Pages

मंगलवार, 2 जनवरी 2018

ट्रक ने युवक को टक्कर मारी, सर फटने से मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| भैंसदेही  

झिरना नदी के पास बैतूल मेन रोड की घटना 


झिरना नदी के पास बैतूल मेन रोड पर एक ट्रक ने पीपलना खुर्द निवासी व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई| अपनी सुचना में मृतक के भाई कुंवरलाल पिता मोंग्या कुमरे ने बताया की मै ग्राम पिपलना खुर्द रहता हूँ मजदुरी करता हूँ । आज दिनांक 31.12.17 को मै शकील के खेत मे मजदुरी से काम करने गया था । मेरा छोटा भाई अमरलाल टीवीएस स्टार मोटरसाइकल से सावलमेढा दोपहर के समय 2.30 बजे घर से जा रहा था तो झिरना मंदिर के पास बैतूल से परतवाडा तरफ जा रहे ट्रक क्र. RJ11GA2030 का चालक के व्दारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही से ट्रक को चलाकर मेरे भाई अमरलाल की मोटरसाइकल को टक्कर मार दिया जिससे मेरे भाई का सिर फट गया एवं दोनो पैर टूट गये जिसके उसकी मौत हो गई  ।  
                           www.graminmedia.com