Pages

मंगलवार, 30 जनवरी 2018

कलेक्टर द्वारा रोक के बावजूद भी हो रही थी बोरिंग, पुलिस ने वाहन जप्त किया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|चोपना, शांतिपुर 


देवीराम यादव थाना चोपना की जानकारी अनुसार जरिये मोबाईल के सूचना प्राप्त हुई की ग्राम शान्तिपुर मे संजीत बाला के प्लाट मे अवैध रुप से नलकूप का उत्खनन किया जा रहा है । कि सूचना पर ग्राम शान्तिपुर पहुचा जहा पर संजीत बाला का प्लाट मे बोरिंग मशीन से अवैध रुप से नलकूप उत्खनन वाहन चालक एस.बालाकष्णन तथा कार्तिक द्वारा किया जा रहा था जो श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला बैतूल के आदेश दिनांक 27.11.17 के नियम का उलघन करना पाया गया । अवैध उत्खनन को रुकवाया गया तथा वाहन क्र. KA 01/MK1156 तथा ट्रक क्र. KA01/MK1157 के चालक बालाकष्णन पिता आर.सुब्रामण्यम उम्र 33 वर्ष कार्तिक पिता नटराज उम्र 25 साल दोनो नि. वलाईमा देवी थाना आतूर जिला आतूर तमिलनाडू के द्वारा कलेक्टर महोदय के आदेश का उल्लघन करना पाया जाने से समक्ष गवाहन मधु यादव एवं धीरज यादव दोनो नि.सीताफल के समक्ष जप्त कर थाना लाया आरोपी गणो द्वारा अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाया जाने से आरोपियो को धारा 41(क) द.प्र.स.का नोटिस तामील कराया गया । जप्त सुदा वाहनो को थाना प्रांगण मे सुरक्षित खडा कराया गया । आरोपियो के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

                      www.graminmedia.com


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें