ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
www.graminmedia.com
प्रभातपट्टन निवासी विवेक पिता गुलबराओ बारस्कर ने बताया की
मै ग्राम प्रभात पट्टन रहता हूँ , कालेज की पढाई कर रहा हूँ । दोपहर करीब 03.00 बजे की बात है मै अपनी मोटर सायकल टीव्हीएस स्टार सिटी ब्लैक कलर की क्र.एमपी 48 एमए 0262 इंजन नं. AF5F61481963 चेचिस नं. MD625KF5561F43142 को लेकर बाजार करने बाजार चौक पट्टन गया था वहाँ मैने अपनी मोटर सायकल को खडा कर मोटर सायकल को लाँक कर दिया था और बाजार करने चला गया था करीब 20 मिनट बाद सामान खरीद कर वापस आया तो मेरी मोटर सायकल जहाँ खडी की थी वहाँ नही थी आसपास तलाश किया लोगो से पूछा । मोटर सायकल का कोई पता नही चला । मोबाईल लगाकर अपने दोस्तो से पता किया अभी तक तलाश करते रहा लेकिन मोटर सायकल का कोई पता नही चला कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर सायकल को बाजार चौक से चोरी कर ले गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें