Pages

मंगलवार, 9 जनवरी 2018

ट्रेन से गिरा युवक, रेलवे प्रशासन बेखबर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|अामला 

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर लगभग 1 बजे एक युवक उतरने की जल्दबाजी में ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसके नाक मुंह हाथ में गंभीर चोट आई। यह पूरा मामला रेल परिसर में होने के बावजूद आरपीएफ, जीआरपीएफ सहित रेलवे के अन्य जवाब दें अधिकारियों को इस की भनक नहीं लगी। प्रत्यदर्शी रेलवे कैंटीन कर्मचारी ने बताया कि आज दोपहर एक युवक ट्रेन से गिर गया था और उसके मुंह और नाक से खून बह रहा था, ट्रेन से गिरे युवक नवीन पिता नारायण बताया कि ट्रेन से कैसे गिरा मुझे कुछ याद नहीं। नागपुर से मुलताई के लिए निकला था, लेकिन आमला कैसे पहुंचा और कैसे ट्रेन से गिरा मुझे कुछ याद नहीं। जब मुझे होश आया तो मुंह और नाक से खून को देख कर मैं घबरा गया और कैंटीन के रास्ते सीधे बाहर निकला। आटो वाले से कहा मुझे डॉक्टर के यहां ले चलो, ऑटो वालों ने दो प्राइवेट डॉक्टरों के यहां मुझे ले गया, लेकिन दोनों ही डॉक्टर ने मना करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला लाया गया। जहां मुझे कंपाउंडर द्वारा पट्टी कर दो इंजेक्शन लगा दिए गए और मुझे बैतूल जाने की सलाह दी। जीआरपी एवं आरपीएफ से जब इस संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने इसकी जानकारी से इंकार कर दिया। वहीं स्टेशन प्रबंधक ने भी ऐसी कोई घटना होने की जानकारी से इंकार कर दिया। www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें