सशक्तिकरण हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। 16 जनवरी को सुबह 4 बजे मोरखा एवं शाम 5 बजे मुलताई में यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। ताप्ती यात्रा के सचिव राजू पाटनकर एवं नपा उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे द्वारा अपने सुझाव भी रखे गए।
 www.graminmedia.com

मासाब करता था बच्चियों से अश्लील हरकतें, जेल भेजा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राठीपुर, बैतूल 



प्राइमरी स्कूल की बच्चियों के साथ प्रभारी प्रधानपाठक अश्लील हरकतें कर रहा था। मामला उजागर होते  ही बच्चियों के परिजनों ने  थाने  में शिकायत की। पुलिस ने  प्रभारी  प्रधानपाठक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश  किया। जहां से  उसे  जेल भेज दिया। इधर बीआरसी ने  भी इस मामले  की  जांच शुरू कर दी है। बैतूल ब्लाॅक के राठीपुर प्राइमरी स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्रधानपाठक भूपेंद्र पवार 52 साल आधा दर्जन बालिकाओं के साथ अश्लील हरकतें करता था। प्रभारी प्रधानपाठक  आधा दर्जन बालिकाओं के साथ अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ की। इनमें से  एक  बालिका की तबीयत खराब होने  पर  परिजनों ने जिला अस्पताल में चेकअप करवाया। परीक्षण के बाद डॉक्टर ने बालिका के साथ अश्लील हरकत होने की पुष्टि की। इसके बाद परिजनों ने बालिका से पुछताछ की तो उसने  सारा सच बता दिया। इससे  गुस्साए चार बच्चियों के परिजनों ने  प्रधानपाठक की  शिकायत गंज थान में की। गंज थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया परिजनों की शिकायत के बाद प्रभारी प्रधानपाठक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश  किया,जहां से  उसे  जेल भेज  दिया। गांव के पूर्व सरपंच जगदीश करारे व ग्रामीणों ने  प्रधानपाठक को बर्खास्त करन की मांग की है।

शिक्षक बोला मेरे विरुद्ध रचा षडयंत्र 
आरोपी प्रधानपाठक भूपेंद्र पवार नेउन पर लगेआरोपों को नकारतेहुए कहा मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है। 2 जुलाई को स्कूल परिसर में60 पौधेलगवाए थे। संदीप और पंजाब रघुवंशी अपनेमवेशी स्कूल कैंपस में छोड़ देतेथे, जिससेपौधों को नुकसान हो रहा था। जब दोनों को मना कर कैंपस में ताला लगानेकी बात की तो विवाद बढ़ गया था। बदला लेनेके लिए उन्होंने यह षड्यंत्र रचा है। 

जांच के लिए पहुंचे अधिकारी 
घटना की शिकायत होनेकेबाद बीआरसी नेसंकुल प्राचार्य के. बिसंद्रे और सीएसी भोलाराम अतुलकर को जांच के लिए स्कूल भेजा। डीपीसी अशोक पराड़कर नेबताया जांच अधिकारी मामलेकी जांच करनेकेबाद सोमवार को प्रतिवेदन देंगे। उसकेबाद दोषी प्रधानपाठक पर कार्रवाई की जाएगी।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें