ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
कल होगी ताप्ती मंदिर ट्रस्ट की प्रथम बैठक
मुलताई| ताप्ती मंदिर के सरकारी ट्रस्ट बनने के बाद 30 जनवरी को ट्रस्ट की प्रथम बैठक होगी। बैठक दोपहर 3 बजे सेतहसील कार्यालय के सभाकक्ष में होगी। ताप्ती मंदिर के व्यवस्थापन के लिए एसडीएम ने 30 नवंबर को सरकारी ट्रस्ट गठित किया था। तहसीलदार को ट्रस्ट का मुख्य प्रबंध ट्रस्टी बनाया। मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ने बताया प्रथम बैठक में बैंक खाता खोलने, दानपेटी की व्यवस्था करने, मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले व्यवसायिक गतिविधियों को व्यवस्थित कर करारोपण करने, मंदिर की परिसंपत्ति को सूचीबद्ध करने, मंदिर की भूमि का सीमांकन करने, ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले प्रभारियों और कर्मचारियों के लिए मानदेय तय करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। ट्रस्ट के सदस्यों के साथ आम नागरिक भी बैठक में उपस्थित होकर सुझाव दे सकते हैं। www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें