Pages

मंगलवार, 2 जनवरी 2018

दो सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, 1 घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 
भेंसदेही/ आमला/ खेड़ीसांवलीगढ़| सोमवार को दो सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। पहली दुर्घटना ठेसका मार्ग पर हुई, जबकि दूसरी दुर्घटना पंखा-आमला रोड पर हुई। यह दुर्घटनाएं वाहन के अनियंत्रित होने के कारण हुई है। पुलिस इन दोनों मामले में कार्रवाई में जुटी है। 





1 हादसा: बारालिंग दर्शन करने गए, पेड़ से टकराई बाइक, जीजा-साले की मौत 

चिचोली के दूधिया गांव निवासी राजेश भादू करोचे और हरदा निवासी रिश्तेदार ज्ञान राव पिता कुंजीलाल वटकेदोनों नए साल पर बारालिंग दर्शन व पिकनिक मनाने आए थे। दोने पातल लेने के लिए वे ठेसका गांव आए। यहां पर ठेसका निवासी गुलाब मर्सकोले(60) की बाइक से टकरा गए। इससे बाइक अनियत्रित  हो कर पेड़ से टकरा गई।इस से हरदा के ज्ञानराव पिता कुंजीलाल वाटके की मौके पर मौत हो गई। जबकि राजेश गंभीर घायल हो गया। उन्ह जिला  अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन  इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि मतृक राजेश और ज्ञानराव जीजा-साले  थे।  

2 हादसा: फिल्म देखकर लौट रहे थे युवा, बाइक नाले में गिरी दोनों की मौत 
आमला बस स्टैंड क्षेत्र निवासी सोनू पिता अनिल सिरोरिया (22) और अरविंद पिता अशोक सातनकर सोमवार को बैतूल फिल्म देखनेगए थे। शाम को फिल्म देखकर पंखा-आमला मार्ग सेवापस आ रहे थे। शाम करीब 4 बजेनाहिया केपास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर नाले मेंजा गिरी। इससे सिर व हाथ पैर मेंगंभीर चोटेंआनेपर दोनों की मौकेपर मौत हो गई। लोगों नेदेखा तो इसकी पुलिस को सूचना दी। मौकेपर पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी।

www.graminmedia.com