ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बोरदेही
बोरदेही थाना क्षेत्र के एक गांव
में घर में अकेली महिला के साथ
डगारिया निवासी युवक ने दुष्कर्म
किया। 35 वर्षीय महिला ने पुलिस
को बताया वह घर पर अकेली थी।
इस दौरान डगारिया निवासी चिंधू
गारपगारी उसके घर में घुस गया।
चिंधू ने उसे धमकी देकर दुष्कर्म
किया। घटना की जानकारी किसी
को देने पर जाने से मारने की धमकी
दी। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने
चिंधू के खिलाफ दुष्कर्म करने,
जान से मारने की धमकी देने सहित
एससी, एसटी एक्ट के तहत केस
दर्ज किया।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें