Pages

शनिवार, 17 मार्च 2018

मुलताई सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हैं उनपर तत्काल कार्रवाई करने की मांग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


विवेकानंद वार्ड निवासी साइकिल स्टोर संचालक जितेश साहू के आत्महत्या के प्रकरण की विश्वहिंदू परिषद, बजरंग दल और साहू समाज ने उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए रैली निकाली। विहिप और बजरंग दल के सदस्यों ने व्यापारी जितेश साहू द्वारा लिखे सुसाइड नोट में उल्लिखित नाम के युवकों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला को ज्ञापन दिया। 
कार्यकर्ता पूनम साहू, महेंद्र साहू, गगन साहू, उपेंद्र पाठक, नितिन जैन, मोहन ढोमने सहित अन्य सदस्यों ने अपराधियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए फव्वारा चौक से रैली निकाली। कार्यकर्ता प्रमुख मार्गों से नारेबाजी करते हुए एसडीओपी कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कहा 27 फरवरी को जितेश साहू ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। जितेश साहू के कमरे से सुसाइड नोट मिले हैं। सुसाइड नोट में मानसिक प्रताड़ना देने वाले फारूख, प्रेम और वाजिद का नाम सामने आया है। मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए। एसडीओपी ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 
विहिप और बजरंग दल उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए।

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें