Pages

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

वृद्धा की मौत, परिजनों ने डॉ शुक्ला के निजी अस्पताल में किया हंगामा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  मुलताई
डेमो पिक्चर


नगर के निजी अस्पताल में  उपचार के दौरान जौलखेड़ा निवासी  वृद्धा शारदा त्रिवेदी की मौत हो गई।  शारदा बाई के पुत्र श्याम त्रिवेदी  सहित अन्य परिजनों ने डॉ. शुक्ला पर गलत दवाई और इंजेक्शन देकर  मारने का आरोप लगाते हुए क्लीनिक  के सामने जमकर हंगामा मचाया।  हंगामे की सूचना मिलते ही एसआई  प्रशांत शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ  क्लीनिक पर पहुंचे। इस दौरान जिला  पंचायत सदस्य राजा पंवार, अजय  यादव, चिंटू खन्ना सहित अन्य नगरवासी भी पहुंच गए। पुत्र श्याम  ने बताया उनकी मां शारदा त्रिवेदी  (90) के हाथ में सूजन आ गई  थी। शाम को उपचार के लिए डॉ.  शुक्ला के क्लीनिक पर लाए थे। डॉ.  शुक्ला ने दवाई और इंजेक्शन देने  के बाद बॉटल लगाई। इसके बाद मां  को उल्टी हुई। कुछ देर में मां की  मौत हो गई। उन्होंने डॉ. शुक्ला पर  गलत इलाज करने का आरोप लगाते  हुए कार्रवाई की मांग की है। जिपं  सदस्य राज पंवार ने कहा इस मामले  की जांच बैतूल की टीम से कराई  जाएगी। श्याम त्रिवेदी ने पूरे मामले  की शिकायत पुलिस से करते हुए डॉ.  शुक्ला पर कार्रवाई करने की मांग की  है। इस संबंध में डॉ. प्रवीण शुक्ला ने  बताया वृद्धा का ब्लडप्रेशर लो और  हिमोग्लोबिन बहुत कम था, जिससे  उनकी मौत हुई है। गलत उपचार  करने का सवाल ही नहीं उठता ह www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें