Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 20 जनवरी 2018

ग्राम पंचायत कामथ में लाखो रुपयों का पानी चोरी का भांडा फोड़

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com
 मुलताई तहसील मुख्यालय से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत कामथ में विगत 10 सालो से लाखो रुपयों का पंचायत के पानी चोरी का मामला  ग्रामीण मीडिया ने बारीकी से जांच कर भंडाफोड़ किया।      मुलताई के एसडीएम राजेश शाह ने करीब दो घंटे तक जांच में प्रथम द्रष्ट्रा पानी की चोरी और पंचायत के समक्ष एक और पंचायत व्यवस्था पाई। ग्राम पंचायत के आम नागरिक पानी की बून्द बून्द को तरस रहे है।  वही दुसरी और पंचातय के 24  घंटे पानी सप्लाई वाले बोरो से पानी माफिया खेतो में सिचाई , प्रति टेंकर 400  रू  बिक्री , अपने सूखे कुओ में जलसंग्रहण कर।  12 - 12 हजार   लीटर के प्राइवेट टेंकरो में जल सप्लाई कर  रहे है।  यहां तक की पंचायत क्षेत्र में पूरी  की पूरी पेयजल के घर घर जो नल है उसका भी पूरा काम पंचायत से खुद के हाथ में लेकर प्रति कनेक्शन 3 हजार और 100  रु प्रति माह की वसूली भी ये ही लोग कर रहे है। गौर तलब हो की इस पंचायत में पानी की कोई संवैधानिक समिति नहीं है.
   ग्राम पंचायत के दो बोर नागपुर रोड से छिंदवाड़ा मार्ग के किनारे है। जिनमे 24 घंटे की लाइट व्यवस्था की गई है।  इस लाइट व्यवस्था के लिए मुलताई नगर की 24 घंटे की लाइट छिंदवाड़ा मार्ग से लेकर 1 किलोमीटर की लकड़ी के खम्बो पर टांग कर ले गए है। यहां से भूमिगत पाइप लाइन डालकर।  खेतो में, ईट के भट्टों पर , एक किलोमीटर दूरी पर एक सूखे कुए पर जो यहां से एक किलोमीटर की दूरी पर है जाता है।  वहा से एक व्यक्ति निजी टेंकरो को पानी देता है। ये पूरी की पूरी राशि पंचायत के खाते में नहीं जाती है।  एक अंदाज से लगभग १० सालो कम 50 लाख की राशि का पानी ये लोग बेच चुके है। पंचायत के समकक्ष ये पूरी व्यवस्था है।  
  पंचायत की परिसम्पत्ती रजिस्टर में 102 कनेक्शन, बोर का विधुत बिल.आय और व्यय का कोई हिसाब किताब नहीं है। ऐसा नहीं की किसी को कोई जानकारी नहीं है। पूरी की पूरी मिलीभगत है। गौर तलब हो की मुलताई से ज्यादा टेंकर और पानी सप्लाई करने वाले इस ग्राम पंचायत के है। पानी की अव्यवस्था है। पानी चोरी का प्रकरण दर्ज होना चाहिए और सरकारी खजाने में धन वापसी। पूरी जांच हो तो कई रसीद कड़े, भवन अनुमति की करोडो की राशि गायब है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें