ग्रामीण मीडिया सेण्टर|दुनावा
![]() |
डेमो पिक्चर |
प्राप्त जानकारी अनुसार घायल ने बताया की मै धनराज पिता महादेव सिह रघुवंशी नि.सोनेगांव अपनी मो.सा.क्र. MP48ME3217 से अपने गांव सोनेगांव से दुनावा आ रहा था कि सोंडिया के पास, सामने से मो.सा. MP48BA 3079 के चालक तेजी व लापरवाही से चलाकर लाया और मुझे सामने से ठोस मार दी मेरे चेहरे पर दोनो हाथ ,दोनो पैरो मे गंभीर चोट लगी । मुझे तुरंत मुलताई अस्पताल मेरे साथी विजय खपरिये एवं कुवेरसिह लेकर गये वहा थोडा इलाज के बाद मुझे गंभीर चोट होने से उसी समय नागपुर चाणक्य अस्पताल लेकर गये | बाद मे पता चला कि मो.सा. MP48BA 3079 मेरे गांव का विजयसिह चला रहा था उसके पीछे तरोडा के संजय एवं मनोज बैठे थे ।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें