Pages

बुधवार, 17 जनवरी 2018

बिजली के पोल से टकराया डंफर, लगी आग डंफर जलकर हुआ खाक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|



भैसदेही ।। दिलीप घोरे ।।


मुख्यालय से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर भैसदेही-गुदगांव मार्ग पर डंफर के बिजली पोल से टकराने से डंपर में आग लग गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लगभग 10बजकर15मिनिट पर भैसदेही की ओर से गुदगांव की ओर जा रहे डंपर क्रमांक MH40 N 5821 बिजली के पोल से टकरा गया । जिससे बिजली का पोल और तार टूटकर डंपर पर गिर गए और डंपर में आग लग गई । सूचना मिलते ही डायल 100 और नगर परिषद की फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आप पर काबू पाया । आग इतनी भयानक लगी कि डंपर के टायर भी आग की चपेट में आ गए सूचना मिलते ही विद्युत कर्मी भी मौके पर पहुंचे और बिजली आपूर्ति भी बंद कराई गई । खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई थी लोगों के अनुसार ड्राइवर के नशे मे और डंपर को तेज व लापरवाही से चलाने के कारण हादसा हुआ और डंपर के बिजली पोल से टकराते ही ड्राइवर ट्रक से नीचे कूदकर भाग गया ।
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें