Pages

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

तीन लाख रुपए मिलने के लालच में आईटीआई के छात्र ने गंवाए 12 हजार रुपए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

मोबाइल पर लॉटरी खुलने का लालच देकर एटीएम नंबर पूछकर आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसके बाद लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। जिससे आए दिन इस प्रकार घटनाएं हो रहीं हैं। हाल ही में आईटीआई का छात्र ठगी का शिकार हो गया। छात्र विजय ने बताया सोमवार को उसके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा निजी मोबाइल कंपनी का 3 लाख रुपए का ऑफर उसके नाम से आया है। इनाम के तीन लाख पाने के लिए दिए जा रहे बैंक खाते में 12,600 रुपए जमा कर पंजीयन कराना होगा। विजय ने मोबाइल पर अज्ञात द्वारा दिए गए बैंक खाते में राशि जमा कर दी। राशि जमा करने के बाद उसे दोबारा कॉल आया। इस बार कॉल करने वाले ने कहा दिए हुए बैंक खाते में 24,400 रुपए जमा करने के बाद इनाम की राशि उसके खाते में जमा कर दी जाएगी। दोबारा राशि की डिमांड होने पर विजय को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। विजय ने इसकी शिकायत थाने में करते हुए कार्रवाई की मांग की। 

www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें