Pages

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

बैतूल RTO कार्यलय में गंदगी का आलम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 
www.graminmedia.com





ग्रामीण मीडिया की टीम ने आज बैतूल  की स्वच्छता का सर्वे किया और निराशा  जनक परिणाम मिले।  जिले का सबसे व्यस्त  और सबसे अधिक राजस्व देने वाला कार्यलय है  RTO विभाग के कार्यलय के अंदर परिसर में और प्रवेश गेट पर याने की सभी स्थानों पर गंदगी ही गन्दगी नजर आती है।  शासन स्तर से जो आम जनता को पेय जल सुविधा है उसके नल पर हरे हरे रंग की काई जमी है।  एक आरओ का छोटा सा प्लांट लगा है उसकी भी हालत खराब है। कार्यलय की एकल खिड़की पर पान के पिक के दाग की पुताई है।  आप आज की फोटो देखे। एक तरफ स्वच्छता मिशन 2018  की टीम सर्वे पर आने वाली है , यहां देख कर लगा की जैसे यहां स्वच्छता का दूर दूर तक कोई वास्ता ही नहीं है।  जिले के जनप्रतिनिधिओ और अधिकारिओ ने इस पर कार्यवाही और सफाई दोनों करना चाहिए ,
इस के सामने बस स्टेण्ड के हाल भी ऐसे ही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें