ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
| www.graminmedia.com
छिंदवाड़ा हाईवे पर जीप ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोग घायल
|
मुलताई| छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम दुनावा के सरकारी अस्पताल के सामने जीप की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद ड्राइवर जीप लेकर फरार हो गया। घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डुडिया ढाना निवासी सोमजी आहके (35) और बुदन सिंह (55) बाइक से दुनावा से वापस अपने गांव जा रहे थे। सरकारी अस्पताल के सामने घाट पिपरिया की ओर से आ रही जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में सोमजी और बुदन सिंह हाईवे पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर एंबुलेंस पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। दोनों घायलों को सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रैफर किया है। |
| www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें