Pages

सोमवार, 12 मार्च 2018

मुलताई रेल्वे स्टेशन का नव निर्मित प्रवेश द्वार धराशाही

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई




मुलताई में सवा माह पूर्व रेल्वे स्टेशन पर रेल्वे के प्रमुख अधिकारी G.M. के निरीक्षण के पूर्व, रात और दिन  एक करके स्टेशन परिसर पर बहुत अधिक निर्माण किया गया।  देखते देखते इस का रूप रंग बदलगा।  इसी काम में एक भव्य गेट लगाया। जिसमे मुलताई रेलवे स्टेशन लिखा गया. आज दोपहर 3 बजे अचानक ये गेट ताश के पत्तो की भाँती बिना हवा के झोके के गिर गया।  भगवान् की दया कहे की किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई।  अगर ये गेट कोई ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी या नगर पालिका बनाती और ये हादसा होता तो ये आम घटना सोच करके किसी को इतना दुःख या अचरज नहीं होता।  भारतीय रेल के इन इंजीनियरो के मार्ग दर्शन में ऐसा हुआ है।  ये उच्चस्तरीय जांच का विषय है। निर्माण में अगर ये हाल इनके है तो आम आदमी का जीवन खरते में है। 


पूर्व में निर्माण के दौरान गेट

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें