ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल
बैतूल जिले के एक निजी अख़बार राष्ट्रीय जनादेश के प्रेस फोटोग्राफर राजेश पिता लीलाधर मकोड़े ने बैतूल कोतवाली में मामला दर्ज करवाते हुए जानकारी में बताया की मै दुर्गावार्ङ मटन मार्केट बैतूल रहता हूं| मै राष्ट्रीय जनादेश में फोटोग्राफर का काम करता हूं | रात करीबन 8.00 बजे की बात है मै अपनी पत्नि अलका माकोङे के साथ अपने घर के सामने देवका पूजन कर रहा था कि मेरे घर के सामने का रहने वाला रवि अहिरवार एवं उसका लङका बापू अहिरवार आये ओर मुझे व मेरी पत्नि को गंदी गंदी गालिया देकर जान से मारने की धमकी देकर| मुझे हाथ मुंक्के से रवि अहिरवार ने मारपीट किया जिससे मुझे टुङ्ही एवं ओठ गले पर चोट आई| झगङे का गवाह संतोषी बाई पवार गब्बर पवार है | रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
इस घटना के बाद से पत्रकार समूह में आक्रोश है साथ ही मामले पर शीघ्र ही जाँच होने की बात समूह ने की है|
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें