ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
www.graminmedia.com
जिले के आधा दर्जन थानों में पुलिस अधीक्षक ने फेरबदल करते हुए तीन टीआई की पदस्थापना समेत प्रभारियों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। सबसे चौंकाने वाला बदलाव गंज थाने में किया गया है। यहां पदस्थ टीआई संतोष पंद्रे को हटाकर शाहपुर की कमान सौंपी गई लेकिन गंज थाने में किसी टीआई की पदस्थापना न करते हुए कोतवाली टीआई को प्रभार दे दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को जिले में स्थानांतरित होकर आए निरीक्षक रामस्नेही चौहान को मुलताई टीआई और निरीक्षक सिद्घार्थ प्रियदर्शन को आठनेर टीआई बनाया गया है। इसके अलावा झल्लार थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जीएस राजपूत को पाथाखे$डा चौकी प्रभारी, चोपना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नेपालसिंह को झल्लार थाना प्रभारी, पाथाखे$डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन पाल को रानीपुर थाने की कमान सौंपने के साथ ही उपनिरीक्षक हिमलेन्द्र पटेल को चोपना थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है। एसपी ने रक्षित केन्द्र में पदस्थ आरक्षक मनोज पाल को मोहदा थाने में पदस्थ करने का आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि शाहपुर, आठनेर और मुलताई टीआई के स्थानांतरण पूर्व में ही हो चुके थे लेकिन उन्हें रिलीव नहीं किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें