ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
खेड़ली बाजार मार्ग पर चंदोराखुर्द के पास सवारी लेकर जा रहे ऑटो ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ऑटो भी पलट गया। घटना में ऑटो में सवार पांच लोग और बाइक सवार मां-बेटे घायल हो गए। घटना के बाद ऑटो ड्राइवर ऑटो लेकर भाग गया। खजरी डेहरी निवासी बलिराम साहू (27) अपनी मां चंद्री बाई (54) को लेकर बाइक से मुलताई आ रहा था। चंदोराखुर्द के पास सामने से सवारी लेकर आ रहे ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो भी पलट गया। घटना में बाइक सवार बलिराम साहू, चंद्री बाई सहित ऑटो में सवार चौथिया निवासी भाऊराव पाठेकर, पवन पाठेकर, प्रमिला पाठेकर, नामदेव और नवनीत घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस के डॉ. कृष्णा धोटे ने सभी प्राथमिक उपचार कर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बलिराम साहू और चंद्री बाई को सिर और पैर में चोट आई हैं। पवन पाठेकर ने बताया वह ऑटो में सवार होकर अपने परिवार के साथ ग्राम करपा जा रहे थे। घटना के बाद ऑटो ड्राइवर ऑटो लेकर भाग गया।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें