Pages

गुरुवार, 4 जनवरी 2018

मैं जिंदा हूं, मृत दर्शाकर राजस्व रिकार्ड में जमीन कर दी अनजान लोगों के नाम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


मैं अजाबराव माली हूं, आपके सामने जीवित खड़ा हूं। इसके बाद भी राजस्व रिकार्ड में मुझे मृत दर्शाकर मेरे स्वामित्व की जमीन को अनजान लोगों के नाम से दर्ज कर दी है। मेरी जमीन पर जिन लोगों के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज हुए हैं, उन्हें मैं जानता तक नहीं। अब आप ही मेरी समस्या का समाधान करो। यह बात गुरुसाहब वार्ड निवासी किसान अजाबराव माली ने एसडीएम राजेश शाह से शिकायत करते हुए कही। अजाबराव माली ने बताया राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों ने मेरे जीवित रहने के बाद भी मुझे मृत घोषित कर दिया। अजाबराव ने बताया मुलताई पटवारी हल्का नंबर 26 में उसकी खानदानी जमीन 0.383 हेक्टेयर है। वह इस जमीन पर कृषि कार्य करता है। बैंक से ऋण लेने के लिए लोकसेवा केंद्र में जमीन के खसरा-बंदी, नक्शे की नकल निकाली। नकल निकालने पर पता चला उसके स्वामित्व की भूमि पर 22 जून 2012 को तहसीलदार मुलताई ने संशोधित पंजी में उसे फौत बताकर वारसान बतौर पांच लोगों के नाम दर्ज कर दिए हैं। मेरे नाम के स्थान पर मीना बेवा जयंत, तनु, योगेश, आशा का नाम दर्ज हो गया। जिन लोगों के नाम दर्ज हुए हैं, वह उन्हें जानता भी नहीं है। अजाबराव ने इस समस्या से कृषक फ्डरें्स क्लब के राजेंद्र भार्गव को अवगत कराया। 
www.graminmedia.com