ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई
परमंडल निवासी किसान के खेत के सूखे कुएं में दो दिन पहले अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला था। गुरुवार को शव की शिनाख्त बिहार के ग्राम असाधार निवासी ललनदास के रूप में हुई है। एसआई एआर खान ने बताया कुएं में मिले शव के पास आधार कार्ड मिला था। आधार कार्ड पर ललनदास निवासी समस्तीपुर लिखा हुआ था। इस आधार पर समस्तीपुर (बिहार) पुलिस से संपर्क कर शव मिलने की सूचना दी थी। बिहार पुलिस ने समस्तीपुर से ललनदास के परिजनों को जानकारी दी। गुरुवार को ललनदास का भतीजा प्रवीण दास सहित अन्य परिजनों ने मुलताई पहुंचकर कपड़ों से शव की शिनाख्त ललनदास के रूप में की। मृतक के भतीजे प्रवीणदास ने बताया उसका चाचा ललनदास उसके साथ गोवा में होटल में काम करता था। 2 फरवरी को चाचा ललनदास घर नहीं लौटा तो फोन पर संपर्क किया। चाचा ने बताया वह ट्रेन से वापस गांव समस्तीपुर जा रहा है। इसके बाद गांव में संपर्क किया तो चाचा नहीं पहुंचा। इस स्थिति में आसपास तलाश कर रहे थे। शिनाख्त होने के बाद ललनदास के परिजनों ने शव को दफना दिया। ललनदास की मौत किन परिस्थितियों में हुई, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें