Pages

सोमवार, 5 मार्च 2018

आग से मकान, कृषि उपकरण खाक, दो मवेशियों की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 
नांदकुड़ी गांव की घटना गेहूं और चने की फसल भी जली



प्रभातपट्टन ब्लॉक के नांदकुड़ी में शनिवार रात एक किसान के खेत स्थित मकान में आग लग गई। आग से मकान सहित उसमें रखे कृषि उपकरण और छह मवेशी झुलस गए। जिसमें से दो की मौत हो गई। मकान में रखी गेहूं और चने की फसल भी आग की भेंट चढ़ गई। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझ पाई। नगर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। रामकिशन खाकरे ने बताया रात में खेत के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था। गेहूं, चना और कृषि उपकरण जल गए। फायर ब्रिगेड पहुंचती उसके पहले मकान पूरी तरह से जल गया था। आग से तीन लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। छिंदी में खेत में लगी आग ब्लॉक के छिंदी में किसान जयराम रघुवंशी के खेत स्थित खलिहान में आग लग गई। आग तेजी से खेत में लगी गेहूं की फसल तक पहुंच गई थी। ग्रामीणों की मदद से आग फैलने से रोकी। सूचना पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। जयराम ने बताया फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती तो खेत में खड़ी गेहूं की फसल खाक हो जाती। 
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें