ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई
डेमो पिक्चर |
बंडूजी पिता कृष्णराव ठाकरे ने जानकारी में बताया की मै सोनोली रोड राजीव गांधी वार्ड मुलताई रहता हूँ बकरी चराता हूँ । 10.00 बजे दिन मे घर से अपनी 14 बकरा बकरी लेकर चराने गया था शाम करीबन 06.00 बजे खेत से बकरा बकरीयो को घर के लेकर आ रहा था कि हाईवे सोनोली रोड बकरा बकरीयो के साथ रोड पार कर रहा था कि बैतूल तरफ से एक मोटर सायकल क्र.एमपी 48 एमजे 0166
(रूपलाल पाटिल निवासी पाथाखेड़ा ) डिस्कवर पर दो व्यक्ति जिसे तेजी से चलाकर लाया और मेरी बकरीयो को टक्कर मार दि मार जिससे 4 बकरा बकरी चोट लगने से मौके पर ही मर गयी एवं 3 बकरा बकरी चोट आयी है मोटर सायकल वाले से नाम पूछा तो उसने अपना सुभाष नि.आमला का बताया । शेष बकरा बकरीयो को घर ले गया । घटना भददू देशमुख एवं अनिल सोनी ने देखी है । ।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें