Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 13 मार्च 2018

मुलताई विधायक के विधानसभा के प्रश्न एवं उत्तर - पर्यटन एवं ताप्ती गान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

प्रजातंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में ग्रामीण मीडिया की एक नई पहल 
तत्कालीन विधान सभा सत्र में मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा कई प्रश्न जनहित और क्षेत्र विकास के लिए पूछे उसमे से कई प्रश्नो के उत्तर माननीय मंत्री जी द्वारा किस प्रकार से तरोड मरोड़ करके अस्पष्ट तोर पर दिए जाते है। हमारा निवेदन है की, इस विषय में सरकार और माननीय प्रश्न कर्त्ता विधायक ने आगे कार्यवाही करना चाहिए। साथ ही प्रश्नों को गलत होने की हालत में विधान सभा जांच,अपीली समिति ध्यान आकर्षण में लाना चाहिय।  इससे प्रकार से सत्र की अपचारिकता भी पूरी हो जाती है। एक निराशा और अधूरा जवाब आ जाता है। परिशिष्ट को जनता दर्शन हेतु विधायक जी ने अपने कार्यलय में अवलोक हेतु रखे या क्षेत्र के भर्मण में साथ में कोई भी आम जनता देख से और सरकार की कार्यप्रणाली को समझ सके। 

ग्रामीण मीडिया पूछे गए प्रश्नो और दिए गए उत्तर को आपके लिए उपलब्ध करा रही है। 
53 (क्र.2883) जवाब संस्कृति  राजमंत्री सुरेंद्र पटवा का  ताप्ती गान से संबधित में एक साइड पर है आज भी बाकी साइड पर नहीं है मंत्री जी अवलोकन करे।  
139 (क्र.3555) मुलताई वि.स. पर्यटन से संबधित जबाब कोई पर्यटन नीति नहीं है। 

विस्तृत प्रश्न और उत्तर
53. ( क्र. 2883 ) श्री चन्‍द्रशेखर देशमुख : क्या राज्‍यमंत्री, संस्कृति महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या कारण है कि म.प्र. गान में ताप्‍ती एवं अन्‍य शब्‍दों जोड़ने के बाद आये नये म.प्र. गान को शासन की सभी वेबसाईट्स पर अपडेट नहीं किया गया? (ख) बिन्‍दु (क) के अनुसार इसे कब तक अपडेट कर दिया जायेगा? (ग) इस तरफ ध्‍यान न देने वाले अधिकारियों पर शासन क्‍या कार्यवाही करेगा?


राज्‍यमंत्री, संस्कृति ( श्री सुरेन्द्र पटवा ) : (क) अद्यतन मध्‍यप्रदेश गान को संचालनालय की वेबसाइट www.culturemp.in पर अपडेट किया गया है. (ख) एवं(ग) प्रश्‍नांश 'क' के तारतम्‍य में प्रश्‍न ही उपस्थित नहीं होता।

दूसरा प्रश्न



मुलताई वि.स. क्षेत्र में पर्यटन की जानकारी

[पर्यटन]

139. ( क्र. 3555 ) श्री चन्‍द्रशेखर देशमुख : क्या राज्‍यमंत्री, संस्कृति महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि(क) मुलताई वि.स. क्षेत्र में किन-किन स्‍थानों को पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन स्‍थल घोषित किया जा चुका है? सूची दें। यदि घोषित नहीं किया गया है? तो किन-किन स्‍थानों को चिन्हित एवं प्रस्‍तावित किया गया है? सूची दें। (ख) बिन्‍दु (क) के अनुसार प्रस्‍तावित इन स्‍थानों को विभाग द्वारा पर्यटन स्‍थल कब तक घोषित किया जायेगा? दिनांक से स्‍पष्‍ट करें। इस संबंध में विभाग द्वारा दिये गये समस्‍त पत्राचारों की छायाप्रतियां दें? (ग) बिन्‍दु (ख) के अनुसार प्रस्‍तावित स्‍थानों को पर्यटन स्‍थल घोषित करने में देरी के लिये कौन-कौन से अधिकारी दोषी हैं? उनके विरूद्ध कब तक क्‍या कार्यवाही की जायेगी?


राज्‍यमंत्री, संस्कृति ( श्री सुरेन्द्र पटवा ) : (क) विभाग में किसी भी स्‍थल विशेष को पर्यटन स्‍थल घोषित किए जाने की कोई नीति नहीं है। शेष का प्रश्‍न ही उपस्थित नहीं होता है।(ख) एवं                 (ग) उत्‍तरांश ''क'' के परिप्रेक्ष्‍य में प्रश्‍न ही उपस्थित नहीं होता

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें