Pages

बुधवार, 28 मार्च 2018

प्रदेश सरकार सब्जिओ के भावंतर करे, 16 रुपए प्रति किलोग्राम की पत्तागोभी के भाव घट कर 25 पैसे पर आ गए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई क्षेत्र से पत्तागोभी पुरे भारत देश की सब्जी मंडीओ में जाती है।  जहाँ पर पानी 20 रुपए लीटर मेँ बिक रहा है भी पर 25  हजार रुपए प्रति एकड़ की लागत और 4 माह की पशुतुल्य मेहनत के बाद पत्ता गोभी,टमाटर फूल गोभी के बाजार में लेने वाले नहीं है। अधिकांश किसान खेत में खड़ी फसल पर बखर रोटावेटर चला रहे है। 
एक पिकप पत्ता गोभी एक हजार रुपए में बिक्री हो रही है। हालत ये है की गेहू का भूसा 5 रुपए किलोग्राम है और टमाटर,पत्ता गोभी,फूलगोभी 25 पैसे।  भूसे का अभाव जो किसानो को दूध उत्पादन की लिए आवश्यक है। यही हालत दूध के भाब की है खल्ली 21 रुपए और दूध संघ में दूध 23 रुपए दूध में भाव अंतर दे सरकार। 
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें