ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई
![]() |
डेमो पिक्चर |
घटना का विवरण देते हुए सोमिनाथ करड़े ने बताया कि मै ग्राम गुरु धानोरा पोस्ट शेंदूरवादा जिला औरंगाबाद (महा.) रहता हूँ । ड्रायवरी का काम करता हूँ । दिनांक 21.2.2018 को मै अपनी आयशर गाडी से और तुर्काबाद खराळी जिला औरगाबाद का शफीक अब्दुल पठान भी अलग आयशर गाडी से औरंगाबाद से सौफासेट डिलवरी करने बैतूल के लिये साथ मे निकले थे, कल दिनांक 22.2.2018 को हमने दोनो गाडी से सौफासेट डिलीवरी करने के बाद नागपूर के लिये निकले थे कि करीबन रात 11.30 बजे हमने अपनी अपनी गाडियां ग्राम भिलाई पेट्रोल पंप के पास अपनी साइड मे खडी कर हाइवे रोड क्रास कर ए वन ढाबा खाना खाने गये थे ,दोनो खाना खाकर वापस अपनी गाडियो के पास आ रहे थे तभी आगे चल रहे शफीक को नागपूर तरफ से आने वाले अज्ञात चार पहिया वाहन चालक द्वारा तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये लाया और साथी चालक शफीक अब्दुल पठान को टक्कर मार दी जिससे वह घसीटते हुये आगे चला गया जिससे उसके पुरे शरीर मे गंभीर चोटे आकर खून निकलने लगा एवं मौके पर ही उसकी म्रत्यु हो गयी । एवन ढाबा मालिक द्वारा डायल 100 को सूचना दी जिसके पहूचने पर मै डायल 100 से शफीक को मुलताई अस्पताल ले आये ।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें