ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आठनेर
म.प्र. विधुत मंडल वितरण केन्द्र आठनेर मे लाइन मेन हरिनन्दन पिता चतरा यादव ने बताया की ,मै अपने अधिकारी कनिष्ट यंत्री आशीष पवार साहब के आदेश से मेरे साथी लाइनमेन किशोरी नागले, नंदकिशोर महाघुले ,महेन्द्र खाकरे को साथ लेकर बकाया बिजली बिल की राशि वसुली हेतू ग्राम नयेगाँव करीबन 1 बजे गया था बिल क्र. 73,8,1135405222 के धारक रामजी पिता परसू ग्राम नयेगाँव पर 6311 रुपये बकाया राशि थी जो मांगा जिसने बिल का भुगतान करने से मना किया तब मैने उसके घर का कनेक्शन नियमानुसार काट दिया था और सर्विस लाइन का तार लपेट रहा था इसी बीच रामजी झाडे का लडका रमेश झाडे आया और शासकीय कार्य मे रुकावट पैदा करते हुऐ मुझे गंदी गंदी गालिया देते हुऐ उसके घर के सामने बोला तूने मेरे घर का बिजली कनेक्श क्यो काटा आज तुझे जान से खत्म कर दुगाँ ऐसा कहकर मुझे हाथ घूसो से मारपीट किया जो मुझे मारपीट से बाये तरफ पसली मे एवं बाये कंधे पर मुंदी चोट लगकर दर्द हो रहा है धटना मेरे साथी लाइनमेन किशोरी नागले, नंदकिशोर महाघुले ,महेन्द्र खाकरे ने देखा व सुना व बीच बचाव किया है
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें