ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
किसान ने पोस्टमास्टर पर लगाया 50 हजार हड़पने का आरोप
|
एसडीओपी से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
|
www.graminmedia.com
लेंदागोंदी के किसान ने चिखलीकलां में स्थित डाकघर शाखा के पोस्ट मास्टर पर 50 हजार रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। इस संबंध में किसान ने एसडीओपी अनिल शुक्ला को शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। किसान गणपति मानमोड़े ने बताया 26 अक्टूबर 2015 को चिखलीकलां के पोस्ट मास्टर मुन्नालाल विश्वकर्मा को 50 हजार रुपए एफडी करने के लिए दिए थे। मुन्नालाल ने 50 हजार रुपए लेकर डाकघर बचत बैंक की दो रसीद दी थी। दोनों रसीदों पर पोस्टमास्टर ने न तो हस्ताक्षर किए और न ही सील लगाई थी। मुन्नालाल से हस्ताक्षर और सील लगी रसीद मांगी तो उसने टालमटोल कर दिया। इसके बाद उसने पोस्ट ऑफिस जाकर एफडी की जानकारी ली तो कोई जानकारी नहीं मिली। पोस्टमास्टर मुन्नालाल से संपर्क किया तो उसका कहना है अभी ड्यूटी पर नहीं हूं। ड्यूटी पर आने के बाद राशि वापस की जाएगी। गणपति ने बताया मुन्नालाल द्वारा पोस्ट ऑफिस के अन्य खातेदारों की राशि में भी हेराफेरी की है। खातेदारों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गणपति ने जांच कर एफडी के लिए दी गई राशि वापस दिलाने की मांग की। इस संबंध में मुन्नालाल से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। एसडीओपी ने शिकायत की जांच करने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें