ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
बोरदेही मार्ग पर ग्राम करपा जोड़ के पास हुआ हादसा
मूलताई
बोरदेही मार्ग पर ग्राम करपा जोड़ के पास पिकअप ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना मे बाइक सवार महिला और रिश्तेदार बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। छिंदवाड़ा जिले के ग्राम गोरली खापा निवासी संतोष कास्लेकर 45 वर्ष महाराष्ट्र के नागपुर निवासी रिश्तेदार फुलवन्ती पति शिवपाल बुवाडे 50 वर्ष बाइक से चोटी के कार्यक्रम मे शामिल होने ग्राम खतेदाकला जा रहे थे। ग्राम करपा जोड के पास बोरदेही की ओर से आ रही पिकअप के चालक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर मे बाइक सवार संतोष और फुलवन्ती के सिर मे चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुची थी।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें