Pages

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

दस साल से अलग रह रहे पति-पत्नी के बीच करवाया समझौता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  


मुलताई। लोक अदालत का हुआ आयोजन।
मुलताई। न्यायलय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश एमएस तोमर, कृष्णदास महार, मधुसुदन जंघेल, शर्मिला बिलवार, बार संघ के अध्यक्ष जीजी घोड़े, नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता रेखा शिवहरे सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा किया गया। एडीजे कृष्णदास महार के न्यायालय में पिछले दस सालों से चल रहे पति-पत्नी के बीच तला के मामले में श्री महार द्वारा सुलह करवाई गई। अधिवक्ता राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि आवेदिका पत्नी द्वारा पति से तलाक के लिए आवेदन लगाया था, दोनों दस सालों से अलग रह रहे थे, सालों से चल रहे इस प्रकरण में न्यायालय ने दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाई। इधर लोक अदालत में नगरपालिका मुलताई द्वारा जलकर एवं सम्पति कर के एवज में 61 उपभोक्ताओं से 115695 रुपये की वसूली की गई। इसी प्रकार विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 70 प्रकरणों में 34500 हजार रुपए की वसूली की गई।

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें