Pages

शनिवार, 6 जनवरी 2018

पटवारी से मारपीट का संघ ने किया विरोध, दल बनाकर कराया जाए सीमांकन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल  

 www.graminmedia.com

 आमला तहसील के छिपन्या पिपरिया गांव में सीमांकन के दौरान तीन जनवरी को पटवारी दिनेश मर्सकोले तथा आरआई के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में शुक्रवार को जिला पटवारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पवार ने बताया मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी है। तहसीलों में सीमांकन मशीनों की संख्या कम है। इन मशीनों की संख्या भी बढ़ाई जाए। उन्होंने बताया पटवारी संघ ने सीमांकन के लिए सीमांकन दल का गठन करने की भी मांग रखी। इससे पहले संघ की बैठक कर्मचारी भवन में हुई, जिसमें पटवारी के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा की।