ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल
फालोअप
साईंखेड़ा थाना क्षेत्र की युवती के
साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों को
पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट ने दोनों आरोपी बलिराम धुर्वे और
राजेश काकोड़िया को जेल भेज दिया।
रविवार रात गैंगरेप की शिकार युवती ने
अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या
कर ली थी। सुसाइड नोट के आधार पर
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार
किया था। आरोपी राजेश काकोड़िया
ने बताया घटना के दो दिन पहले
मोबाइल में इंटरनेट पर फिल्म देखी थी।
जिसके कारण हमने यह कदम उठा
लिया। थाना प्रभारी केआर सिलाले ने
आरोपियों को जेल भेज दिया है। मामले
की जांच की जा रही है।
www.graminmedia.com