Pages

गुरुवार, 4 जनवरी 2018

चक्कर आने से किसान कुएं में गिरा, भर्ती

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल


कोतवाली थाने कुप्पा गांव में खेत में सिंचाई करने के दौरान किसान चक्कर आने से कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने उसे कुएं से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार अजीत परते 23 वर्ष खेत में सिंचाई करने गया था। सिंचाई के दौरान इंजन बंद हो गया। जिसे देखने वह कुएं के पास गया। इसी दौरान उसे चक्कर आ गया। जिससे वह कुएं में गिर गया।

www.graminmedia.com