Pages

गुरुवार, 29 मार्च 2018

शार्ट सर्किट से खलिहान में लगी आग, गेहूं की फसल जली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
बरसात के ओलों के बाद गर्मी में शार्ट सार्किट की आग का कहर  

चिचंडा में खेत में लगी आग को बुझाती हुई फायर ब्रिगेड। 

रिधोरा गांव की घटना, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग  
क्षेत्र में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। आग से किसानों की गेहूं की फसल और कृषि उपकरण जलकर खाक हो रहे हैं। शार्ट सर्किट और किसानों की लापरवाही से आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुईं। रिधोरा में शार्ट सर्किट से किसान गुलाबराव मानमोड़े के खलिहान में रखी गेहूं की फसल जल गई। गुलाबराव मानमोड़े के खेत के ऊपर से निकलने वाले तारों के आपस में टकराने से चिंगारी निकली जो खलिहान में रखी गेहूं की फसल पर गिरी। जिससे आग लग गई। खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। आग को फैलता देख किसानों ने नपा की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। आग से खलिहान में रखी एक एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई। प्रभातपट्टन रोड पर स्थित किसान अनूप भार्गव के खेत में आग से कृषि उपकरण, लकड़ियां सहित मवेशियों का चारा जल गया। ग्राम चिचंडा में नरवाई जलाने के लिए लगाई आग से किसान चिन्ध्या बुआडे के खेत में रखा मवेशियों का चारा जल गया। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई। समय रहते फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो आग की चपेट में मकान भी आ जाते। 

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें