Pages

शुक्रवार, 23 मार्च 2018

बैतूल जिले में (चिचोली) ग्रामीण इलाको में आयकर विभाग सक्रीय

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

पांच प्रतिष्ठानों पर बुधवार को हुआ था सर्वे, फर्मों को जारी होंगे नोटिस इनकम टैक्स के सर्वे के बाद टीम ने सरेंडर के लिए निकाली 2. 62 करोड़ रुपए की राशि 
इनकम टैक्स ने बुधवार को जिले के पांच प्रतिष्ठानों पर सर्वे किया था। इस सर्वे में अलग-अलग प्रतिष्ठानों से अलग-अलग राशि सरेंडर करवाने के लिए निकाली गई है। इनकम टैक्स की यह सरेंडर राशि अब इन प्रतिष्ठानों के संचालकों को जमा करनी होगी। इसके लिए इनकम टैक्स ने जारी करने के लिए नोटिस बनाने शुरू कर दिए हैं। 

चिचोली के गल्ला कारोबारी मालवीय ट्रेडर्स से 1 करोड़ 20 लाख रुपए, सदर के शारदा मेडीकल स्टोर के रामप्रसाद बारपेटे से 46 लाख, राजकमल स्टोर्स गंज से 20 लाख रुपए की राशि। शिवशक्ति स्टील एंड वैभव एसोसिएट से 64 लाख रुपए की राशि सरेंडर करवाने के लिए निकाली गई है। अन्य संस्थानों से भी इनकम टैक्स की राशि निकालकर सरेंडर करवाई गई है। इस तरह सभी प्रतिष्ठानों से कुल 2 करोड़, 62 लाख, 54 हजार रुपए की राशि सरेंडर करवाई है। जिला इनकम टैक्स ऑफिसर एलएच टांडेकर ने बताया सभी प्रतिष्ठानों से इनकम टैक्स की 2 करोड़, 62 लाख, 54 हजार रुपए की राशि सरेंडर करने के लिए निकाली है। यह राशि जमा करवाने के लिए सभी प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए जाएंगे। 

| www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें